• English
  • Login / Register

हुंडई एक्सटर के रियर प्रोफाइल की साफ तस्वीरें आई सामने, टाटा पंच से होगा मुकाबला

प्रकाशित: मई 08, 2023 08:01 pm । भानुहुंडई एक्सटर

  • 1.4K Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Exter

हुंडई ने हाल ही में अपकमिंग एक्सटर एसयूवी की स्टाइलिंग से पर्दा उठाया है। मगर कंपनी ने सिर्फ इसके फ्रंट और साइड की ही झलक दिखाई है। अब साउथ कोरिया से इस कार के कुछ नए स्पाय शॉट्स सामने आए हैं जिसमें इसके रियर प्रोफाइल की साफ झलक दिखाई दे रही है। 

Hyundai Exter

पीछे से देखें तो एक्सटर में फ्रंट प्रोफाइल जैसे ही एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसमें एलईडी टेललैंप्स के साथ एच लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं जो स्टाइलिश ग्लॉस ब्लैक एप्लीक से कनेक्ट हो रहे हैं और इनका पैटर्न भी फ्रंट ग्रिल जैसा ही है। उंचा टेलगेट होने के कारण एक्सटर का रियर प्रोफाइल काफी दमदार और बोल्ड नजर आ रहा है। इसके रियर बंपर पर बॉडी क्लैडिंग और डार्क सिल्वर स्किड प्लेट भी दी गई है। 

ये भी देखेंः क्या हुंडई ला रही है क्रेटा का इलेक्ट्रिक अवतार? हरियाणा में चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज होते दिखी ये कार

इसके अलावा दूसरे डिजाइन एलिमेंट्स में स्लोपिंग विंडो लाइन, रूफ रेल्स, हर तरफ चंकी बॉडी क्लैडिंग, और यूनीक अलॉय व्हील्स भी देखे जा सकते हैं। एक्सटर के फ्रंट में भी एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स के हिस्से के रूप में एच लाइटिंग एलिमेंट्स देखे जा सकते हैं। इस एसयूवी में प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और स्टाइलिश एलिमेंट्स के साथ ग्लॉस ब्लैक पैनल भी नजर आएंगे। 

इसके इंटीरियर और फीचर लिस्ट से पर्दा उठना अभी बाकी है। हमारा मानना है कि इसका केबिन प्रीमियम और फीचर लोडेड हो सकता है। इसमें बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, छह एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

ये भी देखेंः हुंडई वरना टर्बो डीसीटी Vs स्कोडा स्लाविया Vs फॉक्सवैगन वर्टस 1.5 डीएसजी : माइलेज कंपेरिजन

Hyundai Exter

हुंडई एक्सटर कार के पावरट्रेन की जानकारी भी सामने आ गई है। इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 83पीएस की पावर और 114एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी दिया जाएगा, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। हुंडई एक्सटर पांच वेरिएंट्सः ईएक्स, एस, एसएक्स, एसएक्स (ओ) और एसएक्स (ओ) कनेक्ट में मिलेगी। इसकी कीमत करीब 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा पंच और सिट्रोएन सी3 से होगा, वहीं यह निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर और मारुति फ्रॉन्क्स को भी टक्कर देगी।

was this article helpful ?

हुंडई एक्सटर पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
shiv
May 8, 2023, 10:48:10 PM

Want to buy it

और देखें...
जवाब
Write a Reply
2
R
rajubhai
May 10, 2023, 2:55:57 AM

Good look car i am intrested

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience