ऑटो एक्सपो 2020 में ग्रेट वॉल मोटर्स शोकेस करेगी 10 से ज्यादा कारें, जानिए इनके बारे में कुछ खास बातें
- 423 Views
- Write a कमेंट
चीन की ग्रेट वॉल मोटर्स (Great Wall Motors) भारतीय कार बाजार में डेब्यू करने जा रही है। कंपनी फरवरी में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) में अपनी 10 से ज्यादा कारों को शोकेस करेगी, जिनमें फुल-साइज एसयूवी से लेकर छोटी इलेक्ट्रिक कारें (Small Electric Cars) शामिल होंगी। यहां हम चर्चा करेंगे ग्रेट वॉल मोटर्स और इसकी कारों से जुड़ी कुछ अहम बातों के बारें में :-
ग्रेट वॉल मोटर्स के लाइनअप में हवल (एसयूवी के लिए), ओरा (इलेक्ट्रिक कारों के लिए), जीडब्लूएम पिक-अप और वेय जैसे सब -ब्रांड्स शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : ग्रेट वॉल मोटर्स रखेगी भारत में कदम, ट्वीट कर दी जानकारी
कंपनी ने हाल ही में गुजरात के सानंद शहर में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट सेटअप किया है। इसके लिए जीडब्ल्यूएम लगभग 7,000 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है।
ग्रेट वॉल मोटर्स कंपनी हवल ब्रांड (Haval Brand) के साथ भारतीय बाज़ार में दस्तक देगी। ऐसे में उम्मीद है कि हवल एच6 (Haval H6) देश में कंपनी की पहली कार हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा हैरियर (Tata Harrier) और एमजी हेक्टर (MG Hector) से होगा। वर्तमान में हवल एच6 का चीनी मॉडल 1.5-लीटर और 2.0-लीटर टी-जीडीआई पेट्रोल इंजन में आता है। हाल ही इसे भारत में भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया था।
ऑटो एक्सपो 2020 में 4.6 मीटर लंबी एसयूवी हवल एफ7 (Haval F7) को भी पेश किया जाएगा। इस कार का कंपेरिजन जीप कंपास (Jeep Compass) और हुंडई ट्यूसॉन (Hyundai Tucson) से होगा। इसे 2.0 लीटर या 1.5-लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया जा सकता है। अनुमान है कि ऑटो एक्सपो में कंपनी एफ7एक्स नाम से इसका कूपे वर्जन भी पेश कर सकती है।
ऑटो एक्सपो 2020 में 4.6 मीटर लंबी एसयूवी हवल एफ7 (Haval F7) को भी पेश किया जाएगा। इस कार का कंपेरिजन जीप कंपास (Jeep Compass) और हुंडई ट्यूसॉन (Hyundai Tucson) से होगा। इसे 2.0 लीटर या 1.5-लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया जा सकता है। अनुमान है कि ऑटो एक्सपो में कंपनी एफ7एक्स नाम से इसका कूपे वर्जन भी पेश कर सकती है।
इसके अलावा कंपनी फुल-साइज एसयूवी हवल एच9 (Haval H9) को भी एक्सपो में शोकेस कर सकती है। भारतीय बाजार में इस कार के कंपेरिजन में टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर, महिंद्रा अल्टुरस जी4 जैसी गाड़ियां मौजूद हैं। इसे लैडर फ्रेम पर तैयार किया गया है। इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है।
यह भी पढ़ें : क्या खूबियां समाई होंगी टाटा ग्रेविटास में, जानिए यहां
एक्सपो के दौरान हवल ब्रांड के तहत कई इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Vehicles) भी पेश किए जाएंगे, जिसमें दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार 'ओरा आर1' (Ora R1) भी शामिल होगी। इस में मोटर लगी है, जिसे 30.7 किलोवॉट-ऑवर बैटरी पैक से पावर मिलती है। यह कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद 351 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है।
यह भी पढ़ें : महिन्द्रा एक्सयूवी500 बीएस6 की नई जानकारियां हुईं लीक