• English
  • Login / Register

भारत में नवंबर 2022 में लॉन्च या शोकेस होंगी ये टॉप 7 कार

प्रकाशित: अक्टूबर 26, 2022 10:49 am । सोनूहुंडई आयनिक 5

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

अगले महीने एक नई हाइब्रिड कार, दो इलेक्ट्रिक गाड़ी और सीएनजी मॉडल्स लॉन्च होंगे।

भारत में इस फेस्टिव सीजन पर मारुति ग्रैंड विटारा और टाटा टियागो ईवी समेत कई नई कारें लॉन्च हुई हैं। अगले महीने यानी नवंबर 2022 में हुंडई, टोयोटा और जीप समेत कई अन्य कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट उतारने वाली है। यहां हमने टॉप 7 कार की लिस्ट तैयार की है जिन्हें भारत में अगले महीने लॉन्च या शोकेस किया जाएगा।

हुंडई आयोनिक 5

Hyundai Ioniq 5

आयोनिक 5 हुंडई की भारत में सेकंड इलेक्ट्रिक कार होगी। इसका डेब्यू नवंबर में हो सकता है। इसे पिछले महीने ही टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। भारत आने वाली हुंडई आयोनिक 5 का लुक इसके अंतरराष्ट्रीय मॉडल से मिलता-जुलता होगा। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसमें दो बैटरी पैकः 58केडब्ल्यूएच और 72.6केडब्ल्यूएच का ऑप्शन मिलता है जिनकी फुल चार्ज में रेंज क्रमशः 384 किलोमीटर और 481 किलोमीटर है। इसके इंटीरियर में 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, हेड-अप डिस्प्ले और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर मिलेंगे।

जीप ग्रैंड चेरोकी

Jeep Grand Cherokee

जीप ने पांचवी जनरेशन ग्रैंड चेरोकी को भारत में लॉन्च करना कंफर्म कर दिया है और इसे इस नवंबर में उतारा जाएगा। भारत में इसे असेंबल करके बेचा जाएगा। इसमें 2-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करेगा। भारत आने वाली नई जीप ग्रैंड चेरोकी में एडीएएस फीचर दिया जाएगा जिसके तहत इसमें लैन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फ्रंट कोलिशन अवॉइडेंस एआईडी और इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर मिलेंगे।

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस

Toyota Innova Hycross spied

टोयोटा की अगली पेशकश इनोवा हाईक्रॉस होगी जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हाईक्रॉस को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इसमें 2-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल पावरट्रेन मिलेगी जिसका संयुक्त पावर आउटपुट 190पीएस से ज्यादा होगा। यह फ्रंट-व्हील-ड्राइव कार होगी। हाइक्रॉस पहली इनोवा कार होगी जो मोनोकॉक प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी। इसमें बड़ा टचस्क्रीन, एलईडी लाइट और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर मिल सकते हैं। इसमें सनरूफ और वेंटिलेटेड सीट भी दी जा सकती है।

एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट

MG Hector 2022 Teased

एमजी मोटर फेसलिफ्ट हेक्टर एसयूवी को नवंबर में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने सितंबर में इसका टीजर जारी किया था जिससे इसके अपडेट इंटीरियर और फ्रंट प्रोफाइल की झलक देखने को मिली थी। इसमें मौजूदा मॉडल वाले 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2-लीटर टर्बो डीजल इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलना जारी रह सकते हैं। फेसलिफ्ट हेक्टर में हाइलाइट फीचर नई 14-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले (सेगमेंट फर्स्ट) होगी। इसके अलावा इसमें 7-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एडीएएस फंक्शन जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। इसमें मौजूदा मॉडल की तरह वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पैनोरमिक सनरूफ और पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे फीचर भी मिलना जारी रहेंगे।

मारुति ऑल्टो के10 सीएनजी

Maruti Alto K10

मारुति ने नई ऑल्टो के10 को लॉन्च करने के दौरान कंफर्म किया था कि वह जल्द ही इसके सीएनजी वेरिएंट्स भी लाएगी। इसमें 56.7पीएस 1-लीटर पेट्रोल इंजन (सीएनजी मोड में) देगी जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। यही सेटअप सेलेरियो कार में दिया गया है जिसका माइलेज 35.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। ऑल्टो के10 सीएनजी में रेगुलर पेट्रोल माडल वाले फीचर्स दिए जा सकते हैं। सीएनजी वेरिएंट्स की कीमत पेट्रोल वेरिएंट से करीब एक लाख रुपये ज्यादा हो सकती है।

प्रावेग एसयूवी

Pravaig Electric SUV Rear

प्रावेग एक बैंगलुरु बेस्ड स्टार्ट-अप कंपनी है जिसने हाल ही में अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी कार टीजर जारी किया है। प्रावेग एसयूवी से 25 नवंबर को पर्दा उठेगा। इसकी फुल चार्ज में रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा, टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा और फास्ट चार्जिंग से महज 30 मिनट में चार्ज हो सकती है। टीजर में ड्यूल सनरूफ और पतले एलईडी टेल लाइटों की भी झलक देखी गई है।

फोर्स गुरखा 5-डोर

Force Gurkha 5-door Spied

फोर्स अपनी अपकमिंग 5-डोर गुरखा को जल्द लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसे डीलरशिप पर पहुंचाना भी शुरू कर दिया है। इसमें थ्री-डोर गुरखा वाले पावरट्रेन दिए जा सकते हैं। थ्री-डोर वर्जन में 2.6-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इसका केबिन लेआउट तीन दरवाजों वाली गुरखा जैसा है। इसमें दिए गए मैनुअल एसी, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, फ्रंट पावर विंडो और सेंटर कंसोल का लेआउट मौजूदा मॉडल जैसा है। यह थ्री-रो सीटिंग लेआउट के साथ कई सीटिंग कॉन्फिग्रेशन में मिलेगी। इसे नंबवर में लॉन्च या शोकेस किया जा सकता है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई आयनिक 5 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience