2024 मारुति डिजायर में मिलेगी न्यू स्विफ्ट वाली ये तीन खूबियां, जल्द होगी लॉन्च
नई डिजायर कार की प्राइस 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है
न्यू स्विफ्ट के बाद अब मारुति सुजुकी आने वाले महीनों में 2024 डिजायर को लॉन्च करने वाली है। न्यू मारुति डिजायर को अपडेट डिजाइन, अपडेट इंटीरियर और कई नए फीचर के साथ पेश किया जाएगा। इन सभी अपडेट के अलावा अपकमिंग मॉडल में 2024 स्विफ्ट कार वाली तीन खूबियां भी मिलेंगी, जिनके बारे में जानेंगे आगे:
नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन
2024 स्विफ्ट के साथ मारुति सुजुकी ने नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर जेड सीरीज पेट्रोल इंजन पेश किया जो 82 पीएस की पावर और 112 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। अपकमिंग डिजायर में भी यही पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है और इसके साथ मैनुअल व ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन मिल सकते हैं।
स्विफ्ट गाड़ी की तरह 2024 डिजायर में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट दी जा सकती है। 2024 स्विफ्ट का सीएनजी मोड में पावर आउटपुट 69 पीएस और 102 एनएम है, और इसका माइलेज 32.85 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।
यह भी पढ़ें: 2024 मारुति डिजायर 4 नवंबर को हो सकती है लॉन्च
नए फीचर के साथ अपडेट इंटीरियर
न्यू स्विफ्ट को अपडेट केबिन, नए डैशबोर्ड और ऑल-ब्लैक थीम के साथ कॉन्ट्रास्ट सिल्वर असेंट देकर उतारा गया था। हमारा मानना है कि 2024 डिजायर में भी ऐसे ही अपडेट दिए जा सकते हैं, हालांकि स्विफ्ट से अलग दिखाने के लिए इसमें ड्यूल-टोन केबिन थीम दी जा सकती है।
न्यू डिजायर में नया 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर
डिजायर न्यू मॉडल में स्विफ्ट कार वाले सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं जिसमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड होगा। इसके अलावा ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल होल्ड असिस्ट, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड दिए जा सकते हैं। इसके टॉप मॉडल में रियरव्यू कैमरा भी दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: मारुति स्विफ्ट सीएनजी vs हुंडई ग्रैंड आई10 निओस सीएनजी: कौनसी कार खरीदें?
2024 मारुति डिजायर संभावित प्राइस, लॉन्च और कंपेरिजन
न्यू मारुति डिजायर की कीमत 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। हालांकि इसकी लॉन्च डेट अभी तक कंफर्म नहीं हुई है, लेकिन अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसे आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। इसका मुकाबला हुंडई ऑरा, होंडा अमेज, और टाटा टिगोर से रहेगा।
यह भी देखें: मारुति डिजायर ऑन रोड प्राइस