Login or Register for best CarDekho experience
Login

फेसलिफ्ट मारुति बलेनो हुई लॉन्च, कीमत 6.35 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: फरवरी 23, 2022 01:30 pm । सोनूमारुति बलेनो

2022 मारुति को नए डिजाइन, नए फीचर्स और अपडेट पावरट्रेन के साथ पेश किया गया है।

  • फेसलिफ्ट बलेनो की प्राइस 6.35 लाख से 9.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
  • यह छह वेरिएंट्सः सिग्मा, डेल्टा, जेजा, जेटा (ओ), अल्फा और अल्फा (ओ) में उपलब्ध है।
  • इसमें नई ऑल अराउंड एलईडी लाइटिंग, नए 16 इंच अलॉय वहील और नए बंपर्स दिए गए हैं।
  • नए फीचर्स में हेड-अप डिस्प्ले, नया 9 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलिमेटिक्स) और क्रूज कंट्रोल शामिल है।
  • सेफ्टी के लिए 360 डिग्री कैमरा, छह एयरबैग, ईएसपी और हिल होल्ड असिस्ट (केवल एजीएस) जैसे फीचर दिए गए हैं।
  • इसमें 90पीएस 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस के साथ मिलता है।

फेसलिफ्ट मारुति बलेनो भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत 6.35 लाख से 9.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। इच्छुक ग्राहक इसे 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं।

यहां देखिए नई बलेनो कार की वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्टः-

वेरिएंट

पुरानी बलेनो

नई बलेनो

अंतर

सिग्मा

6.14 लाख रुपये

6.35 लाख रुपये

21,000 रुपये

डेल्टा

7.01 लाख रुपये

7.19 लाख रुपये

18,000 रुपये

डेल्टा सीवीटी (पुराना) / एएमटी

8.21 लाख रुपये

7.69 लाख रुपये

-52,000 रुपये

जेटा

7.70 लाख रुपये

8.09 लाख रुपये

39,000 रुपये

जेटा सीवीटी (पुराना) / एएमटी

8.90 लाख रुपये

8.59 लाख रुपये

-31,000 रुपये

अल्फा

8.46 लाख रुपये

8.99 लाख रुपये

53,000 रुपये

अल्फा (पुराना) / एएमटी

9.66 लाख रुपये

9.49 लाख रुपये

-17,000 रुपये

नई बलेनो में कई कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं जिससे यह पहले से ज्यादा प्रीमियम लग रही है। इसके फ्रंट में नई हनीकॉम्ब पेटर्न वाली ग्रिल दी गई है जिसके चारों ओर क्रोम फिनिश दी गई है। इसके अलावा यहां पर नया बंपर, नई एलईडी लाइटिंग (एलईडी प्रोजेक्टर लाइटें, थ्री-एलईडी एलिमेंट्स के साथ डीआरएल ओर एलईडी फॉग लैंप्स) भी अपडेट के तौर पर दिए गए हैं।

साइड प्रोफाइल का डिजाइन पहले जैसा ही है। यहां बदलाव के तौर पर नए 16 इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और क्रोम डोर लाइन दी गई है। पीछे की तरफ नई एलईडी टेललाइटें, बूट पर क्रोम गार्निश और नया बंपर दिया गया है।

न्यू बलेनो गाड़ी के इंटीरियर में कई अपडेट हुए हैं। इसे ड्यूल-टोन ब्लैक और ब्लू थीम में पेश किया गया है। इसका डैशबोर्ड नया है और यहां ट्राय-जोन लेअर दी गई है। कुछ नए एलिमेंट्स में फ्लेट बोटम स्टीयरिंग व्हील, क्लाइमेट कंट्रोल पेनल और एसी वेंट्स भी शामिल हैं।

पुरानी बलेनो

नई बलेनो

अंतर

लंबाई

3995 मिलीमीटर

3990 मिलीमीटर

(-5 मिलीमीटर)

चौड़ाई

1745 मिलीमीटर

1745 मिलीमीटर

-

ऊंचाई

1510 मिलीमीटर

1500 मिलीमीटर

+10 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2520 मिलीमीटर

2520 मिलीमीटर

-

बूटस्पेस

339 लीटर

318 लीटर

(-21 लीटर)

मारुति बलेनो 2022 में कई नए फीचर शामिल किए गए हैं जिससे यह हुंडई आई20 को अब कड़ी टक्कर दे पाएगी। इसमें सेगमेंट फर्स्ट पॉप-अप हेड-अप डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।

इस हैचबैक कार में रेन सेंसिंग वाइपर्स, 9 इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), लिमिटेड रिमोट ऑपरेशन फीचर के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, इंटीग्रेटेड एलेक्सा सपोर्ट, आर्कमी ट्यून्ड साउंड सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, अपडेट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर एसी वेंट्स, रियर फास्ट चार्जिंग यूएसबी पोर्ट और 60ः40 अनुपात में बंटी स्प्लिट रियर सीट जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

नई बलेनो में पैसेंजर सेफ्टी पर भी अच्छा फोकस किया गया है। यह मारुति की पहली कार है जिसमें छह एयरबैग (जेट और अल्फा वेरिएंट तक सीमित), ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम) और हिल होल्ड असिस्ट (केवल एएमटी) जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर में ड्यूल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर और हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर शामिल है।

इंजन

1.2-लीटर ड्यूलजेट वीवीटी पेट्रोल

पावर

90पीएस

टॉर्क

113एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड मैनुअल / 5-स्पीड एएमटी (एजीएस)

माइलेज

22.35किलोमीटर प्रति लीटर / 22.94किलोमीटर प्रति लीटर

इसमें 1.2 लीटर ड्यूलजेट वीवीटी पेटृरोल इंजन दिया गया है जिसके साथ मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। इसके प्री-फेसलिफ्ट मॉडल में सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया था जिसे मारुति के एजीएस ट्रांसमिशन से रिप्लेस किया गया है। इसमें माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी नहीं दी गई है, इसमें अब आईडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम दिया गया है। कंपनी के अनुसार इसके सस्पेंशन सेटअप को भी अपडेट किया गया है। इसमें नई हाइड्रोलिक क्लच सिस्टम दिया गया है और इसके एनवीएच लेवल को बेहतर किया गया है।

नई मारुति बलेनो छह कलर ऑप्शनः नेक्सा ब्लू, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, ओपुलेंट रेड, ग्रेंडेउर ग्रे, लक्स बेज और स्प्लेंडिड सिल्वर में उपलब्ध है। ब्लू और व्हाइट को छोड़कर इसमें सभी कलर नए हैं।

प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में नई मारुति बलेनो कार का कंपेरिजन हुंडई आई20, होंडा जैज और टाटा अल्ट्रोज से है। जल्द ही बलेनो के रीबैज वर्जन ग्लैंजा को भी फेसलिफ्ट अपडेट मिलने वाला है। इसमें भी यही सब अपग्रेड मिलने वाले हैं।

यह भी देखें: मारुति बलेनो ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1788 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति बलेनो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत