• English
  • Login / Register

किया मोटर्स की पहली कार का आधिकारिक स्केच हुआ जारी

प्रकाशित: मई 14, 2019 12:22 pm । nikhilकिया सेल्टोस 2019-2023

  • 537 Views
  • Write a कमेंट

किया मोटर्स ने भारत में लॉन्च की जाने वाली अपनी पहली कार एसपी2आई (कोडनेम) का स्कैच जारी कर दिया है। कंपनी जल्द ही कार से पूरी तरह से पर्दा उठाएगी। इसे सितम्बर 2019 में लॉन्च किया जाएगा। किया ने अब तक कार के नाम की भी पुष्टि नहीं की है। इसे 'ट्रैलस्टर' या 'टस्कर' नाम दिया जा सकता है।

2018 Kia SP Concept

कंपनी द्वारा साझा किए गए स्कैच, एसपी-कॉन्सेप्ट मॉडल से बेहद मिलते-जुलते लगते हैं, जिसे 2018-ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। स्कैच के अनुसार, एसपी2आई में एसपी-कॉन्सेप्ट की तरह क्लैमशेल बोनट और एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप मिलेंगे। हैडलैंप यूनिट में एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप भी दिए गए हैं, जो कार के फ्रंट ग्रिल तक जाते है। इसके अलावा, कार के बम्पर पर वर्टीकल आकार में फॉग लैंप भी मिलेंगे।  

एसपी2आई के रियर प्रोफाइल स्कैच के अनुसार इसमें एलईडी टेल लाइट दी जाएगी। इनमें भी वहीं डिटेलिंग देखने को मिलेगी जैसी कार के हैडलैंप में दी गई है। कार के रियर बम्पर पर ड्यूल एग्जॉस्ट के आकार में मैटेलिक इन्सर्ट मिलेगा, जो इसे स्पोर्टी लुक देंगे। इसके अलावा, रियर बम्पर के निचले हिस्से पर स्किड प्लेट भी मिलेगी। साथ ही इसमें रूफरेल भी देखने को मिलेंगे। हालांकि इसमें रूफरेल स्टैंडर्ड फीचर के रूप में शायद नहीं मिलेंगे, क्योंकि कंपनी द्वारा शोकेस किए गए प्रोटोटाइप मॉडल में रूफरेल नहीं दिए गए थे। 

2019 Kia Sp2i

किया एसपी2आई को बिलकुल नए प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। कंपनी इसका ट्रायल प्रोडक्शन पहले ही शुरू कर चुकी है। जल्द ही इसका सीरीज प्रोडक्शन भी शुरू होगा। कंपनी के अनुसार इसकी कीमत 10 लाख रुपए से 16 लाख रुपए के बीच होगी। यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगी। उम्मीद है कि इसमें हुंडई क्रेटा वाले 1.4-लीटर और 1.6-लीटर इंजन की जगह, 1.5-लीटर बीएस-6 पेट्रोल और डीजल इंजन दिए जा सकते हैं। हालांकि किया मोटर्स ने अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की है। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, निसान किक्समारूति एस-क्रॉसरेनो कैप्चर, टाटा हैरियर और अपकमिंग स्कोडा कामिक व फॉक्सवेगन टी-क्रॉस से होगा। 

साथ ही पढ़ें: किया ने पेश की एसपी सिग्नेचर एसयूवी

किया मोटर्स ने भारत में लॉन्च की जाने वाली अपनी पहली कार एसपी2आई (कोडनेम) का स्कैच जारी कर दिया है। कंपनी जल्द ही कार से पूरी तरह से पर्दा उठाएगी। इसे सितम्बर 2019 में लॉन्च किया जाएगा। किया ने अब तक कार के नाम की भी पुष्टि नहीं की है। इसे 'ट्रैलस्टर' या 'टस्कर' नाम दिया जा सकता है।

2018 Kia SP Concept

कंपनी द्वारा साझा किए गए स्कैच, एसपी-कॉन्सेप्ट मॉडल से बेहद मिलते-जुलते लगते हैं, जिसे 2018-ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। स्कैच के अनुसार, एसपी2आई में एसपी-कॉन्सेप्ट की तरह क्लैमशेल बोनट और एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप मिलेंगे। हैडलैंप यूनिट में एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप भी दिए गए हैं, जो कार के फ्रंट ग्रिल तक जाते है। इसके अलावा, कार के बम्पर पर वर्टीकल आकार में फॉग लैंप भी मिलेंगे।  

एसपी2आई के रियर प्रोफाइल स्कैच के अनुसार इसमें एलईडी टेल लाइट दी जाएगी। इनमें भी वहीं डिटेलिंग देखने को मिलेगी जैसी कार के हैडलैंप में दी गई है। कार के रियर बम्पर पर ड्यूल एग्जॉस्ट के आकार में मैटेलिक इन्सर्ट मिलेगा, जो इसे स्पोर्टी लुक देंगे। इसके अलावा, रियर बम्पर के निचले हिस्से पर स्किड प्लेट भी मिलेगी। साथ ही इसमें रूफरेल भी देखने को मिलेंगे। हालांकि इसमें रूफरेल स्टैंडर्ड फीचर के रूप में शायद नहीं मिलेंगे, क्योंकि कंपनी द्वारा शोकेस किए गए प्रोटोटाइप मॉडल में रूफरेल नहीं दिए गए थे। 

2019 Kia Sp2i

किया एसपी2आई को बिलकुल नए प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। कंपनी इसका ट्रायल प्रोडक्शन पहले ही शुरू कर चुकी है। जल्द ही इसका सीरीज प्रोडक्शन भी शुरू होगा। कंपनी के अनुसार इसकी कीमत 10 लाख रुपए से 16 लाख रुपए के बीच होगी। यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगी। उम्मीद है कि इसमें हुंडई क्रेटा वाले 1.4-लीटर और 1.6-लीटर इंजन की जगह, 1.5-लीटर बीएस-6 पेट्रोल और डीजल इंजन दिए जा सकते हैं। हालांकि किया मोटर्स ने अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की है। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, निसान किक्समारूति एस-क्रॉसरेनो कैप्चर, टाटा हैरियर और अपकमिंग स्कोडा कामिक व फॉक्सवेगन टी-क्रॉस से होगा। 

साथ ही पढ़ें: किया ने पेश की एसपी सिग्नेचर एसयूवी

किया मोटर्स ने भारत में लॉन्च की जाने वाली अपनी पहली कार एसपी2आई (कोडनेम) का स्कैच जारी कर दिया है। कंपनी जल्द ही कार से पूरी तरह से पर्दा उठाएगी। इसे सितम्बर 2019 में लॉन्च किया जाएगा। किया ने अब तक कार के नाम की भी पुष्टि नहीं की है। इसे 'ट्रैलस्टर' या 'टस्कर' नाम दिया जा सकता है।

2018 Kia SP Concept

कंपनी द्वारा साझा किए गए स्कैच, एसपी-कॉन्सेप्ट मॉडल से बेहद मिलते-जुलते लगते हैं, जिसे 2018-ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। स्कैच के अनुसार, एसपी2आई में एसपी-कॉन्सेप्ट की तरह क्लैमशेल बोनट और एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप मिलेंगे। हैडलैंप यूनिट में एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप भी दिए गए हैं, जो कार के फ्रंट ग्रिल तक जाते है। इसके अलावा, कार के बम्पर पर वर्टीकल आकार में फॉग लैंप भी मिलेंगे।  

एसपी2आई के रियर प्रोफाइल स्कैच के अनुसार इसमें एलईडी टेल लाइट दी जाएगी। इनमें भी वहीं डिटेलिंग देखने को मिलेगी जैसी कार के हैडलैंप में दी गई है। कार के रियर बम्पर पर ड्यूल एग्जॉस्ट के आकार में मैटेलिक इन्सर्ट मिलेगा, जो इसे स्पोर्टी लुक देंगे। इसके अलावा, रियर बम्पर के निचले हिस्से पर स्किड प्लेट भी मिलेगी। साथ ही इसमें रूफरेल भी देखने को मिलेंगे। हालांकि इसमें रूफरेल स्टैंडर्ड फीचर के रूप में शायद नहीं मिलेंगे, क्योंकि कंपनी द्वारा शोकेस किए गए प्रोटोटाइप मॉडल में रूफरेल नहीं दिए गए थे। 

2019 Kia Sp2i

किया एसपी2आई को बिलकुल नए प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। कंपनी इसका ट्रायल प्रोडक्शन पहले ही शुरू कर चुकी है। जल्द ही इसका सीरीज प्रोडक्शन भी शुरू होगा। कंपनी के अनुसार इसकी कीमत 10 लाख रुपए से 16 लाख रुपए के बीच होगी। यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगी। उम्मीद है कि इसमें हुंडई क्रेटा वाले 1.4-लीटर और 1.6-लीटर इंजन की जगह, 1.5-लीटर बीएस-6 पेट्रोल और डीजल इंजन दिए जा सकते हैं। हालांकि किया मोटर्स ने अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की है। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, निसान किक्समारूति एस-क्रॉसरेनो कैप्चर, टाटा हैरियर और अपकमिंग स्कोडा कामिक व फॉक्सवेगन टी-क्रॉस से होगा। 

साथ ही पढ़ें: किया ने पेश की एसपी सिग्नेचर एसयूवी

किया मोटर्स ने भारत में लॉन्च की जाने वाली अपनी पहली कार एसपी2आई (कोडनेम) का स्कैच जारी कर दिया है। कंपनी जल्द ही कार से पूरी तरह से पर्दा उठाएगी। इसे सितम्बर 2019 में लॉन्च किया जाएगा। किया ने अब तक कार के नाम की भी पुष्टि नहीं की है। इसे 'ट्रैलस्टर' या 'टस्कर' नाम दिया जा सकता है।

2018 Kia SP Concept

कंपनी द्वारा साझा किए गए स्कैच, एसपी-कॉन्सेप्ट मॉडल से बेहद मिलते-जुलते लगते हैं, जिसे 2018-ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। स्कैच के अनुसार, एसपी2आई में एसपी-कॉन्सेप्ट की तरह क्लैमशेल बोनट और एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप मिलेंगे। हैडलैंप यूनिट में एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप भी दिए गए हैं, जो कार के फ्रंट ग्रिल तक जाते है। इसके अलावा, कार के बम्पर पर वर्टीकल आकार में फॉग लैंप भी मिलेंगे।  

एसपी2आई के रियर प्रोफाइल स्कैच के अनुसार इसमें एलईडी टेल लाइट दी जाएगी। इनमें भी वहीं डिटेलिंग देखने को मिलेगी जैसी कार के हैडलैंप में दी गई है। कार के रियर बम्पर पर ड्यूल एग्जॉस्ट के आकार में मैटेलिक इन्सर्ट मिलेगा, जो इसे स्पोर्टी लुक देंगे। इसके अलावा, रियर बम्पर के निचले हिस्से पर स्किड प्लेट भी मिलेगी। साथ ही इसमें रूफरेल भी देखने को मिलेंगे। हालांकि इसमें रूफरेल स्टैंडर्ड फीचर के रूप में शायद नहीं मिलेंगे, क्योंकि कंपनी द्वारा शोकेस किए गए प्रोटोटाइप मॉडल में रूफरेल नहीं दिए गए थे। 

2019 Kia Sp2i

किया एसपी2आई को बिलकुल नए प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। कंपनी इसका ट्रायल प्रोडक्शन पहले ही शुरू कर चुकी है। जल्द ही इसका सीरीज प्रोडक्शन भी शुरू होगा। कंपनी के अनुसार इसकी कीमत 10 लाख रुपए से 16 लाख रुपए के बीच होगी। यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगी। उम्मीद है कि इसमें हुंडई क्रेटा वाले 1.4-लीटर और 1.6-लीटर इंजन की जगह, 1.5-लीटर बीएस-6 पेट्रोल और डीजल इंजन दिए जा सकते हैं। हालांकि किया मोटर्स ने अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की है। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, निसान किक्समारूति एस-क्रॉसरेनो कैप्चर, टाटा हैरियर और अपकमिंग स्कोडा कामिक व फॉक्सवेगन टी-क्रॉस से होगा। 

साथ ही पढ़ें: किया ने पेश की एसपी सिग्नेचर एसयूवी

was this article helpful ?

किया सेल्टोस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
sumeer sharma
May 15, 2019, 7:11:29 AM

It's success will all depend on the features and pricing.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience