टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट के केबिन में मिलेंगे कई तरह के डिजिटल फीचर्स,आप भी डालिए एक नजर

प्रकाशित: अगस्त 31, 2023 02:43 pm । भानुटाटा नेक्सन

  • 608 Views
  • Write a कमेंट

Tata Nexon Facelift Cabin

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट के लॉन्च होने से पहले ही इंटरनेट पर इस कार के काफी सारे स्पाय शॉट्स सामने आ चुके हैं। हाल ही में इसके केबिन को भी देखा गया है जिसमें काफी डिजिटल फीचर्स नजर आएं है जो कि रात में जगमग होते हैं। कौनसे हैं वो फीचर्स इस बारे में आप जानेंगे आगे:

टेक्नोलॉजी

Tata Nexon Facelift Touchscreen

टाटा नेक्सन के मौजूदा जनरेशन मॉडल के लिए अब ये कहा जाने लगा है कि इसके डैशबोर्ड का डिजाइन आउटडेटेड सा हो गया है और अब इसे फेसलिफ्ट अपडेट देते हुए इसमें सुधार कर सकती है। नई टाटा नेक्सन में बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले दी यूजाएगी जिसमें हैरियर और सफारी जैसा यूजर इंटरफेस मिलेगा और इनमें केवल कलर का ही अंतर नजर आएगा। 

Tata Nexon Facelift Climate Control
Tata Nexon Facelift Digital Driver's Display

इंफोटेनमेंट के नीचे नई क्लाइमेट कंट्रोल यूनिट दी गई है। वहीं टेंपरेचर और फैन स्पीड को बदलने के लिए दो टॉगल स्विच भी दिए गए हैं और इसके अलावा अब क्लिकेबल बटन के बजाए इसमें बैकलिट हैप्टिक कंट्रोल्स मिलेंगे। साथ ही नई टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है जिसमें इंफोटेनमेंट जैसी ही कलर स्कीम्स दी गई है। 

Tata Nexon Facelift Steering Wheel
इसके अलावा स्टीयरिंग व्हील के बीच में बैकलिट टाटा लोगो दिया गया है और इसके स्पोक पर दिए गए स्टीयरिंग माउंटेड बटंस को भी यही ट्रीटमेंट दिया गया है। 

एक्सटीरियर डिजाइन में ये बदलाव आएंगे नजर

Tata Nexon facelift seen undisguised

टाटा नेक्सन के नए मॉडल के एक्सटीरियर में भी कंपनी ने काफी प्रमुख बदलाव किए हैं। नई ग्रिल डिजाइन,शार्प एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स और वर्टिकल हेडलाइट्स के कारण अब इसके फ्रंट का प्रोफाइल काफी स्लीक हो गया है। इसके साइड प्रोफाइल में ज्यादा बदलाव नजर नहीं आए हैं और केवल यहां नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और साथ ही बैक पोर्शन में अब कनेक्टेड टेललैंप्स दिया गया है जिससे पीछे का डिजाइन ज्यादा मस्क्यूलर हो गया है। 

यह भी पढ़ें: नई टाटा नेक्सन के एक्सटीरियर की फोटोज आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

Tata Nexon facelift cabin

केबिन की बात करें तो अब एक नए डिजाइन का डैशबोर्ड,स्लिम एसी वेंट्स और नई पर्पल केबिन थीम नजर आएगी। 

पावरट्रेन

नई टाटा नेक्सन में पहले वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन (110 पीएस/260 एनएम) मिलना जारी रह सकता है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। अनुमान है कि कंपनी इसमें टाटा का नया ई20 फ्यूल पर चलने वाला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (125 पीएस/225 एनएम) भी दे सकती है, जिसके साथ मैनुअल और डीसीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है।

फीचर्स और सेफ्टी

Tata Nexon Facelift Cabin

अब तक सामने आए स्पायशॉट्स को देखें तो टाटा नेक्सन के अपडेटेड मॉडल में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा और पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें मौजूदा मॉडल की तरह वायरलेस फ़ोन चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल और फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। 

सेफ्टी के लिए इस टाटा कार में छह एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा के अलावा एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

लॉन्च,कीमत और मुकाबला

Tata Nexon facelift rear seen undisguised

फेसलिफ्ट टाटा नेक्सन और नेक्सन इलेक्ट्रिक को भारत में 14 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। अनुमान है कि नई नेक्सन की कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला किया सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट से रहेगा।

यह भी देखेंः टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा नेक्सन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience