फोर्स गुरखा हो सस्ती है पहले से सस्ती, जल्द कंपनी लाएगी इसका 4x2 वेरिएंट
प्रकाशित: जून 07, 2024 11:00 am । सोनू । फोर्स गुरखा
- 339 Views
- Write a कमेंट
4x2 वेरिएंट लॉन्च होने के बाद इसकी शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम हो सकती है
3-डोर फोर्स गुरखा को इसी साल 5-डोर वर्जन के साथ नया अपडेट दिया गया था। इस ऑफ रोडिंग कार में फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है। हालांकि अब लीक हुए एक आरटीओ डॉक्यूमेंट से पता चला है कि जल्द गुरखा का नया रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट लॉन्च पेश किया जाएगा, जिससे इसकी शुरुआती कीमत भी कम हो सकती है।
कोई अन्य बदलाव की संभावनाएं नहीं
गुरखा कार केवल एक फुल फीचर लोडेड वेरिएंट में उपलब्ध है, ऐसे में रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट में किसी भी फीचर से समझौता करने की उम्मीद नहीं है। इसमें 4-व्हील-ड्राइव मॉडल वाले फीचर दिए जाएंगे, जिनमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, मैनुअल क्लाइमेट कंट्रोल, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स शामिल है।
इसमें गुरखा 4-व्हील-ड्राइव वर्जन वाला 2.6-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा, जो 140 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसके रियर व्हील ड्राइव वर्जन का पावर आउटपुट भी यही रह सकता है।
क्या कीमत कम होगी?
रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमत 4 व्हील ड्राइव वर्जन से कम होगी। भले ही इसमें सभी फीचर मिलें, लेकिन 4-व्हील-ड्राइव से रियर-व्हील-ड्राइव में बदलने से भी इस ऑफ रोडिंग गाड़ी की कीमत काफी कम हो सकती है।
यह भी पढ़ें: फोर्स गुरखा 5-डोर vs महिंद्रा स्कॉर्पियो एन जेड4 डीजल 4-व्हील-ड्राइव एमटीः कौनसी एसयूवी कार खरीदनी चाहिए?
उदाहरण के लिए महिंद्रा थार 4-व्हील-ड्राइव और रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट की कीमत में 3.5 लाख रुपये से ज्यादा का अंतर है। ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि फोर रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट की कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम हो सकती है, जिससे इसकी पहुंच ज्यादा ग्राहकों तक बढ़ जाएगी।
अभी गुरखा रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट के लॉन्च को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है, लेकिन अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसे इसी साल लॉन्च किया जा सकता है। फोर्स गुरखा 4-व्हील-ड्राइव की कीमत 16.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसका मुकाबला महिंद्रा थार से है। क्या आप गुरखा का रियर व्हील ड्राइव वर्जन देखना चाहेंगे? हमें नीचे कमेंट में बताएं।
यह भी देखेंः फोर्स गुरखा ऑन रोड प्राइस