ये हैं अगस्त 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारें

प्रकाशित: सितंबर 07, 2021 11:55 am । सोनूमारुति स्विफ्ट

  • 578 Views
  • Write a कमेंट

अगस्त 2021 में मारुति बलेनो भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली रही। यहां हमने अगस्त में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट जारी की है जिनमें छह मारुति की कारें हैं। 

ये हैं भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारेंः-

नंबर

मॉडल

अगस्त 2021

अगस्त 2020

जुलाई 2021

1

मारुति बलेनो

15,646

10,742

14,729

2

मारुति ऑल्टो

13,236

14,397

13,654

3

मारुति विटारा ब्रेजा

12,906

6,903

12,676

4

हुंडई क्रेटा

12,597

11,758

13,000

5

मारुति स्विफ्ट

12,483

14,869

18,434

6

मारुति ईको

10,666

9,115

10,057

7

टाटा नेक्सन

10,006

5,179

10,287

8

मारुति वैगनआर

9,628

13,770

22,836

9

किया सेल्टोस

8,619

10,655

6,983

10

हुंडई वेन्यू

8,377

8,267

8,185

  • बलेनो अगस्त 2021 की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। पिछले महीने बलेनो की 15646 यूनिट बेची गई।
  • लिस्ट में ऑल्टो दूसरे नंबर पर रही। अगस्त में अल्टो कार की 13236 यूनिट बेची गई जो अगस्त 2020 की तुलना में थोड़ी कम है।

Hyundai Creta Loses Out On Two Popular Variants

  • विटारा ब्रेजा अभी भी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार है। अगस्त में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की 12906 यूनिट बिकी जो अगस्त 2020 की तुलना में करीब 50 प्रतिशत ज्यादा है।
  • क्रेटा इस लिस्ट में टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। हुंडई ने अगस्त 2021 में क्रेटा की 12597 यूनिट बेची।
  • मारुति स्विफ्ट की मासिक सेल्स करीब 30 प्रतिशत घटी है। जुलाई 2021 में इस हैचबैक कार की 18434 यूनिट बिकी थी जो अगस्त 2021 में घटकर 12483 यूनिट हो गई।
  • मारुति ईको 10666 यूनिट बिक्री के साथ लिस्ट में छठवें नंबर पर रही।
  • टाटा नेक्सन इस लिस्ट में सातवें नंबर पर रही। अगस्त 2021 में इसकी 10,006 यूनिट बिकी जबकि अगस्त 2020 में यह आंकड़ा 5179 यूनिट का था।

  • मारुति सुजुकी वैगनआर की मासिक सेल्स 60 प्रतिशत घटी है। जुलाई 2021 में इसकी 22836 यूनिट बिकी थी जो अगस्त 2021 में घटकर 9628 यूनिट हो गई।
  • किया सेल्टोस नौवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है। अगस्त 2021 में सेल्टोस कार की 8619 यूनिट बिकीं।
  • इस लिस्ट में हुंडई वेन्यू सबसे कम बिकने वाली कार है। लिस्ट में यह दसवें पायदान पर है। अगस्त में इसकी 8377 यूनिट बिकीं।
द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति स्विफ्ट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News
Used Cars Big Savings Banner

found ए कार यू want से buy?

Save upto 40% on Used Cars
  • quality पुरानी कारें
  • affordable prices
  • trusted sellers

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience