तकनीकी खराबी के चलते फोर्ड ने फ्रीस्टाइल, एस्पायर, फिगो और एंडेवर को किया रिकॉल
संशोधित: जुलाई 23, 2019 06:45 am | nikhil | फोर्ड फिगो
- 792 व्यूज़
- Write a कमेंट
फोर्ड इंडिया ने अपनी फिगो, एस्पायर, फ्रीस्टाइल और एंडेवर के पुराने जनरेशन मॉडल को रिकॉल किया है। कंपनी द्वारा फिगो, एस्पायर और फ्रीस्टाइल के बैटरी मॉनिटरिंग सिस्टम की वायरिंग हार्नेस की जाँच के लिए इसे वापस बुलाया गया है। वहीं, एंडेवर के फ्रंट एयरबैग इन्फ्लेटर में किसी प्रकार की समस्या के अंदेशे के चलते फोर्ड ने फरवरी 2004 से सितम्बर 2014 के बीच चेन्नई प्लांट में बनी कुल 22,690 यूनिट को रिकॉल किया है।
फोर्ड ने फिगो, एस्पायर और फ्रीस्टाइल की रिकॉल की गई कारों की सटीक संख्या नहीं बताई है। लेकिन इन प्रभावित वाहनों को कंपनी के सानंद प्लांट में सितंबर 2017 से अप्रैल 2019 के बीच तैयार किया गया है।
यदि आपकी फोर्ड कार भी इस समस्या से प्रभावित है, तो कंपनी जल्द ही आपसे संपर्क कर आपको अपनी कार नज़दीकी फोर्ड डीलरशिप पर लाने के लिए अनुरोध करेगी। इस दौरन जाँच में यदि आपकी कार इस समस्या से ग्रसित पाई जाती है तो इसे बिना किसी शुल्क के सही किया जाएगा। इसके अलावा ग्राहक स्वयं भी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर कार के 16-अंकों वाले व्हीकल आइडेंटिफिकेशन नंबर (वीआईएन) के जरिये पता लगा सकते हैं कि उनकी कार भी रिकॉल लिस्ट में शामिल हैं या नहीं।
साथ ही पढ़ें: फोर्ड ईकोस्पोर्ट का थंडर एडिशन हुआ लॉन्च, अन्य वेरिएंट्स की भी घटी कीमतें
- Renew Ford Figo Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful