• English
  • Login / Register

2022 मारुति बलेनो टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: दिसंबर 28, 2021 11:39 pm । स्तुतिमारुति बलेनो

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

  • नई मारुति बलेनो को कमर्शियल शूटिंग के दौरान देखा गया है, लेकिन इस गाड़ी की फिलहाल कुछ ही डिटेल्स सामने आई है।

  • इस बार इस गाड़ी में दिए गए नए टेललैंप्स और इसकी अपडेटेड रियर प्रोफाइल का लुक देखने को मिला है।

  • इस हैचबैक कार में नए अलॉय व्हील्स और अपडेटेड एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं।  

  • इस कार के इंटीरियर पर भी कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे जिनमें नया डैशबोर्ड, बड़ा सेंट्रल डिस्प्ले समेत कई सारे फीचर्स शामिल होंगे।  

  • 2022 मारुति बलेनो में मौजूदा मॉडल वाले ही इंजन ऑप्शंस 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.2-लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिए जाएंगे।

  • भारत में इस अपकमिंग कार की प्राइस 6 लाख रुपए से 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।  

फेसलिफ्टेड मारुति बलेनो को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, लेकिन इस बार यह ये प्रीमियम हैचबैक बिना कवर के पहली बार नज़र आई है। अनुमान है कि यह तस्वीरें एक कमर्शियल शूट की हो सकती हैं। चूंकि यह गाड़ी रात में नज़र आई है, ऐसे में हम इसकी डिज़ाइन की सही झलक देख पाने में सक्षम नहीं रहे।  

इस नई हैचबैक कार के एक्सटीरियर पर सबसे बड़ा बदलाव रियर साइड पर देखने को मिलेगा। इसमें थ्री-लैंप लाइट सिग्नेचर के साथ नए टेललैंप्स, शार्प रियर बंपर और नए डिज़ाइन का टेलगेट दिया गया है। ऐसा लगता है कि मारुति ने इसके एलईडी हेडलैंप्स (नए डीआरएल सिग्नेचर के साथ) की डिज़ाइन में भी बदलाव किए हैं साथ ही इसकी अलॉय व्हील डिज़ाइन को भी मॉडिफाई किया गया है।  इससे पहले जारी हुई तस्वीरों में बलेनो 2022 मॉडल को चौड़ी ग्रिल और ट्वीक फ्रंट के साथ देखा गया था।     

 

लीक  हुई तस्वीरों के अनुसार इस फेसलिफ्टेड हैचबैक में नए डिज़ाइन के डैशबोर्ड के साथ बड़ा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, नए क्लाइमेट कंट्रोल और स्विचगियर दिया जाएगा।  इसके अलावा इसमें नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ स्पोर्टी फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील भी मिलेगा। इसकी अपडेटेड फीचर लिस्ट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी रिमोट फंक्शन के साथ दी जाएगी। 

नई मारुति बलेनो में मौजूदा मॉडल वाले ही पेट्रोल इंजन ऑप्शंस 1.2-लीटर (83 पीएस) और 1.2-लीटर डुअलजेट इंजन माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिए जा सकते हैं। इन दोनों ही इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। इसके अलावा इसमें नॉन-हाइब्रिड इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी दिया जाएगा।  

अनुमान है कि मारुति अपनी बलेनो की प्राइस पहले से ज्यादा रख सकती है। वर्तमान में मारुति बलेनो की कीमत 5.98 लाख रुपए से शुरू होकर 9.30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच  है। भारत में इस कार को 2022 के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा अल्ट्रोज़, हुंडई आई20, फोक्सवैगन पोलो, होंडा जैज़ और टोयोटा ग्लैंजा से होना जारी रहेगा।  

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति बलेनो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience