• English
  • Login / Register

हुंडई एक्सटर को इन एसेसरीज से बनाएं और भी खास, देखिए सभी की प्राइस लिस्ट

प्रकाशित: जुलाई 24, 2023 01:22 pm । स्तुतिहुंडई एक्सटर

  • 256 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई अपनी एक्सटर माइक्रो एसयूवी के साथ कोई एसेसरी पैक नहीं दे रही है, लेकिन आप इस कार के साथ इंडिविजुअल एसेसरीज जरूर चुन सकते हैं

Hyundai Exter

  • हुंडई एक्सटर पांच वेरिएंट ईएक्स, एस, एसएक्स, एसएक्स (ओ) और एसएक्स (ओ) कनेक्ट में उपलब्ध है।
  • इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।
  • इस माइक्रो एसयूवी कार में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल पेन सनरूफ और ड्यूल कैमरा डैश कैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • हुंडई एक्सटर की कीमत 6 लाख रुपये से 10.10 लाख रुपये (इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम) के बीच है।

हुंडई एक्सटर माइक्रो एसयूवी भारत में लॉन्च हो चुकी है। यह गाड़ी पांच वेरिएंट ईएक्स, एस, एसएक्स, एसएक्स (ओ) और एसएक्स (ओ) कनेक्ट में उपलब्ध है। यह एसयूवी कार बॉक्सी लेआउट में आती है और लुक्स के मामले में यह कार काफी यूनीक है, लेकिन अगर आप इस कार को ज्यादा मॉडर्न और स्टाइलिश बनाना चाहते हैं तो एसेसरीज का इस्तेमाल करके इसे अपने अनुसार पर्सनलाइज भी करवा सकते हैं। हुंडई एक्सटर के साथ मिलने वाली एक्सटीरियर और इंटीरियर एसेसरीज और उनकी कीमतों के बारे में जानेंगे आगे:

एक्सटीरियर

Hyundai Exter Exterior Accessories

यदि आप अपनी एक्सटर एसयूवी को बाहर से कुछ अलग दिखाना चाहते हैं तो इन इंडिविजुअल एसेसरीज से इसे एसेसराइज करवा सकते हैं:

एसेसरी 

राशि 

रियर विंडशील्ड गार्निश 

1,299 रुपये 

डोर हैंडल क्रोम 

1,249 रुपये 

ओआरवीएम - पियानो ब्लैक  

1,499 रुपये 

ट्विन हुड स्कूप 

999 रुपये 

डोर ऐज गार्ड 

337  रुपये से 399 रुपये 

फ्रंट एंड रियर स्कूप  

1,299 रुपये 

बंपर कॉर्नर प्रोटेक्टर 

912 रुपये से 1,399 रुपये 

डोर फिंगर गार्ड फिल्म 

399 रुपये 

मड गार्ड 

329 रुपये 

यह भी पढ़ें: हुंडई एक्सटर Vs टाटा पंच Vs सिट्रोएन सी3 Vs मारुति इग्निस Vs रेनो काइगर Vs निसान मैग्नाइट: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

इंटीरियर

Hyundai Exter Exterior Accessories

आप एक्स्टर कार का केबिन इन इंडिविजुअल एसेसरीज से कस्टमाइज करवा कर सकते हैं:

एसेसरी  

राशि 

सनशेड रो ए + बी

  2,740 रुपये 

सनशेड रो आर 

  1,499 रुपये 

स्कफ प्लेट नॉन-इल्युमिनेटेड 

  1,189 रुपये 

नैक रेस्ट एंड कुशन किट  

  2,699 रुपये 

हेड रेस्ट कुशन 

  1,299 रुपये 

3डी बूट मैट 

1,489 रुपये 

कुशन पिलो 

724 रुपये से 1,707 रुपये 

नैक रेस्ट  

464 रुपये से 975 रुपये 

हाइट एडजस्टर  

1,481 रुपये 

सीट बेल्ट कवर  

474 रुपये 

प्रीमियम कुशन लंबर सपोर्ट 

977 रुपये 

सीट रैप 

1,751 रुपये 

नॉन-स्लिप डैश मैट  

171 रुपये 

यह भी पढ़ें: हुंडई एक्सटर एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में क्या कुछ मिलता है खास, तस्वीरों के जरिये जानिए यहां

अन्य एसेसरीज

Hyundai Exter Exterior Accessories

इसके अलावा आप इस कार के साथ यह एसेसरीज भी चुन सकते हैं:

एसेसरीज 

राशि 

स्पीकर 

2,450  रुपये से 14,790 रुपये 

एम्प्लिफायर 

  7,990 रुपये से 19,990 रुपये 

सबवूफर 

4,490 रुपये से 11,740 रुपये 

एक्टिव सबवूफर 

10,990  रुपये से 18,990 रुपये 

रिवर्स कैमरा 

  2,190 रुपये से 3,190 रुपये 

इमरजेंसी सेफ्टी किट 

5,150 रुपये 

यूमिडिफायर 

1,513 रुपये 

वैक्यूम क्लीनर 

1,999 रुपये 

कार केबिन एयर एंड सरफेस के लिए स्टरलाइजर 

10,099 रुपये 

3 इन 1 केबल के साथ ड्यूल पोर्ट चार्जर 

Rs 882 रुपये 

बूट ऑर्ग्रेनाइजर 

1,787 रुपये 

टायर इन्फ्लेटर 

  3,291 रुपये 

हैंगिंग कार्ड परफ्यूम 

69 रुपये 

टायर पंक्चर किट 

359 रुपये 

कप होल्डर टाइप कार एयर प्यूरीफायर  

  4,484 रुपये 

कार केयर किट 

272 रुपये से 1,609 रुपये 

भारत में हुंडई एक्सटर की कीमत 6 लाख रुपये से 10.10 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस गाड़ी का सीधा मुकाबला टाटा पंच और मारुति इग्निस से है। इसके अलावा इसका कंपेरिजन सिट्रोएन सी3, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से भी है।

यह भी देखेंः हुंडई एक्सटर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई एक्सटर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience