Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई एक्सटर के रियर प्रोफाइल की साफ तस्वीरें आई सामने, टाटा पंच से होगा मुकाबला

प्रकाशित: मई 08, 2023 08:01 pm । भानु
1352 Views

हुंडई ने हाल ही में अपकमिंग एक्सटर एसयूवी की स्टाइलिंग से पर्दा उठाया है। मगर कंपनी ने सिर्फ इसके फ्रंट और साइड की ही झलक दिखाई है। अब साउथ कोरिया से इस कार के कुछ नए स्पाय शॉट्स सामने आए हैं जिसमें इसके रियर प्रोफाइल की साफ झलक दिखाई दे रही है।

पीछे से देखें तो एक्सटर में फ्रंट प्रोफाइल जैसे ही एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसमें एलईडी टेललैंप्स के साथ एच लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं जो स्टाइलिश ग्लॉस ब्लैक एप्लीक से कनेक्ट हो रहे हैं और इनका पैटर्न भी फ्रंट ग्रिल जैसा ही है। उंचा टेलगेट होने के कारण एक्सटर का रियर प्रोफाइल काफी दमदार और बोल्ड नजर आ रहा है। इसके रियर बंपर पर बॉडी क्लैडिंग और डार्क सिल्वर स्किड प्लेट भी दी गई है।

ये भी देखेंः क्या हुंडई ला रही है क्रेटा का इलेक्ट्रिक अवतार? हरियाणा में चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज होते दिखी ये कार

इसके अलावा दूसरे डिजाइन एलिमेंट्स में स्लोपिंग विंडो लाइन, रूफ रेल्स, हर तरफ चंकी बॉडी क्लैडिंग, और यूनीक अलॉय व्हील्स भी देखे जा सकते हैं। एक्सटर के फ्रंट में भी एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स के हिस्से के रूप में एच लाइटिंग एलिमेंट्स देखे जा सकते हैं। इस एसयूवी में प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और स्टाइलिश एलिमेंट्स के साथ ग्लॉस ब्लैक पैनल भी नजर आएंगे।

इसके इंटीरियर और फीचर लिस्ट से पर्दा उठना अभी बाकी है। हमारा मानना है कि इसका केबिन प्रीमियम और फीचर लोडेड हो सकता है। इसमें बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, छह एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

ये भी देखेंः हुंडई वरना टर्बो डीसीटी Vs स्कोडा स्लाविया Vs फॉक्सवैगन वर्टस 1.5 डीएसजी : माइलेज कंपेरिजन

हुंडई एक्सटर कार के पावरट्रेन की जानकारी भी सामने आ गई है। इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 83पीएस की पावर और 114एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी दिया जाएगा, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। हुंडई एक्सटर पांच वेरिएंट्सः ईएक्स, एस, एसएक्स, एसएक्स (ओ) और एसएक्स (ओ) कनेक्ट में मिलेगी। इसकी कीमत करीब 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा पंच और सिट्रोएन सी3 से होगा, वहीं यह निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर और मारुति फ्रॉन्क्स को भी टक्कर देगी।

Share via

हुंडई एक्सटर पर अपना कमेंट लिखें

S
shiv
May 8, 2023, 10:48:10 PM

Want to buy it

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.46.89 - 48.69 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.10 - 19.52 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.17.49 - 22.24 लाख*
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत