हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन पर इन 7 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर
प्रकाशित: सितंबर 27, 2024 06:44 pm । भानु । हुंडई क्रेटा
- 7.8K Views
- Write a कमेंट
हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है जिसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में ऑल ब्लैक ट्रीटमेंट देकर बदलाव किए गए हैं। ये काफी कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है मगर इसमें सबसे बड़ा बदलाव ब्लैक एलिमेंट्स के तौर पर है जिससे इसे एक दमदार लुक मिला है। ये मिड वेरिएंट एस(ओ) और टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) वेरिएंट्स पर बेस्ड है और इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन की चॉइस दी गई है। यदि आप क्रेटा का ये स्पेशल एडिशन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आगे इसकी फोटो गैलरी पर डालिए एक नजर:
एक्सटीरियर
क्रेटा नाइट एडिशन में ब्लैक कलर की ग्रिल और ब्लैक फिनिशिंग वाली स्किड प्लेट दी गई है। इसकी ग्रिल के बीच में लगे हुंडई के लोगो को मैट ब्लैक फिनिशिंग दी गई है।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो क्रेटा नाइट एडिशन में 17 इंच के ब्लैक कलर के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिसके साथ रेड ब्रेक कैलिपर्स दिए गए हैं जिससे इसे एक स्पोर्टी लुक मिल रहा है। इसकी रूफ रेल्स को भी ब्लैक फिनिशिंग दी गई है।
बैक पोर्शन की बात करें तो यहां भी इसे यही ट्रीटमेंट दिया गया है। साथ ही यहां ब्लैक फिनिशिंग वाली स्किड प्लेट और रूफ स्पॉयलर, मैट ब्लैक फिनिशिंग में हुंडई का लोगो और टेलगेट पर 'नाइट एडिशन' की बैजिंग दी गई है।
इंटीरियर की बात करें तो इसके केबिन को भी ऑल ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है जिसमें ब्लैक डैशबोर्ड और डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल पर ब्रास एसेंट्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें मैटल फिनिशिंग वाले पैडल्स दिए गए हैं।
फोटो में नजर आ रहा वेरिएंट इसका मिड वेरिएंट एस (ओ) है जिसमें ड्युअल टोन ब्लैक और ग्रे फैब्रिक अपहोल्स्ट्री दी गई है।
फीचर्स
एस (ओ) नाइट एडिशन में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और एक रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
पावरट्रेन
हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (115 पीएस और 143 एनएम),और 1.5-लीटर डीजल इंजन (116 पीएस और 250 एनएम) की चॉइस दी गई है। दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके पेट्रोल वर्जन में सीवीटी गियरबॉक्स और डीजल वेरिएंट्स में 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है।
हुंडई ने क्रेटा नाइट एडिशन में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया गया है।
कीमत एवं मुकाबला
हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन की कीमत 14.51 लाख रुपये से लेकर 20.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, फोक्सवैगन टाइगन, होंडा एलिवेट, और एमजी एस्टर से है।
यह भी देखें: 2024 हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful