Login or Register for best CarDekho experience
Login

भारत में नवंबर 2022 में लॉन्च या शोकेस होंगी ये टॉप 7 कार

प्रकाशित: अक्टूबर 26, 2022 10:49 am । सोनूहुंडई आयनिक 5

अगले महीने एक नई हाइब्रिड कार, दो इलेक्ट्रिक गाड़ी और सीएनजी मॉडल्स लॉन्च होंगे।

भारत में इस फेस्टिव सीजन पर मारुति ग्रैंड विटारा और टाटा टियागो ईवी समेत कई नई कारें लॉन्च हुई हैं। अगले महीने यानी नवंबर 2022 में हुंडई, टोयोटा और जीप समेत कई अन्य कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट उतारने वाली है। यहां हमने टॉप 7 कार की लिस्ट तैयार की है जिन्हें भारत में अगले महीने लॉन्च या शोकेस किया जाएगा।

हुंडई आयोनिक 5

आयोनिक 5 हुंडई की भारत में सेकंड इलेक्ट्रिक कार होगी। इसका डेब्यू नवंबर में हो सकता है। इसे पिछले महीने ही टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। भारत आने वाली हुंडई आयोनिक 5 का लुक इसके अंतरराष्ट्रीय मॉडल से मिलता-जुलता होगा। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसमें दो बैटरी पैकः 58केडब्ल्यूएच और 72.6केडब्ल्यूएच का ऑप्शन मिलता है जिनकी फुल चार्ज में रेंज क्रमशः 384 किलोमीटर और 481 किलोमीटर है। इसके इंटीरियर में 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, हेड-अप डिस्प्ले और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर मिलेंगे।

जीप ग्रैंड चेरोकी

जीप ने पांचवी जनरेशन ग्रैंड चेरोकी को भारत में लॉन्च करना कंफर्म कर दिया है और इसे इस नवंबर में उतारा जाएगा। भारत में इसे असेंबल करके बेचा जाएगा। इसमें 2-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करेगा। भारत आने वाली नई जीप ग्रैंड चेरोकी में एडीएएस फीचर दिया जाएगा जिसके तहत इसमें लैन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फ्रंट कोलिशन अवॉइडेंस एआईडी और इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर मिलेंगे।

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस

टोयोटा की अगली पेशकश इनोवा हाईक्रॉस होगी जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हाईक्रॉस को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इसमें 2-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल पावरट्रेन मिलेगी जिसका संयुक्त पावर आउटपुट 190पीएस से ज्यादा होगा। यह फ्रंट-व्हील-ड्राइव कार होगी। हाइक्रॉस पहली इनोवा कार होगी जो मोनोकॉक प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी। इसमें बड़ा टचस्क्रीन, एलईडी लाइट और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर मिल सकते हैं। इसमें सनरूफ और वेंटिलेटेड सीट भी दी जा सकती है।

एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट

एमजी मोटर फेसलिफ्ट हेक्टर एसयूवी को नवंबर में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने सितंबर में इसका टीजर जारी किया था जिससे इसके अपडेट इंटीरियर और फ्रंट प्रोफाइल की झलक देखने को मिली थी। इसमें मौजूदा मॉडल वाले 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2-लीटर टर्बो डीजल इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलना जारी रह सकते हैं। फेसलिफ्ट हेक्टर में हाइलाइट फीचर नई 14-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले (सेगमेंट फर्स्ट) होगी। इसके अलावा इसमें 7-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एडीएएस फंक्शन जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। इसमें मौजूदा मॉडल की तरह वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पैनोरमिक सनरूफ और पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे फीचर भी मिलना जारी रहेंगे।

मारुति ऑल्टो के10 सीएनजी

मारुति ने नई ऑल्टो के10 को लॉन्च करने के दौरान कंफर्म किया था कि वह जल्द ही इसके सीएनजी वेरिएंट्स भी लाएगी। इसमें 56.7पीएस 1-लीटर पेट्रोल इंजन (सीएनजी मोड में) देगी जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। यही सेटअप सेलेरियो कार में दिया गया है जिसका माइलेज 35.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। ऑल्टो के10 सीएनजी में रेगुलर पेट्रोल माडल वाले फीचर्स दिए जा सकते हैं। सीएनजी वेरिएंट्स की कीमत पेट्रोल वेरिएंट से करीब एक लाख रुपये ज्यादा हो सकती है।

प्रावेग एसयूवी

प्रावेग एक बैंगलुरु बेस्ड स्टार्ट-अप कंपनी है जिसने हाल ही में अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी कार टीजर जारी किया है। प्रावेग एसयूवी से 25 नवंबर को पर्दा उठेगा। इसकी फुल चार्ज में रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा, टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा और फास्ट चार्जिंग से महज 30 मिनट में चार्ज हो सकती है। टीजर में ड्यूल सनरूफ और पतले एलईडी टेल लाइटों की भी झलक देखी गई है।

फोर्स गुरखा 5-डोर

फोर्स अपनी अपकमिंग 5-डोर गुरखा को जल्द लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसे डीलरशिप पर पहुंचाना भी शुरू कर दिया है। इसमें थ्री-डोर गुरखा वाले पावरट्रेन दिए जा सकते हैं। थ्री-डोर वर्जन में 2.6-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इसका केबिन लेआउट तीन दरवाजों वाली गुरखा जैसा है। इसमें दिए गए मैनुअल एसी, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, फ्रंट पावर विंडो और सेंटर कंसोल का लेआउट मौजूदा मॉडल जैसा है। यह थ्री-रो सीटिंग लेआउट के साथ कई सीटिंग कॉन्फिग्रेशन में मिलेगी। इसे नंबवर में लॉन्च या शोकेस किया जा सकता है।

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1109 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई आयनिक 5 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत