• English
  • Login / Register

नई निसान मैग्नाइट का अंतरराष्ट्रीय मार्केट में एक्सपोर्ट हुआ शुरू

संशोधित: नवंबर 19, 2024 03:49 pm | सोनू | निसान मैग्नाइट

  • 860 Views
  • Write a कमेंट

फेसलिफ्ट मैग्नाइट को 65 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मार्केट में एक्सपोर्ट किया जाएगा, जिनमें लेफ्ट-हैंड-ड्राइव मार्केट शामिल है

2024 Nissan Magnite exported to South Africa

  • साउथ अफ्रीका में मैग्नाइट की कीमत भारतीय करेंसी के मुताबिक 11.59 लाख रुपये से 15.21 लाख रुपये के बीच है।

  • यह तीन वेरिएंट्स: विसिया, असेंट और असेंट प्लस में उपलब्ध है।

  • एक्सटीरियर और इंटीरियर भारतीय मॉडल जैसा ही है।

  • इसमें 8-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

  • इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन एक समान है।

  • अब तक मैग्नाइट की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट बेची जा चुकी है।

हाल ही में निसान मैग्नाइट को फेसलिफ्ट अपडेट मिला है और इसे नए एक्सटीरियर व इंटीरियर डिजाइन एलिमेंट्स के साथ पेश किया गया है। अब कंपनी ने भारत से मेड-इन-इंडिया मैग्नाइट के फेसलिफ्ट वर्जन की 2700 से ज्यादा यूनिट्स साउथ अफ्रीका में एक्सपोर्ट की है। निसान ने यह भी कहा है कि वह नई मैग्नाइट कार को 65 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मार्केट में एक्सपोर्ट करेगी, जिनमें लेफ्ट-हैंड-ड्राइव मार्केट शामिल है। यहां देखिए साउथ अफ्रीका में 2024 निसान मैग्नाइट की कीमत:

प्राइस

2024 Nissan Magnite exported to South Africa

साउथ अफ्रीकन निसान मैग्नाइट

निसान मैग्नाइट भारतीय मॉडल

11.59 लाख रुपये से 15.21 लाख रुपये से (भारतीय करेंसी के अनुसार)

5.99 लाख रुपये से 11.50 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री)

सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।

भारत और साउथ अफ्रीका में निसान मैग्नाइट की शुरुआती प्राइस अलग-अलग है। हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि दक्षिण अफ्रीका में मैग्नाइट कार तीन वेरिएंट्स: विसिया, असेंट, और असेंट प्लस में उपलब्ध है, जबकि भारत में यह 6 वेरिएंट्स: विसिया, विसिया प्लस, असेंट, एन-कनेक्टा, टेक्ना, और टेक्ना प्लस में उपलब्ध है। हालांकि दोनों मॉडल के टॉप वेरिएंट की कीमत में 3.5 लाख रुपये से ज्यादा का अंतर है।

निसान मैग्नाइट: ओवरव्यू

Nissan Magnite facelift

साउथ अफ्रीका में उपलब्ध निसान मैग्नाइट का एक्सटीरियर और इंटीरियर भारतीय मॉडल जैसा है। इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप, ब्लैक सराउंडिंग के साथ बड़ी ग्रिल और दोनों तरफ दो सी शेप्ड क्रोम बार, और फ्रंट व रियर स्किड प्लेट दी गई है। इसमें 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और सिल्वर रूफ रेल्स भी दी गई है। दोनों मॉडल का एक्सटीरियर कलर ऑप्शन भी एक जैसा ही है।

Nissan Magnite facelift cabin

केबिन में ड्यूल-टोन थीम के साथ सीटों पर ब्लैक और ब्राउन लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसकी फीचर लिस्ट में 8-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम (इनसाइड रियरव्यू मिरर) और एम्बिएंट लाइटिंग शामिल है। इसमें कूल्ड ग्लवबॉक्स, स्टोरेज स्पेस के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट, और वायरलेस फोन चार्जर भी दिया गया है। इसमें रिमोट इंजन स्टार्ट फीचर भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें: नवंबर 2024 में किस सब-4 मीटर एसयूवी कार पर चल रहा है कितना वेटिंग पीरियड, जानिए यहां

Nissan Magnite facelift 360-degree camera

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

Nissan Magnite facelift 1-litre turbo-petrol engine

2024 मैग्नाइट में 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

72 पीएस

100 पीएस

टॉर्क

96 एनएम

160 एनएम (एमटी), 152 एनएम (सीवीटी)

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी/5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी/सीवीटी

निसान मैग्नाइट: कंपेरिजन

Nissan Magnite facelift rear

2024 निसान मैग्नाइट का मुकाबला रेनो काइगर, स्कोडा कायलाक, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, और मारुति ब्रेजा से है। इसका मुकाबला मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टाइजर जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर कार से भी है।

यह भी देखें: निसान मैग्नाइट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

निसान मैग्नाइट पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
H
harichandra mohan ghadi
Nov 22, 2024, 9:58:45 PM

I purchase xe variant in 2023

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience