मार्च में मारुति कारों पर पाएं 28,000 रुपये तक का डिस्काउंट
प्रकाशित: मार्च 11, 2022 06:54 pm । सोनू । मारुति स्विफ्ट
- 3306 व्यूज़
- Write a कमेंट
- ऑल्टो, एस-प्रेसो, इको और स्विफ्ट पर सबसे ज्यादा 28,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।
- डिजायर पर 23,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- वैगनआर और विटारा ब्रेजा पर क्रमशः 13,000 रुपये और 18,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
- इनके सीएनजी वेरिएंट पर कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा है।
अगर आप इस महीने मारुति की कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। मार्च में मारुति कारों पर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है जिसके चलते ग्राहक इन पर 28,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। हालांकि इस महीने सीएनजी कार पर कंपनी कोई छूट नहीं दे रही है।
यहां देखिए मॉडल वाइज डिस्काउंट ऑफर्सः
मारुति ऑल्टो
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
10,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
3,000 रुपये |
कुल डिस्काउंट |
28,000 रुपये तक |
- ऑल्टो पर 10,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है।
- इसके बेस मॉडल स्टैंडर्ड पर केवल 5,000 रुपये का नकद डिस्काउंट और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- अल्टो कार की कीमत 3.25 लाख से 4.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
मारुति एस-प्रेसो
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
10,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
3,000 रुपये |
कुल डिस्काउंट |
28,000 रुपये तक |
- इस कार पर कुल 28,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- मारुति एस प्रेसो की प्राइस 3.85 लाख से 5.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
मारुति ईको
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
10,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
3,000 रुपये |
कुल डिस्काउंट |
28,000 रुपये तक |
- इस एमपीवी कार की कीमत 4.53 लाख से 5.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
मारुति वैगनआर
ऑफर |
अमाउंट |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
3,000 रुपये |
कुल डिस्काउंट |
13,000 रुपये तक |
- वैगनआर पर इस महीने कोई नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। इस गाड़ी पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में कुल 13,000 रुपये की बचत की जा सकती है।
- इस हैचबैक कार की प्राइस 5.39 लाख से 7.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
- वैगन आर को हाल ही में नया अपडेट मिला है और यहां कंपनी ने यह जानकारी नहीं दी है कि इसके फेसलिफ्ट और प्री-फेसलिफ्ट मॉडल के ऑफर में कोई अंतर है या नहीं।
मारुति सेलेरियो
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
10,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
3,000 रुपये |
कुल डिस्काउंट |
23,000 रुपये तक |
- हाल ही में लॉन्च हुई सेकंड जनरेशन सेलेरियो पर 23,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।
- इस हैचबैक कार की कीमत 5.15 लाख से 6.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
मारुति स्विफ्ट
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
3,000 रुपये |
कुल डिस्काउंट |
28,000 रुपये तक |
- स्विफ्ट के एलएक्सआई, वीएक्सआई और जेडएक्सआई वेरिएंट्स पर यह सभी ऑफर्स मिल रहे हैं।
- टॉप मॉडल जेडएक्सआई प्लस पर 10,000 रुपये कम डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- इसके एएमटी वेरिएंट पर नकद छूट नहीं दी जा रही है जबकि इस पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में कुल 13,000 रुपये की बचत की जा सकती है।
- इस मारुति कार की कीमत 5.90 लाख से 8.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
मारुति डिजायर
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
10,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
3,000 रुपये |
कुल डिस्काउंट |
23,000 रुपये तक |
- इसके केवल मैनुअल वेरिएंट पर 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है जबकि एएमटी वेरिएंट पर नकद छूट नहीं दी जा रही है।
- हाल ही में लॉन्च हुए डिजायर सीएनजी की प्राइस 8.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
- डिजायर की कीमत 6.08 लाख से 9.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
मारुति विटारा ब्रेजा
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
5,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
3,000 रुपये |
कुल डिस्काउंट |
18,000 रुपये तक |
- विटारा ब्रेजा पर 5,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है।
- इस एसयूवी कार की प्राइस 7.69 लाख से 11.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि आपके शहर और चुने हुए वेरिएंट के हिसाब से डिस्काउंट की राशि हमारे बताए ऑफर से अलग हो सकती है। ऐसे में डिस्काउंट ऑफर्स की सही जानकारी के लिए हम आपको नजदीकी मारुति डीलरशिप पर विजिट करने की सलाह देते हैं।
- Renew Maruti Swift Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful