Login or Register for best CarDekho experience
Login

फेसलिफ्ट मारुति बलेनो का प्रोडक्शन हुआ शुरू, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: जनवरी 27, 2022 01:07 pm । स्तुतिमारुति बलेनो

  • 2022 मारुति बलेनो की नई तस्वीरों से कन्फर्म हुआ है कि इसका प्रोडक्शन शुरू हो गया है।
  • इस गाड़ी में नए एलईडी हेडलैंप्स और टेललाइट्स, नए डिज़ाइन का बंपर और नई फ्रंट ग्रिल दी जाएगी।
  • इसके केबिन में नई डैशबोर्ड डिज़ाइन, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा।
  • नई मारुति बलेनो में मौजूदा मॉडल वाले ही इंजन ऑप्शंस 1.2-लीटर (83 पीएस) और 1.2-लीटर ड्यूलजेट माइल्ड हाइब्रिड इंजन (90 पीएस) दिए जा सकते हैं।

2022 मारुति बलेनो की फोटोज एक बार फिर कैमरे में कैद हुई है। नए स्पाय शॉट से कन्फर्म हुआ है कि कंपनी ने इसका प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। भारत में इसे लॉन्च भी जल्द ही किया जा सकता है।

इससे पहले जारी हुई तस्वीरों के अनुसार अपकमिंग बलेनो में एकदम नई स्टाइलिंग दी जाएगी। फ्रंट पर इसमें नई और चौड़ी ग्रिल, नए डिज़ाइन का बंपर और नए एलईडी हेडलैंप्स डीआरएल्स के साथ मिलेंगे। इसमें लगे अलॉय व्हील्स की डिज़ाइन भी एकदम नई लगती है। रियर साइड पर इसमें नए डिज़ाइन का बंपर, उभरा हुआ टेलगेट और नई एलईडी टेललाइटें दी जाएंगी।

फेसलिफ्ट मारुति बलेनो कार का केबिन भी एकदम नया होगा। इसमें नई डैशबोर्ड डिज़ाइन, नए क्लाइमेट कंट्रोल स्विच और बड़ा फ्री स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्विफ्ट वाला फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील भी मिलेगा।

इस अपकमिंग हैचबैक कार में मौजूदा मॉडल वाले ही इंजन ऑप्शंस 1.2-लीटर (83 पीएस) और 1.2-लीटर ड्यूलजेट माइल्ड हाइब्रिड (90 पीएस) मिलने जारी रह सकते हैं। इंजन के साथ इसमें रेगुलर मॉडल वाले ही 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। चूंकि मारुति का फोकस सीएनजी कारों पर भी है, ऐसे में अनुमान है कि कंपनी जल्द इसका सीएनजी वर्जन भी उतार सकती है।

यह भी पढ़ें : नई मारुति विटारा ब्रेजा में मिलेंगे ये टॉप 7 फीचर्स

2022 मारुति बलेनो की प्राइस मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में बलेनो कार की कीमत 6.14 लाख से 9.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टोयोटा ग्लैंजा, फोक्सवैगन पोलो, होंडा जैज़, हुंडई आई20 और टाटा अल्ट्रोज़ से रहेगा।

यह भी देखें: मारुति बलेनो ऑन रोड प्राइस

Share via

मारुति बलेनो पर अपना कमेंट लिखें

S
satya raju
Feb 4, 2022, 11:43:15 PM

Zero safety rated car

S
sony singh
Jan 31, 2022, 6:54:38 PM

Booking kab se hoga

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.5 - 8.45 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.6.16 - 10.15 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.4.70 - 6.45 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत