फोर्स गुरखा 5-डोर फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजरः महिंद्रा थार को देगी टक्कर, साल के आखिर तक हो सकती है लॉन्च
इसमें 3-डोर गुरखा वाला डीजल इंजन दिया जा सकता है और यह केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में मिल सकती है
-
5-डोर गुरखा की टेस्टिंग 2022 की शुरुआत से चल रही है।
-
इसमें 3-डोर मॉडल के मुकाबले बड़ा व्हीलबेस और अतिरिक्त दरवाजे दिए गए हैं।
-
इसमें सर्कुलर प्रोजेक्टर हेडलाइटें, स्नोर्कल और 18-इंच अलॉय व्हील मिल सकते हैं।
-
केबिन में डार्क ग्रे थीम और कई सीटिंग कॉन्फिगरेशन मिल सकते हैं।
-
इसमें 7-इंच टचस्क्रीन, मैनुअल एसी और पावर विंडो जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
-
इसमें 4-व्हील ड्राइवट्रेन के लिए शिफ्ट-ऑन-फ्लाई रोटरी कंट्रोलर दिया जाएगा।
-
भारत में इसे 2024 के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
फोर्स गुरखा 5-डोर को फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कंपनी इस कार की 2022 की शुरुआत से टेस्टिंग कर रही है। इस बार भी ये कवर से ढ़की हुई नजर आई है, हालांकि अबकी बार देखकर ये लग रहा है कि यह प्रोडक्शन-रेडी अवतार में है।
फोटो में क्या आया नजर?
टेस्टिंग के दौरान दिखी 5-डोर गुरखा की फोटो पर गौर करें तो इसमें अस्थायी फोर्स सिटीलाइन हेडलाइट और 5-स्पोक 18-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए हैं। हालांकि इसके प्रोडक्शन मॉडल में कंपनी एलईडी डीआरएल के साथ सर्कुलर प्रोजेक्टर हेडलाइटें दे सकती है। टेस्टिंग मॉडल में 3-डोर वर्जन की तरह ही टेलगेट माउंट स्पेयर व्हील और स्नोर्कल दिए गए हैं।
इसकी साइड प्रोफाइल में बड़े बदलाव नजर आते हैं। इसका व्हीलबेस 3-डोर मॉडल से बड़ा है और इसमें अतिरिक्त दरवाजें भी दिए गए हैं।
केबिन की नई जानकारी नहीं आई सामने
5-डोर गुरखा के केबिन की फोटो अभी तक सामने नहीं आई है, हालांकि कुछ समय पहले टेस्टिंग के दौरान के दौरान दिखे मॉडल से संकेत मिले थे कि इसमें डार्क ग्रे केबिन थीम दी जाएगी। 5-डोर गुरखा में थ्री-रो सीटिंग लेआउट दिया जा सकता है जिसकी सेकंड रो में बेंच और थर्ड रो में केप्टन सीटें मिल सकती है।
इससे पहले दिखे टेस्टिंग मॉडल से इसमें 4-व्हील-ड्राइव के लिए मैनुअल लिवर मिलने का खुलासा हुआ था। इसमें सेंटर कंसोल पर इलेक्ट्रॉनिक शिफ्ट-ऑन-द-फ्लाई कंट्रोल भी दिया जाएगा।
फीचर और सेफ्टी
फोर्स गुरखा के 5-डोर वर्जन में महिंद्रा थार 5-डोर की तरह ज्यादा अतिरिक्त फीचर मिलने की उम्मीदें नहीं है। फोर्स 5-डोर गुरखा में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, फ्रंट और रियर (सेकंड रो) पावर विंडो, और मैनुअल एसी जैसे फीचर दे सकती है। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग, रिवर्सिंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर मिल सकते हैं।
इंजन और ट्रांसमिशन
पांच दरवाजों वाली गुरखा एसयूवी में 3-डोर मॉडल वाला 2.6-लीटर डीजल इंजन (90 पीएस/ 250 एनएम) दिया जा सकता है, हालांकि इसमें यह इंजन ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ मिल सकता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4-व्हील-ड्राइवट्रेन दी जा सकती है।
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
हमारा मानना है कि फोर्स गुरखा 5-डोर को साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला अपकमिंग 5-डोर महिंद्रा थार से रहेगा। इसे मारुति जिम्नी के विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।
यह भी देखेंः फोर्स गुरखा ऑन रोड प्राइस