Login or Register for best CarDekho experience
Login

भारत में फरवरी 2025 में लॉन्च हुई सभी कारों पर डालिए एक नजर

प्रकाशित: मार्च 03, 2025 04:03 pm । भानु

वैसे तो ऑटोमोबइल सेक्टर के लिहाज से फरवरी का महीना उतना खास नहीं रहा मगर मार्केट में कुछ नई कारें लॉन्च होने से हलचल रही है। जहां कुछ एसयूवी कारों को मॉडल ईयर अपडेट दिया गया तो वहीं कुछ कारों के स्पेशल एडिशन भी लॉन्च हुए। कई प्रीमियम कारमेकर्स की ओर से कुछ नए मॉडल्स भी लॉन्च किए गए। फरवरी 2025 में कौनसी नई कारें हुई लॉन्च? जानिए आगे:

किआ सिरोस

फरवरी की शुरूआत में ही किआ ने सिरोस की कीमत से पर्दा उठाया जिसकी शुरूआती कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई। अपने यूनीक बॉक्सी डिजाइन और फीचर लोडेड केबिन के रहते ये अपने सेगमेंट में काफी अलग सी कार नजर आती है। पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 120 पीएस पावरफुल 1 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं।

किआ ने इसमें डुअल 12.3-इंच डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 5-इंच ऑटोमैटिक एसी स्क्रीन, 8-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, फ्रंट और रियर पैसेंजर्स के लिए सीट वेंटिलेशन और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं । सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एक 360-डिग्री कैमरा सिस्टम और लेवल -2 एडीएएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

2025 रेनो ट्राइबर और काइगर

रेनो ने अपनी काइगर एसयूवी और ट्राइबर एमपीवी को अपडेट कर दिया गया है जिनके एंट्री लेवल वेरिएंट्स में पहले से ज्यादा फीचर्स दे दिए गए हैं। काइगर में स्मार्ट एसेस कार्ड और रिमोट इंजन स्टार्ट जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं जिन्हें इसके टॉप वेरिएंट्स तक ही सीमित रखा गया है। दूसरी तरफ ट्राइबर और काइगर के बेस वेरिएंट्स में वायरलेस एपल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो, सेंट्रल लॉकिंग, ऑल 4 पावर विंडो और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल के साथ 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दे दिए गए हैं।

इनके डिजाइन और पावरट्रेन ऑप्शंस में तो कोई बदलाव नहीं हुआ है मगर अब इनके इंजन ई2ओ के अनुकूल हो गए हैं। 2025 काइगर कार की कीमत 6.10 लाख रुपये से लेकर 10.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है तो वहीं 2025 ट्राइबर कार की कीमत 6.10 लाख रुपये से लेकर 8.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

एमजी कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म

एमजी ने अपने ब्लैकस्टॉर्म लाइनअप में अब कॉमेट ईवी को भी शामिल कर दिया है जिसकी शुरूआती कीमत 7.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसके एक्सटीरियर में स्टारी ब्लैक कलर दिया गया है जबकि अलॉय व्हील्स,फ्रंट बंपर और एमजी की बैजिंग पर रेड एसेंट्स दिए गए हैं। इसके इंटीरियर में रेड एसेंट्स के साथ ब्लैक और व्हाइट केबिन थीम और सीट हेडरेस्ट पर 'ब्लैकस्टॉर्म' की बैजिंग दी गई है।

एमजी कॉमेट ईवी के साथ अब बैटरी एज ए सर्विस प्लान भी पेश कर दिया गया है जिसके तहत ग्राहकों को 2.5 प्रति किलोमीटर के हिसाब से बैटरी सब्सिक्रिप्नशन के लिए पैसे देने होंगे। यदि आप ​सब्सिक्रप्शन मॉडल को चुनते हैं तो आपको कॉमेट ईवी की कीमत 5 लाख रुपये से लेकर 7.80 लाख रुपये के बीच पड़ेगी। यदि आप ये प्लान नहीं लेते हैं तो कॉमेट ईवी की कीमत 7 लाख रुपये से लेकर 9.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के हिसाब से पड़ेगी।

होंडा सिटी एपेक्स एडिशन

फरवरी की शुरूआत में होंडा ने सिटी सेडान के एपेक्स एडिशन को भी लॉन्च किया था जिसके तहत इस प्रीमियम सेडान के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कॉस्मैटिक अपडेट दिए गए। ये एवेक्स एडिशन इसके वी और वीएक्स वेरिएंट्स में उपलब्ध है और स्टैंडर्ड वर्जन से 25,000 रुपये महंगा है।

एपेक्स एडिशन के एक्सटीरियर में फ्रंट फेंडर और टेलगेट पर 'एपेक्स एडिशन' की बैजिंग दी गई है वहीं इंटीरियर में सीट हेडरेस्ट पर ‘एपेक्स एडिशन’ की एम्बॉसिंग और एपेक्स एडिशन ब्रांडेड कुशन दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें रेगुलर मॉडल की तरह 8 इंच टचस्क्रीन और सिंगल पेन सनरूफ दी गई है।

2025 किआ सेल्टोस

किआ ने 2025 सेल्टोस को पेश कर दिया है जिसके वेरिएंट लाइनअप में तीन नए वेरिएंट्स:एचटीई (ओ), एचटीके (ओ), और एचटीके+ (ओ) शामिल हुए हैं। इन नए वेरिएंट्स में अफोर्डेबल कीमत पर कुछ प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं जिनमें एनालॉग डायल के साथ 4.2-इंच कलर टीएफटी डिस्प्ले, 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम शामिल है।

इन वेरिएंट्स में 115 पीएस पावरफुल 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 116 पीएस पावरफुल 1.5 लीटर डीजल इंजन के ऑप्शन दिए गए हैं जबकि 160 पीएस पवारफुल 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन टॉप वेरिएंट तक ही सीमित रखा गया है। किआ सेल्टोस 2025 मॉडल की कीमत 11.13 लाख रुपये से लेकर 20.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

2025 एमजी एस्टर

एमजी ने अपनी एस्टर कार के एंट्री लेवल शाइन और सलेक्ट वेरिएंट्स में कुछ फीचर्स जोड़कर उन्हें अपडेट कर दिया है। दोनों वेरिएंट्स में अब पैनोरमिक सनरूफ, छह स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, छह एयरबैग और लेदरेट सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

एस्टर में 140 पीएस पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन अब नहीं दिया जाएगा। अब इसमें केवल 110 पीएस पावरफुल 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का ही ऑप्शन दिया गया है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। 2025 एमजी एस्टर कार की कीमत 10 लाख रुपये से लेकर 17.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को अब कार्बन एडिशन के रूप में डार्क थीम मिल गई है। इसकी शुरूआती कीमत 19.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। ये टॉप वेरिएंट्स जेड8 और जेड8 एल वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसके एक्सटीरियर में अलॉय व्हील्स,रूफ रेल्स,आउटसाइड रियरव्यू मिरर्स और विंडो क्लैडिंग पर ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। इसके अलावा इसमें स्किड प्लेट को डार्क ग्रे फिनिशिंग दी गई है।

इसके केबिन में ऑल ब्लैक थीम,ब्लैक लेदरेट सीट अपहोलस्ट्री और एसी वेंट्स पर ब्रश्ड एल्यूमिनियम ट्रिम दी गई है। स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन में 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल-पेन सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 6 एयरबैग, सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

टाटा हैरियर और सफारी स्टैल्थ एडिशन

टाटा मोटर्स ने अपनी हैरियर और सफारी एसयूवी के स्टैल्थ एडिशन लॉन्च किए हैं। दोनों एसयूवी कारों के इस एडिशन में मैट फिनि​श वाला ब्लैक एक्सटीरियर के साथ साथ ब्लैक फ्रंट ग्रिल और बंपर दिए गए हैं और साथ ही इनमें ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। हैरियर और सफारी स्टैल्थ एडिशन में ब्लैक लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री के साथ ऑल ब्लैक थीम दी गई है। इनमें 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक पैनोरमिक सनरूफ, एक वायरलेस फोन चार्जर, वेटिलेटेड फ्रंट सीट और एक पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

स्टैल्थ एडिशन में 2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। हैरियर स्टैल्थ एडिशन की शुरूआती कीमत 25.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है जबकि सफारी स्टैल्थ एडिशन की शुरूआती कीमत 25.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

बीवायडी सीलायन

बीवायडी सीलायन को फरवरी में कंपनी की भारत में चौथी इलेक्ट्रिक कार के तौर पर लॉन्च किया गया था। इसे प्रीमियम और परफॉर्मेंस वेरिएंट्स में पेश किया गया है जिसकी कीमत 48.90 लाख रुपये से लेकर 54.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस इलेक्ट्रिक कार में 15.6-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, एक पैनोरमिक ग्लास रूफ, 11 एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा सिस्टम और लेवल 2 एडीएएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

सीलायन 7 में दो पावरट्रेन ऑप्शंस दिए गए हैं। पहला ऑप्शन 313 पीएस रियर व्हील ड्राइव सिंगल इले​क्ट्रिक मोटर सेटअप है और दूसरा ऑप्शन 530 पीएस ऑल व्हील ड्राइव ड्युअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप है। दोनों सेटअप के साथ 82.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया जिसकी दावाकृत रेंज 567 किलोमीटर है।

ऑडी आरएस क्यू8 परफॉर्मेंस

जर्मन कारमेकर ऑडी ने आरएस क्यू8 परफॉर्मेंस को 2.49 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया है। अब ये ऑडी की सबसे पावरफुल एसयूवी बन गई है। आरएस क्यू8 परफॉर्मेंस में 4 लीटर ट्विन टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 640 पीएस की पावर और 850 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 3.6 सेकंड्स का समय लगता है।

इस एसयूवी में ब्लैक ग्रिल, कस्टमाइजेबल पैटर्न के साथ एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स और रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ 23 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके इंटीरियर में लेेदरेट स्पोर्ट्स सीट के साथ ऑल ब्लैक केबिन, कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंगद और लेदरेट रैप्ड स्टीयरिंग व्हील दी गई है। भारत में इसका मुकाबला एस्टन मार्टिन डीबीएक्स और लंबॉर्गिनी यूरस से रहेगा।

2025 टोयोटा लैंड क्रूजर 300 जीआर-एस

टोयोटा ने भारत में लैंड क्रूजर 300 के 2025 मॉडल को लॉन्च कर दिया है जिसकी शुरूआती कीमत 2.31 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी ने इसका जीआर-एस वेरिएंट को भी पेश किया है जिसकी कीमत 2.41 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। स्टैंडर्ड जेडएक्स वेरिएंट के कंपेरिजन में जीआर-एस में ब्लैक हनीकॉम्ब ग्रिल के साथ अलॉय व्हील्स,डोर हैंडल्स और ओआरवीएम्स पर ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है।

कंपनी ने बेहतर शॉक एब्जॉर्बर्स और डिफ्रेंशियल लॉक्स के साथ इसके सस्पेंशन सेटअप को भी रीट्यून किया है जिससे इसकी ऑफ रोडिंग क्षमता ज्यादा बेहतर हो गई है। इसके अलावा में इसमें क्रॉल कंट्रोल फ़ंक्शन, पैनोरमिक व्यू के साथ 4-कैमरा मल्टी-टेरेन मॉनिटर और कई टेरेन मोड जैसे एडिशनल ऑफ रोडिंग फीचर्स दिए गए हैं। 2025 लैंड क्रूजर 300 कार में 3.3 लीटर ट्विन टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो 309 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क जरनेट करता है जिसके साथ 10 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। ।

रॉल्स रॉयस घोस्ट सीरीज 2

रॉल्स रॉयस ने भारत में घोस्ट सीरीज II को 8.95 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। घोस्ट सीरीज II में नए डिजाइन के एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं ​जिससे इसे शार्प और ज्यादा मॉर्डन लुक मिल रहा है।

डैशबोर्ड को हल्के फुल्के अपडेट देने के अलावा इसका ओवरऑल इंटीरियर बदला नहीं गया है। ये तीन वर्जन: स्टैंडर्ड,ब्लैक बैैज और एक्सटेंडेड में उपलब्ध है। घोस्ट सीरीज II में 6.75 लीटर ट्विन टर्बो वी12 इंजन दिया गया है जो 600 पीएस की पावर और 900 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

Share via

किया सिरोस पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

होंडा सिटी

4.3187 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल17.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

4.5764 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल12.17 किमी/लीटर
डीजल15.42 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

किया सेल्टोस

4.5419 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल17.7 किमी/लीटर
डीजल19.1 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

रेनॉल्ट काइगर

4.2501 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल19.17 किमी/लीटर
सीएनजी19.17 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

रेनॉल्ट ट्राइबर

4.31.1k रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल20 किमी/लीटर
सीएनजी20 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

एमजी कॉमेट ईवी

4.3217 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक

एमजी एस्टर

4.3321 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल15.43 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

किया सिरोस

4.665 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल18.2 किमी/लीटर
डीजल20.75 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

ओला इलेक्ट्रिक कार

4.311 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
Rs.40 लाख* Estimated Price
दिसंबर 16, 2036 Expected Launch
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
लॉन्च होने पर मुझे सूचित करें
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत