टोयोटा ग्लैंजा फेसलिफ्ट मॉडल की कुछ चुनिंदा डीलरशिप्स पर अनऑफिशियल बुकिंग हुई शुरू, मार्च में होगी लॉन्च
प्रकाशित: फरवरी 22, 2022 06:49 pm । भानु । टोयोटा ग्लैंजा
- 2.3K Views
- Write a कमेंट
- मार्च में लॉन्च किया जाएगा ग्लैंजा का फेसलिफ्ट मॉडल
- कुछ सामने आई तस्वीरों के जरिए नजर आ चुके हैं सिंगल स्ट्रिप एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स,न्यू बंपर्स,और नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स जैसे एलिमेंट्स
- 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, और एक 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे ग्लैंजा 2022 मॉडल में
- केवल 1.2 लीटर ड्युअल जेट पेट्रोल इंजन में हो सकती है उपलब्ध
- 7.5 लाख रुपये से शुरू हो सकती है इसकी प्राइस
टोयोटा ग्लैंजा के फेसलिफ्ट मॉडल को मार्च में लॉन्च किया जाएगा। इसकी प्राइसिंग से पर्दा उठने से पहले टोयोटा की कुछ चुनिंदा डीलरशिप्स ने इस अपडेटेड मॉडल की अनॉफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है।
चूंकि ये अब भी मारुति बलेनो फेसलिफ्ट मॉडल पर ही बेस्ड है मगर फिर भी इसबार इसकी स्टाइलिंग में कुछ बदलाव नजर आएंगे जहां ये बलेनो फेसलिफ्ट से अलग दिखाई देगी। पिछली बार कुछ सामने आई तस्वीरों को देखें तो नई ग्लैंजा में क्रोम स्लैट ग्रिल,सिंगल स्ट्रिप एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स और रिवाइज्ड फॉगलैंप हाउसिंग के साथ अपडेटेड बंपर जैसे एलिमेंट्स देखे गए थे। इसके साइड प्रोफाइल में काफी कम बदलाव नजर आएंगे जहां केवल नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स ही मौजूद होंगे। इसके रियर में भी बलेनो फेसलिफ्ट जैसी टेलाइट्स और अपडेटेड बंपर मिल सकता है।
नई ग्लैंजा की फीचर लिस्ट बलेनो 2022 मॉडल जैसी ही हो सकती है। इसमें भी नया 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक हेड-अप डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एक 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे। मारुति की प्रीमियम हैचबैक के फेसलिफ्ट मॉडल की तरह टोयोटा की इस हैचबैक कार में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे।
फेसलिफ्ट ग्लैंजा में 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन (लेटेस्ट वर्जन) के साथ आइडल इंजन स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी दी जाएगी। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड एमटी गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया जायेगा। फेसलिफ्ट ग्लैंजा में 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस भी मिल सकती है। इसमें पहले की तरह 83 पीएस की पावर देने वाले 1.2 लीटर पेट्रोल और माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का फीचर नहीं दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: एक्सक्लूसिव : फेसलिफ्ट मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा के माइलेज फिगर हुए लीक, एएमटी गियरबॉक्स का मिलेगा ऑप्शन
फेसलिफ्ट ग्लैंजा की प्राइस 7.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। टोयोटा की इस अपडेटेड हैचबैक को मार्च में लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला फोक्सवैगन पोलो, मारुति सुजुकी बलेनो, हुंडई आई 20, टाटा अल्ट्रोज़ और होंडा जैज़ से होगा।
यह भी देखें : 5 टोयोटा ग्लैंजा ऑन रोड प्राइस