Login or Register for best CarDekho experience
Login

2024-25 में इन शानदार कलर के साथ लॉन्च हुई ये टॉप 10 कार, देखिए पूरी लिस्ट

संशोधित: मार्च 17, 2025 12:22 pm | सोनू
1977 Views

वित्तीय वर्ष 2024-25 में कई नई और मौजूदा कार के अपडेट वर्जन भारत में लॉन्च हुए। इन कारों को कई नए और शानदार कलर में पेश किया गया जो रेगुलर ब्लैक और व्हाइट कलर से एकदम अलग है। यहां हमनें वित्तीय वर्ष 2024-25 में शानदार कलर के साथ लॉन्च हुई टॉप 10 कार की लिस्ट तैयार की है, जिस पर आप भी डालिए एक नजर:

महिंद्रा थार रॉक्स

कलर ऑप्शन

वेरिएंट

टैंगो रेड

सभी वेरिएंट

महिंद्रा थार रॉक्स इस वित्तीय वर्ष में लॉन्च हुई सबसे शानदार पेशकश में से एक है जिसे ओरिजनल 3-डोर थार का बॉक्सी डिजाइन दिया गया है। हालांकि इसकी प्रैक्टिकैलिटी में इंप्रूव किया गया है। इस एसयूवी कार के डिजाइन को कई कलर ऑप्शन में पेश किया गया है जिससे इसका डिजाइन और शानदार हो गया है, जिनमें एक टैंगो रेड कलर है। इस कलर में 5 डोर एसयूवी काफी स्पोर्टी नजर आती है और रग्ड ब्लैक एक्सटीरियर एलिमेंट्स को कॉन्ट्रास्ट लुक देती है।

महिंद्रा बीई 6

कलर ऑप्शन

वेरिएंट

डेजर्ट मिस्ट सैटिन

सभी वेरिएंट

महिंद्रा बीई 6 कंपनी की नई इलेक्ट्रिक कार है जिसे नवंबर 2024 में पेश किया गया। इसमें काफी सारे कलर ऑप्शन दिए गए हैं जिनमें से कुछ कंपनी की दूसरी कार में नहीं मिलते हैं, इनमें नया फायरस्ट्रॉर्म ऑरेंज और डेजर्ट मिस्ट शामिल है, और इनमें से आखिरी वाला कलर काफी शानदार है। इसके कई कारण में से एक ये है कि डेजर्ट मिस्ट शेड इसे स्पोर्टी कार के साथ-साथ प्रीमियम फील देता है, जिससे यह सड़क पर एक सुपरकार वाला फील देता है।

टाटा कर्व

कलर ऑप्शन

वेरिएंट

निट्रो क्रिमसन

मिड वेरिएंट क्रिएटिव से

टाटा कर्व आईसीई कॉन्सेप्ट को ऑटो एक्सपो 2023 में निट्रो क्रिमसन कलर के साथ शोकेस किया गया था, जो 2024 में एसयूवी-कूपे के लॉन्च के दौरान इसमें नहीं दिया गया था। हालांकि हाल ही में कर्व को अपडेट दिया गया और तब इस कार में यह कलर शामिल किया गया। इस कलर में टाटा कार काफी शानदार नजर आती है और इसे महंगी कार वाली फील देती है। हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि स्मार्ट, प्योर प्लस और प्योर प्लस एस वेरिएंट में यह कलर ऑप्शन नहीं दिया गया है।

मारुति डिजायर

कलर ऑप्शन

वेरिएंट

गैलेंट रेड

सभी वेरिएंट

फिलहाल मारुति डिजायर का चौथा जनरेशन अवतार मार्केट में उपलब्ध है, इसे मारुति स्विफ्ट से अलग डिजाइन दिया गया है। हालांकि इसमें पुरानी जनरेशन मॉडल वाले सभी कलर ऑप्शन दिए गए हैं। यह गैलेंट रेड कलर में काफी शानदार लगती है जो सड़क पर इसे दूसरी कार से अलग दिखाता है।

यह भी पढ़ें: 20 लाख रुपये से कम बजट वाली इन टॉप 7 कार के लोअर वेरिएंट में दिया गया है पैनोरमिक सनरूफ फीचर, देखिए पूरी लिस्ट

किआ सिरोस

कलर ऑप्शन

वेरिएंट

फोरेस्ट ब्लू

सभी वेरिएंट

किआ सिरोस सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में सबसे नई पेशकश है, जिसे न केवल किआ ईवी9 इंस्पायर्ड डिजाइन दिया गया है, बल्कि इसमें ईवी9 वाला फोरेस्ट ब्लू कलर भी दिया गया है। यह कलर सिरोस से पहले किसी भी मास-मार्केट कार में नहीं देखा गया, और इसलिए यह सभी का ध्यान अपनी ओर खींचता है। इस कलर में सिरोस कार काफी प्रीमियम भी नजर आती है।

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक

कलर ऑप्शन

वेरिएंट

ओशियन ब्लू

सभी वेरिएंट

किआ सिरोस के फोरेस्ट ब्लू थीम की तरह हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को एक ब्लू कलर में पेश किया है। क्रेटा इलेक्ट्रिक के ओशियन ब्लू कलर और सिरोस के फोरेस्ट कलर में केवल अंतर इतना ही है कि हुंडई ईवी का शेड थोड़ा डार्क है। भले ही यह नया कलर है, लेकिन यह इसमें बेस वेरिएंट एग्जीक्यूटिव से दिया गया है।

टाटा अल्ट्रोज रेसर

कलर ऑप्शन

वेरिएंट

एटोमिक ऑरेंज (ड्यूल-टोन)

सभी वेरिएंट

टाटा अल्ट्रोज रेसर को जून 2024 में लॉन्च किया गया था और इसका डिजाइन रेगुलर अल्ट्रोज जैसा ही है। हालांकि इसमें बदलाव के तौर पर ब्लैक रूफ और ब्लैक बोनट के साथ व्हाइट रेसिंग स्ट्रिप दी गई है जो इसे स्पोर्टी लुक देती है। इसके अलावा अल्ट्रोज रेसर में एक्सक्लूसिव ऑटोमिक ऑरेंज कलर शेड भी दिया गया है, जो इस प्रीमियम हैचबैक कार को कॉन्ट्रास्ट लुक देता है और इसे सेगमेंट की दूसरी कार से अलग दिखाता है।

स्कोडा कायलाक

कलर ऑप्शन

वेरिएंट

ऑलिव गोल्ड

सभी वेरिएंट

स्कोडा कायलाक भारत में कंपनी की सबसे सस्ती कार है, लेकिन यह किसी भी तरह से सस्ती गाड़़ी नहीं दिखती है। कायलाक को शानदार डिजाइन दिया गया है जिसे ऑलिव गोल्ड कलर ऑप्शन के साथ और बेहतर बनाया गया है। यह कलर काफी असामान्य है और सदाबहार दिखता है। कायलाक के सभी वेरिएंट में यह कलर ऑप्शन दिया गया है, अगर आप बेस मॉडल क्लासिक में यह कलर लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कार की एक्स-शोरूम प्राइस से 9,000 रुपये एक्सट्रा देने होंगे।

टाटा कर्व ईवी

कलर ऑप्शन

वेरिएंट

वर्चुअल सनराइज

सभी वेरिएंट

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की तरह टाटा कर्व ईवी में भी लाइट ब्लू शेड दिया गया है जिसे वर्चुअल सनराइज नाम दिया गया है, जो इसे अलग लुक देता है। यह कलर अन्य टाटा कार में नहीं दिया गया है जो इसे यूनीक और कंपनी की दूसरी गाड़ियों से अलग दिखाता है। यह कलर कर्व ईवी के सभी वेरिएंट में दिया गया है।

एमजी विंडसर ईवी

कलर ऑप्शन

वेरिएंट

क्ले बैज

केवल टॉप मॉडल एसेंस

एमजी विंडसर ईवी को टरकुइज ग्रीन शेड में पेश किया गया, यह पर्ल व्हाइट टाइप क्ले बैज कलर इसे काफी प्रीमियम लुक देता है। यह कलर विंडसर ईवी में एमजी के प्रीमियम फेक्टर को दर्शाता है। हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यह कलर केवल टॉप मॉडल एसेंस में दिया गया है।

आपको इनमें से कौनसा कलर पसंद आया? हमें नीचें कमेंट में बताएं।

Share via

महिंद्रा थार रॉक्स पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

टाटा कर्व ईवी

4.7129 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक

टाटा कर्व

4.7379 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

स्कोडा कायलाक

4.7243 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल19.68 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

महिंद्रा थार रॉक्स

4.7453 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल12.4 किमी/लीटर
डीजल15.2 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

महिंद्रा बीई 6

4.8403 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक

किया सिरोस

4.671 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल18.2 किमी/लीटर
डीजल20.75 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति डिजायर

4.7427 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल24.79 किमी/लीटर
सीएनजी33.73 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

ओला इलेक्ट्रिक कार

4.311 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
Rs.40 लाख* Estimated Price
दिसंबर 16, 2036 Expected Launch
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
लॉन्च होने पर मुझे सूचित करें
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत