दिसंबर में मारुति के नेक्सा मॉडल्स पर पाएं 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट
प्रकाशित: दिसंबर 17, 2021 11:25 am । सोनू । मारुति बलेनो 2015-2022
- 3.4K Views
- Write a कमेंट
- इग्निस पर सबसे कम 17,500 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- बलेनो और सियाज पर क्रमशः 33,000 रुपये व 40,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- एस-क्रॉस पर सबसे ज्यादा 50,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।
- यह कार डिस्काउंट ऑफर दिसंबर 2021 के आखिर तक मान्य है।
अगर आप इस महीने मारुति की कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस महीने मारुति अपने नेक्सा मॉडल्स पर (एक्सएल6 को छोड़कर) डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है जिसके चलते इन पर 50,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
यहां देखिए किस नेक्सा कार पर की जा सकती है कितनी बचतः
मारुति इग्निस
डिस्काउंट |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
5,000 रुपये |
एक्सचेंज ऑफर |
10,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
2,500 रुपये |
कुल डिस्काउंट |
17,500 रुपये तक |
- इग्निस पर ग्राहक कुल 17,500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
- यह ऑफर इसके मैनुअल और एएमजी सभी वेरिएंट पर मान्य है।
- इसके एनिवर्सरी सिग्मा एडिशन को लेने के लिए आपको 19,200 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे जबकि अन्य वेरिएंट (डेल्टा, जेटा व अल्फा) पर बेस्ड एनिवर्सरी एडिशन के लिए 13700 रुपये ज्यादा लगेंगे।
- अगर आप एनिवर्सरी एडिशन लेते हैं तो आपको नकद डिस्काउंट नहीं मिलेगा जबकि बाकी ऑफर्स यही मान्य होंगे।
- मारुति इग्निस की प्राइस 5.10 लाख से 7.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
मारुति बलेनो
डिस्काउंट |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
20,000 रुपये तक |
एक्सचेंज ऑफर |
10,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
3,000 रुपये |
कुल डिस्काउंट |
33,000 रुपये तक |
- बलेनो के बेस मॉडल सिग्मा पर 15,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है और इस वेरिएंट पर कुल 28,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। इसके सभी मैनुअल वेरिएंट (डेल्टा, जेटा व अल्फा) पर 20,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- इसके सीवीटी वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये की नकद छूट दी जा रही है।
- सिग्मा एनिवर्सरी एडिशन के लिए 13,700 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे। डेल्टा एनिवर्सरी एडिशन के लिए कोई अतिरिक्त रुपये नहीं लगेंगे। इसके बाकी एनिवर्सरी एडिशन पर नकद डिस्काउंट नहीं मिलेगा, लेकिन कुल 13000 रुपये तक की बचत की जा सकेगी।
- एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट इसके सभी वेरिएंट पर एक बराबर है।
- बलेनो कार की प्राइस 5.99 लाख से 9.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
मारुति सियाज
डिस्काउंट |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
10,000 रुपये |
एक्सचेंज ऑफर |
25,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
5,000 रुपये |
कुल डिस्काउंट |
40,000 रुपये तक |
- ऊपर बताए गए ऑफर सियाज के सभी वेरिएंट पर मान्य हैं।
- सियाज के एनिवर्सरी एडिशन के लिए 14,990 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे। अगर आप इस लिमिटेड एडिशन वेरिएंट को लेते हैं तो आपको नकद डिस्काउंट नहीं मिलेगा। वहीं एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट ऑफर के रूप में आप कुल 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।
- सियाज की प्राइस 8.72 लाख से 11.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
मारुति एस-क्रॉस
डिस्काउंट |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
20,000 रुपये |
एक्सचेंज ऑफर |
25,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
5,000 रुपये |
कुल डिस्काउंट |
50,000 रुपये तक |
- एस-क्रॉस पर सबसे ज्यादा 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- एस-क्रॉस के एनिवर्सरी एडिशन के लिए 5,000 रुपये अतिरिक्त लगेंगे। इस पर नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है जबकि एक्सचेंज बोनस व कॉर्पोरेट डिस्काउंट यही मान्य रहेंगे।
- इस क्रॉसओवर कार की प्राइस 8.59 लाख से 12.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि आपके शहर और चुने हुए वेरिएंट के हिसाब से यह डिस्काउंट ऑफर अलग-अलग हो सकता है। ऐसे में डिस्काउंट की सही जानकारी के लिए हम आपको नजदीकी मारुति नेक्सा डीलरशिप पर विजिट करने की सलाह देते हैं।
यह भी देखें: मारुति बलेनो ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful