Login or Register for best CarDekho experience
Login

फोर्ड 2022 तक लॉन्च करेगी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी, हुंडई क्रेटा को देगी टक्कर

प्रकाशित: मई 14, 2019 03:11 pm । भानु

वर्तमान में फोर्ड के बेड़े में एक ऐसी एसयूवी का अभाव है, जिसे ईकोस्पोर्ट और एंडेवर के बीच पोज़िशन किया जा सके। कंपनी इस कमी को 2022 तक दो नई एसयूवी कारों के लॉन्च के साथ पूरी करेगी। सबसे पहले 2020 में कंपनी एक मिड साइज एसयूवी उतारेगी। मुख्य तौर पर इसका मुकाबला जीप कंपास से होगा। इसके बाद 2022 तक कंपनी हुंडई क्रेटा को टक्कर देने के लिहाज से एक कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करेगी। यह दोनों एसयूवी फोर्ड और महिंद्रा के आपसी सहयोग से तैयार की जाएंगी।

कंपनी ने अपनी इस अपकमिंग एसयूवी को 'बीएक्स745' कोडनेम दिया है। बीएक्स745 में महिंद्रा का चेसिस और इंजन देखने को मिलेगा। इस गाड़ी को सैंग्यॉन्ग टिवोली जैसे ही किसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा सकता है। इस प्लेटफॉर्म पर महिंद्रा एक्सयूवी300 को भी तैयार किया जा चुका है। कार में महिंद्रा मराजो वाले 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प दिया जा सकता है। महिंद्रा 2020 तक मराजो को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन में भी पेश कर सकती है। ऐसे में संभावना है कि बीएक्स745 में भी इस पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया जा सकता है।

फोर्ड द्वारा बीएक्स745 को एक प्रोडक्शन नाम दिया जाना बाकि है। संभवना है कि इसे ईकोस्पोर्ट नाम से उतारा जा सकता है। चूंकि ईकोस्पोर्ट का टॉप मॉडल कीमत के लिहाज़ से हुंडई क्रेटा के कुछ वेरिएंट को चुनौती देता है। दूसरी तरफ, भारत में ईकोस्पोर्ट काफी लोकप्रिय भी है। ऐसे में फोर्ड इस नाम का उपयोग बीएक्स745 के लिए कर सकती है। हालांकि, इसके साथ ही कंपनी एक और नई एसयूवी भी तैयार कर रही है, जो सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में ईकोस्पोर्ट की जगह लेगी।

बीएक्स745 को भारत के अलावा ब्राजील, चीन और दूसरे कई बाजारों में भी लॉन्च किया जाएगा। वर्तमान में ईकोस्पोर्ट चीन और ब्राजील में भी उपलब्ध है, ऐसे में संभावना है कि फोर्ड अपकमिंग एसयूवी के लिए इसी नाम का उपयोग करेगी। यूरोपियन और अमेरिकी बाजार में इसे 'प्यूमा' के नाम से उतारा जा सकता है।

जैसा की हमने पहले भी बताया, बीएक्स745 एक कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी। वहीं, फोर्ड के एसयूवी लाइनअप में इस सेगमेंट से ऊपर और नीचे वाले सेगमेंट में एक-एक एसयूवी पहले ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। ऐसे में बीएक्स745 को किफायती दामों में उतारने की संभावना कम नजर आती है। कंपनी इसे हुंडई क्रेटा और किया मोटर्स की एसपी2आई की बराबर प्राइस रेंज पर लॉन्च कर सकती है।

हुंडई और किया मोटर्स की एसयूवी के अलावा, इस कार का मुकाबला रेनो डस्टर, रेनो कैप्चर और निसान किक्स से होगा। 2020 तक स्कोडा और फॉक्सवेगन भी इस सेगमेंट में अपनी एक-एक कारें पेश करेंगी, इनमें फॉक्सवेगन टी-क्रॉस और स्कोडा कामिक शामिल है।

यह भी पढ़ें: किया मोटर्स की पहली कार का आधिकारिक स्केच हुआ जारी

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 528 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत