किया मोटर्स की पहली कार का आधिकारिक स्केच हुआ जारी
प्रकाशित: मई 14, 2019 12:22 pm । nikhil । किया सेल्टोस 2019-2023
- 537 Views
- Write a कमेंट
किया मोटर्स ने भारत में लॉन्च की जाने वाली अपनी पहली कार एसपी2आई (कोडनेम) का स्कैच जारी कर दिया है। कंपनी जल्द ही कार से पूरी तरह से पर्दा उठाएगी। इसे सितम्बर 2019 में लॉन्च किया जाएगा। किया ने अब तक कार के नाम की भी पुष्टि नहीं की है। इसे 'ट्रैलस्टर' या 'टस्कर' नाम दिया जा सकता है।
कंपनी द्वारा साझा किए गए स्कैच, एसपी-कॉन्सेप्ट मॉडल से बेहद मिलते-जुलते लगते हैं, जिसे 2018-ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। स्कैच के अनुसार, एसपी2आई में एसपी-कॉन्सेप्ट की तरह क्लैमशेल बोनट और एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप मिलेंगे। हैडलैंप यूनिट में एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप भी दिए गए हैं, जो कार के फ्रंट ग्रिल तक जाते है। इसके अलावा, कार के बम्पर पर वर्टीकल आकार में फॉग लैंप भी मिलेंगे।
एसपी2आई के रियर प्रोफाइल स्कैच के अनुसार इसमें एलईडी टेल लाइट दी जाएगी। इनमें भी वहीं डिटेलिंग देखने को मिलेगी जैसी कार के हैडलैंप में दी गई है। कार के रियर बम्पर पर ड्यूल एग्जॉस्ट के आकार में मैटेलिक इन्सर्ट मिलेगा, जो इसे स्पोर्टी लुक देंगे। इसके अलावा, रियर बम्पर के निचले हिस्से पर स्किड प्लेट भी मिलेगी। साथ ही इसमें रूफरेल भी देखने को मिलेंगे। हालांकि इसमें रूफरेल स्टैंडर्ड फीचर के रूप में शायद नहीं मिलेंगे, क्योंकि कंपनी द्वारा शोकेस किए गए प्रोटोटाइप मॉडल में रूफरेल नहीं दिए गए थे।
किया एसपी2आई को बिलकुल नए प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। कंपनी इसका ट्रायल प्रोडक्शन पहले ही शुरू कर चुकी है। जल्द ही इसका सीरीज प्रोडक्शन भी शुरू होगा। कंपनी के अनुसार इसकी कीमत 10 लाख रुपए से 16 लाख रुपए के बीच होगी। यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगी। उम्मीद है कि इसमें हुंडई क्रेटा वाले 1.4-लीटर और 1.6-लीटर इंजन की जगह, 1.5-लीटर बीएस-6 पेट्रोल और डीजल इंजन दिए जा सकते हैं। हालांकि किया मोटर्स ने अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की है। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, निसान किक्स, मारूति एस-क्रॉस, रेनो कैप्चर, टाटा हैरियर और अपकमिंग स्कोडा कामिक व फॉक्सवेगन टी-क्रॉस से होगा।
साथ ही पढ़ें: किया ने पेश की एसपी सिग्नेचर एसयूवी
किया मोटर्स ने भारत में लॉन्च की जाने वाली अपनी पहली कार एसपी2आई (कोडनेम) का स्कैच जारी कर दिया है। कंपनी जल्द ही कार से पूरी तरह से पर्दा उठाएगी। इसे सितम्बर 2019 में लॉन्च किया जाएगा। किया ने अब तक कार के नाम की भी पुष्टि नहीं की है। इसे 'ट्रैलस्टर' या 'टस्कर' नाम दिया जा सकता है।
कंपनी द्वारा साझा किए गए स्कैच, एसपी-कॉन्सेप्ट मॉडल से बेहद मिलते-जुलते लगते हैं, जिसे 2018-ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। स्कैच के अनुसार, एसपी2आई में एसपी-कॉन्सेप्ट की तरह क्लैमशेल बोनट और एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप मिलेंगे। हैडलैंप यूनिट में एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप भी दिए गए हैं, जो कार के फ्रंट ग्रिल तक जाते है। इसके अलावा, कार के बम्पर पर वर्टीकल आकार में फॉग लैंप भी मिलेंगे।
एसपी2आई के रियर प्रोफाइल स्कैच के अनुसार इसमें एलईडी टेल लाइट दी जाएगी। इनमें भी वहीं डिटेलिंग देखने को मिलेगी जैसी कार के हैडलैंप में दी गई है। कार के रियर बम्पर पर ड्यूल एग्जॉस्ट के आकार में मैटेलिक इन्सर्ट मिलेगा, जो इसे स्पोर्टी लुक देंगे। इसके अलावा, रियर बम्पर के निचले हिस्से पर स्किड प्लेट भी मिलेगी। साथ ही इसमें रूफरेल भी देखने को मिलेंगे। हालांकि इसमें रूफरेल स्टैंडर्ड फीचर के रूप में शायद नहीं मिलेंगे, क्योंकि कंपनी द्वारा शोकेस किए गए प्रोटोटाइप मॉडल में रूफरेल नहीं दिए गए थे।
किया एसपी2आई को बिलकुल नए प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। कंपनी इसका ट्रायल प्रोडक्शन पहले ही शुरू कर चुकी है। जल्द ही इसका सीरीज प्रोडक्शन भी शुरू होगा। कंपनी के अनुसार इसकी कीमत 10 लाख रुपए से 16 लाख रुपए के बीच होगी। यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगी। उम्मीद है कि इसमें हुंडई क्रेटा वाले 1.4-लीटर और 1.6-लीटर इंजन की जगह, 1.5-लीटर बीएस-6 पेट्रोल और डीजल इंजन दिए जा सकते हैं। हालांकि किया मोटर्स ने अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की है। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, निसान किक्स, मारूति एस-क्रॉस, रेनो कैप्चर, टाटा हैरियर और अपकमिंग स्कोडा कामिक व फॉक्सवेगन टी-क्रॉस से होगा।
साथ ही पढ़ें: किया ने पेश की एसपी सिग्नेचर एसयूवी
किया मोटर्स ने भारत में लॉन्च की जाने वाली अपनी पहली कार एसपी2आई (कोडनेम) का स्कैच जारी कर दिया है। कंपनी जल्द ही कार से पूरी तरह से पर्दा उठाएगी। इसे सितम्बर 2019 में लॉन्च किया जाएगा। किया ने अब तक कार के नाम की भी पुष्टि नहीं की है। इसे 'ट्रैलस्टर' या 'टस्कर' नाम दिया जा सकता है।
कंपनी द्वारा साझा किए गए स्कैच, एसपी-कॉन्सेप्ट मॉडल से बेहद मिलते-जुलते लगते हैं, जिसे 2018-ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। स्कैच के अनुसार, एसपी2आई में एसपी-कॉन्सेप्ट की तरह क्लैमशेल बोनट और एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप मिलेंगे। हैडलैंप यूनिट में एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप भी दिए गए हैं, जो कार के फ्रंट ग्रिल तक जाते है। इसके अलावा, कार के बम्पर पर वर्टीकल आकार में फॉग लैंप भी मिलेंगे।
एसपी2आई के रियर प्रोफाइल स्कैच के अनुसार इसमें एलईडी टेल लाइट दी जाएगी। इनमें भी वहीं डिटेलिंग देखने को मिलेगी जैसी कार के हैडलैंप में दी गई है। कार के रियर बम्पर पर ड्यूल एग्जॉस्ट के आकार में मैटेलिक इन्सर्ट मिलेगा, जो इसे स्पोर्टी लुक देंगे। इसके अलावा, रियर बम्पर के निचले हिस्से पर स्किड प्लेट भी मिलेगी। साथ ही इसमें रूफरेल भी देखने को मिलेंगे। हालांकि इसमें रूफरेल स्टैंडर्ड फीचर के रूप में शायद नहीं मिलेंगे, क्योंकि कंपनी द्वारा शोकेस किए गए प्रोटोटाइप मॉडल में रूफरेल नहीं दिए गए थे।
किया एसपी2आई को बिलकुल नए प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। कंपनी इसका ट्रायल प्रोडक्शन पहले ही शुरू कर चुकी है। जल्द ही इसका सीरीज प्रोडक्शन भी शुरू होगा। कंपनी के अनुसार इसकी कीमत 10 लाख रुपए से 16 लाख रुपए के बीच होगी। यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगी। उम्मीद है कि इसमें हुंडई क्रेटा वाले 1.4-लीटर और 1.6-लीटर इंजन की जगह, 1.5-लीटर बीएस-6 पेट्रोल और डीजल इंजन दिए जा सकते हैं। हालांकि किया मोटर्स ने अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की है। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, निसान किक्स, मारूति एस-क्रॉस, रेनो कैप्चर, टाटा हैरियर और अपकमिंग स्कोडा कामिक व फॉक्सवेगन टी-क्रॉस से होगा।
साथ ही पढ़ें: किया ने पेश की एसपी सिग्नेचर एसयूवी
किया मोटर्स ने भारत में लॉन्च की जाने वाली अपनी पहली कार एसपी2आई (कोडनेम) का स्कैच जारी कर दिया है। कंपनी जल्द ही कार से पूरी तरह से पर्दा उठाएगी। इसे सितम्बर 2019 में लॉन्च किया जाएगा। किया ने अब तक कार के नाम की भी पुष्टि नहीं की है। इसे 'ट्रैलस्टर' या 'टस्कर' नाम दिया जा सकता है।
कंपनी द्वारा साझा किए गए स्कैच, एसपी-कॉन्सेप्ट मॉडल से बेहद मिलते-जुलते लगते हैं, जिसे 2018-ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। स्कैच के अनुसार, एसपी2आई में एसपी-कॉन्सेप्ट की तरह क्लैमशेल बोनट और एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप मिलेंगे। हैडलैंप यूनिट में एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप भी दिए गए हैं, जो कार के फ्रंट ग्रिल तक जाते है। इसके अलावा, कार के बम्पर पर वर्टीकल आकार में फॉग लैंप भी मिलेंगे।
एसपी2आई के रियर प्रोफाइल स्कैच के अनुसार इसमें एलईडी टेल लाइट दी जाएगी। इनमें भी वहीं डिटेलिंग देखने को मिलेगी जैसी कार के हैडलैंप में दी गई है। कार के रियर बम्पर पर ड्यूल एग्जॉस्ट के आकार में मैटेलिक इन्सर्ट मिलेगा, जो इसे स्पोर्टी लुक देंगे। इसके अलावा, रियर बम्पर के निचले हिस्से पर स्किड प्लेट भी मिलेगी। साथ ही इसमें रूफरेल भी देखने को मिलेंगे। हालांकि इसमें रूफरेल स्टैंडर्ड फीचर के रूप में शायद नहीं मिलेंगे, क्योंकि कंपनी द्वारा शोकेस किए गए प्रोटोटाइप मॉडल में रूफरेल नहीं दिए गए थे।
किया एसपी2आई को बिलकुल नए प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। कंपनी इसका ट्रायल प्रोडक्शन पहले ही शुरू कर चुकी है। जल्द ही इसका सीरीज प्रोडक्शन भी शुरू होगा। कंपनी के अनुसार इसकी कीमत 10 लाख रुपए से 16 लाख रुपए के बीच होगी। यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगी। उम्मीद है कि इसमें हुंडई क्रेटा वाले 1.4-लीटर और 1.6-लीटर इंजन की जगह, 1.5-लीटर बीएस-6 पेट्रोल और डीजल इंजन दिए जा सकते हैं। हालांकि किया मोटर्स ने अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की है। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, निसान किक्स, मारूति एस-क्रॉस, रेनो कैप्चर, टाटा हैरियर और अपकमिंग स्कोडा कामिक व फॉक्सवेगन टी-क्रॉस से होगा।
साथ ही पढ़ें: किया ने पेश की एसपी सिग्नेचर एसयूवी