• English
  • Login / Register

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी Vs एक्सयूवी300 Vs सोनेट Vs ब्रेजा Vs मैग्नाइट Vs काइगर Vs नेक्सन Vs वेन्यू : परफॉर्मेंस कंपेरिजन

प्रकाशित: मार्च 10, 2023 10:55 am । स्तुतिमहिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी

  • 1.8K Views
  • Write a कमेंट

महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक एसयूवी में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 150 पीएस की पावर और 310 एनएम का टॉर्क जरनेट करती है 

महिंद्रा एक्सयूवी400 बिक्री के लिए उपलब्ध सबसे नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है। इसकी कीमत 16 लाख रुपये से 19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। यह गाड़ी एक्सयूवी300 पर बेस्ड है, इसके बूट की डिजाइन पहले से एकदम नई है और इसकी लंबाई अब 200 मिलीमीटर बढ़ गई है जिसके चलते इसमें अच्छा बूट स्पेस मिता है। एक्सयूवी400 का केबिन एक्सयूवी300 से एकदम मिलता जुलता है जो बताता है कि यह एक अच्छी इलेक्ट्रिक कार है जो पेट्रोल-डीजल सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कारों को कड़ी टक्कर देगी।

हमनें हाल ही में महिंद्रा एक्सयूवी400 का परफॉरमेंस टेस्ट पेट्रोल-डीजल सब-4 मीटर कारों से किया है जिसके आंकड़े काफी आकर्षित करने वाले रहे हैं।

मॉडल्स 

एक्सयूवी400 ईवी

एक्सयूवी300 डीजल एमटी 

सोनेट आईएमटी 

ब्रेजा एटी 

मैग्नाइट सीवीटी 

काइगर एमटी  

नेक्सन एमटी 

वेन्यू डीसीटी 

0-100 किमी/घंटे * 

8.4 सेकंड  

12.21 सेकंड

11.68 सेकंड

15.24 सेकंड

12.03 सेकंड

11.01 सेकंड

11.64 सेकंड

11.24 सेकंड

पावर/टॉर्क 

150 पीएस   / 310 एनएम 

117 पीएस  / 300 एनएम 

120 पीएस / 172 एनएम 

103 पीएस   / 138 एनएम 

100 पीएस   / 152 एनएम 

100 पीएस   / 160 एनएम 

120 पीएस   / 170 एनएम 

120 पीएस   / 172 एनएम 

  • एक्सयूवी400 ईवी सभी कारों में सबसे फुर्तिली कार है। यह इस लिस्ट का सबसे फास्ट मॉडल है जिसकी कीमत 20 लाख रुपये से भी कम है। इन आंकड़ों के साथ नई महिंद्रा इलेक्ट्रिक एसयूवी बीएमडब्ल्यू, ऑडी और मिनी कूपर एसई (7.13 सेकंड) को कड़ी टक्कर देती है।

Mahindra XUV400

  • हमारे द्वारा टेस्ट की गई इस लिस्ट की दूसरी सबसे फ़ास्ट कार काइगर है जो एक्सयूवी400 से केवल 2.5 सेकंड स्लो है। यह सेगमेंट की सबसे कम पावरफुल कार है जो सबसे कम टॉर्क देती है।

Renault Kiger

  • रेनो के बाद वेन्यू टर्बो पेट्रोल-डीसीटी (ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक), नेक्सन टर्बो पेट्रोल-मैनुअल कॉम्बिनेशन और सोनेट टर्बो पेट्रोल-आईएमटी (क्लचलैस मैनुअल) सबसे फास्ट कारें हैं।

Hyundai Venue
Tata Nexon

  • ब्रेजा इस लिस्ट की सबसे स्लो कार है और इकलौती आईसीई (पेट्रोल-डीजल) पावर्ड एसयूवी है जो टर्बो चार्जर के बिना आती है।

Maruti Brezza

  • इन सबकॉम्पेक्ट कारों के टॉप वेरिएंट्स के मुकाबले एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक 5 लाख रुपये ज्यादा महंगी है।  

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी फन, फ़ास्ट और फियरलैस ड्राइव मोड के साथ आती है। इसकी सर्टिफाइड रेंज 456 किलोमीटर है, यह गाड़ी एंगेजिंग ड्राइविंग एक्सपीरिएंस देती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी मैक्स से है, इसे सिट्रोएन ईसी3 के ऊपर पोज़िशन किया गया है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience