किया एसपी2आई का ट्रायल प्रोडक्शन हुआ शुरू

प्रकाशित: मार्च 29, 2019 10:02 am । nikhilकिया सेल्टोस 2019-2023

  • 291 Views
  • Write a कमेंट

2018 Kia SP Concept

किया मोटर्स जल्द ही भारतीय बाजार में कदम रखने को तैयार है। कंपनी ने अपनी पहली कार का ट्रायल प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है। इसे एसपी2आई कोडनेम दिया गया है। यह हुंडई क्रेटा की तरह एक कॉम्पेक्ट एसयूवी होगी। इसे सितम्बर 2019 में लॉन्च किया जाएगा। यह पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्पों में आएगी। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, निसान किक्समारूति एस-क्रॉसरेनो कैप्चर और टाटा हैरियर के कुछ वेरिएंट से होगा। किया अपनी कारों का प्रोडक्शन आंध्र प्रदेश स्थित अनंतपुर प्लांट में करेगी। कंपनी की योजना 2021 तक 5 कारें लॉन्च करने की है। किया के अनुसार भारत में किया की दूसरी कार को एसपी2आई के लॉन्च के 6 महीने बाद उतारा जाएगा। वहीं, तीसरा मॉडल उसके छह महीने बाद आएगा। 

Kia SP Signature concept

कंपनी ने हाल ही में 2019-सियोल मोटर शो के दौरान एसपी कॉन्सेप्ट पर बेस्ड अपनी इस कार के संभवतः प्रोडक्शन वर्ज़न को शोकेस किया है। कंपनी ने इसे एसपी सिग्नेचर कॉन्सेप्ट नाम दिया है। एसपी सिग्नेचर की डिज़ाइन एसपी कॉन्सेप्ट के जैसी ही है। हालांकि इसमें कई ऐसे पार्ट्स जोड़े गए है, जो कार के प्रोडक्शन वर्ज़न में देखने को मिलते है और एसपी कॉन्सेप्ट मॉडल में इनकी कमी थी।    

Kia Motors Inaugurates Its First Showroom In India

किया ने हाल ही में नोएडा, उत्तर प्रदेश में अपना पहला शोरूम भी खोला है। कंपनी ने फ़िलहाल यहां अपने ग्लोबल मॉडल: स्टिंगर जीटी और रियो हैचबैक को शोकेस किया है। भारत में एसपी2आई के लॉन्च से पहले देशभर में और अधिक शोरूम खुलने की उम्मीद है। 

यह भी पढ़ें: किया ने पेश की एसपी सिग्नेचर एसयूवी

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सेल्टोस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience