• English
  • Login / Register

एमजी कॉमेट ईवी के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर, जानिए यहां

प्रकाशित: मई 08, 2023 12:53 pm । भानुएमजी कॉमेट ईवी

  • 250 Views
  • Write a कमेंट

एमजी कॉमेट ईवी तीन वेरिएंट में उपलब्ध है और इसका एंट्री लेवल मॉडल भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है

MG Comet EV

एमजी कॉमेट ईवी को हाल ही में भारत में काफी अग्रेसिव कीमत पर लॉन्च किया गया है और इसकी प्राइस महज 7.98 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है। कॉमेट ईवी की वेरिएंट अनुसार प्राइस लिस्ट और फीचर लिस्ट सामने आ चुकी है। इस अल्ट्रा कॉम्पैक्ट ईवी को तीन वेरिएंट्सः पेस, प्ले और प्लश में उतारा गया है।

मगर इसके वेरिएंट अनुसार फीचर्स को देखने से पहले डालिए नजर इसके मैकेनिकल स्पेसिफिकेशंस परः

बैटरी

17.3 केडब्ल्यूएच

पावर

42 पीएस

टॉर्क

110 एनएम

रेंज (सर्टिफाइड)

230 किलोमीटर

ड्राइवट्रेन

रियर-व्हील ड्राइव (आरडब्ल्यूडी)

MG Comet EV rear

एंट्री लेवल ईवी सेगमेंट की इस कार में सबसे छोटा बैटरी पैक दिया गया है और इसकी रेंज भी काफी कम है और इसे खासतौर पर शहर में ही इस्तेमाल करने के लिए तैयार किया गया है। इसे रातभर चार्ज करने पर कम से कम 200 किलोमीटर तक ड्राइव किया जा सकता है और 3.3 किलोवॉट के चार्जर से इसकी बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में 7 घंटे का समय लगता है। इंटरनल कंबस्शन इंजन मॉडल्स पर बेस्ड टाटा टियागो ईवी और सिट्रोएन ईसी3 के मुकाबले एमजी कॉमेट में एक अलग तरह का एक्सपीरियंस मिलता है। इन दोनों कारों में फ्रंट व्हील ड्राइव सेटअप दिया गया है, जबकि कॉमेट ईवी में रियर व्हील ड्राइव सेटअप दिया गया है और इसे खासतौर पर एक इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया गया है।

अब डालिए नजर इसके वेरिएंट अनुसार फीचर्स परः

पेस

  • हेलोजन हेडलैंप्स और टेललैंप्स
  • कवर के साथ 12 इंच व्हील्स
  • 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • ब्लूटूथ म्यूजिक और कॉलिंग के साथ बेसिक ऑडियो सिस्टम
  • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल
  • दो स्पीकर्स
  • कीलेस एंट्री
  • मैनुअल एसी
  • 3 यूएसबी चार्जिंग पोर्ट
  • पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम
  • 50ः50 स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट्स
  • ब्लैक केबिन थीम
  • फैब्रिक अपहोल्स्ट्री
  • डुअल फ्रंट एयरबैग
  • ईबीडी के साथ एबीएस
  • रिवर्स पार्किंग सेंसर
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम टीपीएमएस
  • सभी पैसेंजर्स के लिए 3 पॉइंट सीटबेल्ट
  • चाइल्ड सीट एंकर

MG Comet EV

इस कार के बेस वेरिएंट में पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम, ऑडियो सिस्टम और कीलेस एंट्री जैसे जरूरत के फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के तौर पर भी इसमें कोई समझौता नहीं किया गया है और इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और सभी पैसेंजर्स के लिए 3 पॉइन्ट सीटबेल्ट दिए गए हैं। हालांकि इस वेरिएंट में आपको कॉमेट ईवी के हाइलाइटेड फीचर्स नहीं मिलेंगे और ये इसका काफी अफोर्डेबल वेरिएंट भी है। हालांकि आप कस्टमाइजेशन पैक्स के जरिए इसमें अपने मनचाहे फीचर्स लगवा सकते हैं।

प्ले

पेस वेरिएंट में दिए गए फीचर्स के अलावा इस वेरिएंट में दिए गए एक्सट्रा फीचर्स कुछ इस प्रकार से हैः

  • एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप
  • कनेक्टेड फ्रंट और रियर टेललैंप्स
  • ग्रे केबिन थीम
  • लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील
  • 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले
  • वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले
  • फास्ट चार्जिंग के साथ तीन यूएसबी चार्जिंग पोर्ट
  • वॉयस कमांड
  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

MG Comet EV interior

बेस वेरिएंट के मुकाबले इस मिड वेरिएंट की कीमत एक लाख रुपये ज्यादा है। इस कार का ये वेरिएंट काफी प्रीमियम है। प्ले वेरिएंट में फ्रंट एंड रियर एलईडी लाइटिंग, लैदरेट स्टीयरिंग व्हील कवर के साथ ग्रे केबिन, और ड्युअल 10.25 इंच इंटीग्रेटेड डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि इसमें स्टीयरिंग के लिए टिल्ट एडजस्टमेंट नहीं दिया गया है।

प्लश

प्ले वेरिएंट में दिए गए फीचर्स के अलावा इस वेरिएंट में दिए एक्सट्रा फीचर्स कुछ इस प्रकार से हैः

  • ब्लूटूथ के साथ डिजिटल की
  • स्मार्ट स्टार्ट सिस्टम
  • टिल्ट एडजस्टेबल अप डाउन स्टीयरिंग व्हील
  • ड्राइवर विंडो के लिए ऑटो अप फ़ंक्शन
  • रिवर्स पार्किंग कैमरा
  • अप्रोच अनलॉक फंक्शन

कॉमेट ईवी के इस टॉप वेरिएंट की कीमत 10 लाख रुपये से थोड़ी सी ही कम है, मगर इसमें काफी प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इसमें आपको रियर व्यू कैमरा जैसा फीचर मिल जाएगा।

यह भी पढ़ेंः एमजी कॉमेट ईवी vs टाटा टियागो ईवी vs सिट्रोएन ईसी3 : प्राइस कंपेरिजन

वेरिएंट अनुसार एमजी कॉमेट ईवी में पर्सनलाइजेशन के ऑप्शंस दिए गए हैं। इस कार का मुकाबला टाटा टियागो ईवी और सिट्रोएन ईसी3 जैसी इलेक्ट्रिक कारों से है।

यह भी देखेंः एमजी कॉमेट ईवी ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

एमजी कॉमेट ईवी पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
M
m rajendra kumar
May 7, 2023, 11:26:33 AM

Vehicle is good but range is too less if it 400 km range will be king of vehicles

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    M
    m rajendra kumar
    May 7, 2023, 11:26:32 AM

    Vehicle is good but range is too less if it 400 km range will be king of vehicles

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply

      कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

      नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

      कार न्यूज़

      • ट्रेंडिंग न्यूज़
      • ताजा खबरें

      ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience