हुंडई ग्रैंड आई10 निओस का नया स्पोर्ट्ज एग्जीक्यूटिव वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 7.16 लाख रुपये से शुरू
ग्रैंड आई10 निओस के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने के बाद अब हुंडई ने इसके वेरिएंट लाइनअप में एक बदलाव किया है। कंपनी ने 'स्पोर्ट्ज एग्जीक्यूटिव' नाम से इसका एक नया मिड वेरिएंट लॉन्च किया है जिसे मैग्ना और स्पोर्टज वेरिएंट के बीच पोजिशन किया गया है।
कीमत
वेरिएंट |
स्पोर्ट्ज एग्जीक्यूटिव |
स्पोर्ट्ज |
कीमत में अंतर |
मैनुअल |
7.16 लाख रुपये |
7.20 लाख रुपये |
- 3,500 रुपये |
एएमटी |
7.70 लाख रुपये |
7.74 लाख रुपये |
- 3,500 रुपये |
स्पोर्टज मैनुअल और एएमटी वेरिएंट्स के मुकाबले नया स्पोर्ट्ज एग्जीक्यूटिव वेरिएंट 3500 रुपये सस्ता है। इसमें सीएनजी और ड्युअल टोन के ऑप्शंस नहीं दिए गए हैं जो स्पोर्ट्ज वेरिएंट में दिए गए हैं।
फीचर्स में अंतर
नए स्पोर्टज एग्जीक्यूटिव वेरिएंट में केवल ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर नहीं दिया गया है, क्योंकि इसमें मैनुअल एसी दिया गया है। बाकी इसमें सभी फीचर्स मौजूद हैं जिनमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर एसी वेंट, क्रूज़ कंट्रोल, चार एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) शामिल है।
यह भी पढ़ें: हुंडई अल्कजार 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स लॉन्च, कीमत 16.75 लाख रुपये से शुरू
इंजन
ग्रैंड आई10 निओस में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 83पीएस की पावर और 114एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। इसके सीएनजी वेरिएंट्स में भी यही इंजन लगा है लेकिन सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट 69पीएस/95.2एनएम है। इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसके नए स्पोर्ट्ज एग्जीक्यूटिव वेरिएंट में सीएनजी का ऑप्शन नहीं दिया गया है।
कंपेरिजन
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस की कीमत 5.69 लाख रुपये से 8.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला मारुति स्विफ्ट और रेनो ट्राइबर से है।
यह भी पढ़ें: सेकंड जनरेशन हुंडई कोना इलेक्ट्रिक 490 किलोमीटर तक की देगी रेंज, जानिए क्या कुछ मिलेगा इसमें ख़ास
यह भी देखेंः हुंडई ग्रैंड आई10 निओस ऑन रोड प्राइस