Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई एक्सटर का नया डिजाइन स्केच हुआ जारी, एक्सटीरियर की दिखी झलक

प्रकाशित: अप्रैल 25, 2023 02:44 pm । स्तुतिहुंडई एक्सटर

हुंडई एक्सटर माइक्रो एसयूवी को भारत में जून में लॉन्च किया जा सकता है और इसका मुकाबला टाटा पंच से रहेगा

  • हुंडई एक्सटर ऊंचे बॉडी स्टांस और बॉक्सी डिजाइन के साथ आएगी। एसयूवी वाला फील देने के लिए इसमें कई दमदार डिजाइन एलिमेंट्स दिए जाएंगे।
  • इसमें एच-शेप्ड एलईडी डीआरएल्स, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और रूफ रेल्स जैसे कई विजुअल एलिमेंट्स मिलेंगे।
  • इस एसयूवी कार में बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलैस चार्जर, क्रूज़ कंट्रोल और छह एयरबैग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
  • इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी।
  • भारत में हुंडई एक्सटर की कीमत 6 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

हुंडई ने एक्सटर एसयूवी का नया नए स्केच जारी किया है। भारत में इस नई माइक्रो एसयूवी को जून तक लॉन्च किया जा सकता है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा पंच, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर और सिट्रोएन सी3 से रहेगा।

एक्सटर एसयूवी की फ्रंट प्रोफाइल काफी एयरोडायनामिक और बॉक्सी लग रही है। आगे की तरफ इस कार में एच-शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइटें (डीआरएल्स) दी गई हैं जो पतली ब्लैक स्ट्रिप से कनेक्टेड हैं। इस एसयूवी कार में यूनीक डिजाइन वाली ग्रिल दी गई है जिस पर एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप हाउसिंग मिलती है। इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप्स को दो स्क्वायर शेप्ड केस में कवर किया हुआ है। फ्रंट पर नीचे की तरफ इसमें फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट दी जाएगी जो इसे ज्यादा दमदार लुक देगी।

यह भी पढ़ें: 10 लाख रुपये से कम बजट वाली इन दस सस्ती कारों में मिलता है ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन, देखिए पूरी लिस्ट

तस्वीरों में इस गाड़ी में रूफ रेल्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्क और टॉल बॉय लुक जैसे कई दूसरे डिजाइन एलिमेंट्स भी देखने को मिले हैं। अनुमान है कि इसमें एच-शेप्ड एलईडी टेललैंप्स, फंकी अलॉय व्हील्स और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।
अनुमान है कि हुंडई एक्सटर में यूनीक केबिन दिया जा सकता है। इस गाड़ी में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, क्रूज़ कंट्रोल, छह एयरबैग, रियर कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: हुंडई वरना 2023: इस सेडान कार से जुड़ी पांच बातें जो हमनें रोड टेस्ट से जानीं

एक्सटर कार में ग्रैंड आई10 निओस वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (83 पीएस) दिया जाएगा, जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलेंगे। अनुमान है कि इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी मिल सकता है। कंपनी इस एसयूवी कार में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (100 पीएस) का ऑप्शन भी दे सकती है।

भारत में हुंडई एक्सटर की कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसे एक नई एंट्री-लेवल एसयूवी के तौर पर पोजिशन किया जाएगा। कीमत के मोर्चे पर यह गाड़ी ग्रैंड आई10 निओस और आई20 के बीच में पोजिशन होगी।

Share via

हुंडई एक्सटर पर अपना कमेंट लिखें

N
neelmani mishra
Apr 27, 2023, 4:00:27 PM

Hundai should launch a car positioned between EON and NIOS

B
bharat b gohil
Apr 26, 2023, 12:41:17 AM

Mare pan Hyundai exter levi che

B
bharat b gohil
Apr 26, 2023, 12:41:17 AM

Mare pan Hyundai exter levi che

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.15.50 - 27.25 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.15 - 26.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.6.20 - 10.51 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत