एमजी कॉमेट ईवी के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर, जानिए यहां
प्रकाशित: मई 08, 2023 12:53 pm । भानु । एमजी कॉमेट ईवी
- 250 Views
- Write a कमेंट
एमजी कॉमेट ईवी तीन वेरिएंट में उपलब्ध है और इसका एंट्री लेवल मॉडल भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है
एमजी कॉमेट ईवी को हाल ही में भारत में काफी अग्रेसिव कीमत पर लॉन्च किया गया है और इसकी प्राइस महज 7.98 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है। कॉमेट ईवी की वेरिएंट अनुसार प्राइस लिस्ट और फीचर लिस्ट सामने आ चुकी है। इस अल्ट्रा कॉम्पैक्ट ईवी को तीन वेरिएंट्सः पेस, प्ले और प्लश में उतारा गया है।
मगर इसके वेरिएंट अनुसार फीचर्स को देखने से पहले डालिए नजर इसके मैकेनिकल स्पेसिफिकेशंस परः
बैटरी |
17.3 केडब्ल्यूएच |
पावर |
42 पीएस |
टॉर्क |
110 एनएम |
रेंज (सर्टिफाइड) |
230 किलोमीटर |
ड्राइवट्रेन |
रियर-व्हील ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) |
एंट्री लेवल ईवी सेगमेंट की इस कार में सबसे छोटा बैटरी पैक दिया गया है और इसकी रेंज भी काफी कम है और इसे खासतौर पर शहर में ही इस्तेमाल करने के लिए तैयार किया गया है। इसे रातभर चार्ज करने पर कम से कम 200 किलोमीटर तक ड्राइव किया जा सकता है और 3.3 किलोवॉट के चार्जर से इसकी बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में 7 घंटे का समय लगता है। इंटरनल कंबस्शन इंजन मॉडल्स पर बेस्ड टाटा टियागो ईवी और सिट्रोएन ईसी3 के मुकाबले एमजी कॉमेट में एक अलग तरह का एक्सपीरियंस मिलता है। इन दोनों कारों में फ्रंट व्हील ड्राइव सेटअप दिया गया है, जबकि कॉमेट ईवी में रियर व्हील ड्राइव सेटअप दिया गया है और इसे खासतौर पर एक इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया गया है।
अब डालिए नजर इसके वेरिएंट अनुसार फीचर्स परः
पेस
- हेलोजन हेडलैंप्स और टेललैंप्स
- कवर के साथ 12 इंच व्हील्स
- 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- ब्लूटूथ म्यूजिक और कॉलिंग के साथ बेसिक ऑडियो सिस्टम
- स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल
- दो स्पीकर्स
- कीलेस एंट्री
- मैनुअल एसी
- 3 यूएसबी चार्जिंग पोर्ट
- पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम
- 50ः50 स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट्स
- ब्लैक केबिन थीम
- फैब्रिक अपहोल्स्ट्री
- डुअल फ्रंट एयरबैग
- ईबीडी के साथ एबीएस
- रिवर्स पार्किंग सेंसर
- टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम टीपीएमएस
- सभी पैसेंजर्स के लिए 3 पॉइंट सीटबेल्ट
- चाइल्ड सीट एंकर
इस कार के बेस वेरिएंट में पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम, ऑडियो सिस्टम और कीलेस एंट्री जैसे जरूरत के फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के तौर पर भी इसमें कोई समझौता नहीं किया गया है और इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और सभी पैसेंजर्स के लिए 3 पॉइन्ट सीटबेल्ट दिए गए हैं। हालांकि इस वेरिएंट में आपको कॉमेट ईवी के हाइलाइटेड फीचर्स नहीं मिलेंगे और ये इसका काफी अफोर्डेबल वेरिएंट भी है। हालांकि आप कस्टमाइजेशन पैक्स के जरिए इसमें अपने मनचाहे फीचर्स लगवा सकते हैं।
प्ले
पेस वेरिएंट में दिए गए फीचर्स के अलावा इस वेरिएंट में दिए गए एक्सट्रा फीचर्स कुछ इस प्रकार से हैः
- एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप
- कनेक्टेड फ्रंट और रियर टेललैंप्स
- ग्रे केबिन थीम
- लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील
- 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले
- वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले
- फास्ट चार्जिंग के साथ तीन यूएसबी चार्जिंग पोर्ट
- वॉयस कमांड
- कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
बेस वेरिएंट के मुकाबले इस मिड वेरिएंट की कीमत एक लाख रुपये ज्यादा है। इस कार का ये वेरिएंट काफी प्रीमियम है। प्ले वेरिएंट में फ्रंट एंड रियर एलईडी लाइटिंग, लैदरेट स्टीयरिंग व्हील कवर के साथ ग्रे केबिन, और ड्युअल 10.25 इंच इंटीग्रेटेड डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि इसमें स्टीयरिंग के लिए टिल्ट एडजस्टमेंट नहीं दिया गया है।
प्लश
प्ले वेरिएंट में दिए गए फीचर्स के अलावा इस वेरिएंट में दिए एक्सट्रा फीचर्स कुछ इस प्रकार से हैः
- ब्लूटूथ के साथ डिजिटल की
- स्मार्ट स्टार्ट सिस्टम
- टिल्ट एडजस्टेबल अप डाउन स्टीयरिंग व्हील
- ड्राइवर विंडो के लिए ऑटो अप फ़ंक्शन
- रिवर्स पार्किंग कैमरा
- अप्रोच अनलॉक फंक्शन
कॉमेट ईवी के इस टॉप वेरिएंट की कीमत 10 लाख रुपये से थोड़ी सी ही कम है, मगर इसमें काफी प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इसमें आपको रियर व्यू कैमरा जैसा फीचर मिल जाएगा।
यह भी पढ़ेंः एमजी कॉमेट ईवी vs टाटा टियागो ईवी vs सिट्रोएन ईसी3 : प्राइस कंपेरिजन
वेरिएंट अनुसार एमजी कॉमेट ईवी में पर्सनलाइजेशन के ऑप्शंस दिए गए हैं। इस कार का मुकाबला टाटा टियागो ईवी और सिट्रोएन ईसी3 जैसी इलेक्ट्रिक कारों से है।
यह भी देखेंः एमजी कॉमेट ईवी ऑन रोड प्राइस