किया ने पेश की एसपी सिग्नेचर एसयूवी
संशोधित: मार्च 28, 2019 01:22 pm | nikhil | किया सेल्टोस 2019-2023
- 201 Views
- Write a कमेंट
किया मोटर्स भारतीय बाजार में कदम रखने को तैयार है। भारत में किया की पहली कार हुंडई क्रेटा की तरह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी। इसे एसपी कॉन्सेप्ट पर तैयार किया जाएगा, जिसे कंपनी ने 2018-ऑटो एक्सपो में पहली बार पेश किया था। कंपनी ने इसके भारतीय प्रोडक्शन वर्ज़न को एसपी2आई नाम दिया है। इसे 2019 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में किया ने सियोल मोटर शो में 'एसपी सिग्नेचर' के रूप में इस एसयूवी के संभवतः प्रोडक्शन वर्ज़न को पेश किया है।
डिज़ाइन के लिहाज़ से एसपी सिग्नेचर, एसपी कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह ही लग रही है। हालांकि एसपी कॉन्सेप्ट के विपरीत इसमें किसी प्रोडक्शन कार की तरह डोर हैंडल, हैडलैंप और अगले व पिछले बम्पर पर कुछ प्रोडक्शन मॉडल एलिमेंट दिए हैं। एसपी सिग्नेचर को एसपी कॉन्सेप्ट की तरह ऑरेंज एक्सटीरियर कलर में शोकेस किया गया है, हालांकि इसके रूफ और ओआरवीएम पर ब्लैक कलर स्कीम दी गई है। इसके अलावा, एसपी कॉन्सेप्ट की रूफ पर मिलने वाली डे-टाइम रनिंग लाइट (डीआरएल) को भी हटा दिया गया है।
किया एसपी सिग्नेचर कॉन्सेप्ट | किया एसपी कॉन्सेप्ट |
किया एसपी सिग्नेचर कॉन्सेप्ट | किया एसपी कॉन्सेप्ट |
एसपी सिग्नेचर में एसपी कॉन्सेप्ट से अलग, नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील देखने को मिले। वहीं, जनवरी में किया द्वारा प्रदर्शित एसपी2आई के प्रोडक्शन वर्ज़न में अलग डिज़ाइन के 17-इंच अलॉय व्हील देखने को मिले थे।
किया ने अब तक एसपी सिग्नेचर के इंटीरियर का खुलासा नहीं किया है। कंपनी ने एसपी कॉन्सेप्ट में ड्यूल टोन केबिन, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और मॉडर्न मर्सिडीज-बेंज कारों की तरह बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम+इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया था।
किया एसपी2आई एसयूवी को भारत में 'ट्रैलस्टर' या 'टस्कर' नाम दिया जा सकता है। हालांकि अब सवाल ये भी खड़ा हो रहा है कि क्या इसे एसपी सिग्नेचर के नाम से उतारा जाएगा? बहरहाल, इसे सितम्बर 2019 में लॉन्च किए जाने की संभावना है। एक अनुमान के अनुसार इसकी कीमत 10 लाख रुपए से 16 लाख रुपए के बीच होगी। यह पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्पों में आएगी। लॉन्च के बाद भारत में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, निसान किक्स, मारूति एस-क्रॉस, रेनो कैप्चर और टाटा हैरियर के कुछ वेरिएंट से होगा।
यह भी पढ़ें: किया मोटर्स ने दिखाया एसपी2आई का प्रोडक्शन वर्ज़न