Login or Register for best CarDekho experience
Login

एक्सक्लूसिव: मारुति बलेनो फेसलिफ्ट के इंटीरियर से उठा पर्दा

प्रकाशित: फरवरी 16, 2022 07:39 pm । भानुमारुति बलेनो

2022 मारुति बलेनो के बारे में एक और एक्सक्लूसिव जानकारी निकलकर सामने आई है। अब इस कार के इंटीरियर में दिए जाने वाले फीचर्स से पर्दा उठा है। बता दें कि मारुति बलेनो फेसलिफ्ट मॉडल को 23 फरवरी के दिन लॉन्च किया जाएगा।

नई बलेनो में स्विफ्ट जैसा स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा। इसमें 3 टोन:ब्लैक,सिल्वर और वॉलेट फिनिशिंग वाला डैशबोर्ड नजर आएगा। इसके केबिन में ब्लैक और वॉलेट थीम देखने को मिलेगी क्यों​कि डोरपैड्स और अपहोल्स्ट्री में वॉयलेट हाइलाइट्स देखी जा सकती है। इसमें हॉरिजॉन्टल प्लेस्ड सेंट्रल एसी वेंट्स के टॉप पोर्शन में फ्री फ्लोटिंग 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी नजर आएगा। कंपनी ने इसके क्लाइमेट कंट्रोल को भी अपडेट दिया है जो पहले से पतले नजर आएंगे। इसके अलावा फेसलिफ्ट बलेनो में 60:40 स्पिलट रियर सीट्स भी मिलेंगी। हालांकि इसमें एनालॉग इंस्टरुमेंट क्ल्सटर ही दिया जाएगा। वहीं कंपनी ने कलर एमआईडी में भी कोई बदलाव नहीं किए हैं।

इसके अलावा 2022 बलेनो में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स का फीचर भी दिया गया है जहां लेफ्ट वाला टचस्क्रीन के लिए तो राइट साइड वाला क्ररूज कंट्रोल के लिए है। नई बलेनो में आर्कमीज ट्यूंड साउंड सिस्टम,हेड्स अप डिस्प्ले,360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, और वायरलेस फ़ोन चार्जिंग जैसे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी मिलेंगे। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस, और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज का फीचर मिलेंगे।


न्यू बलेनो के एक्सटीरियर में एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ अपडेटेड एलईडी हेडलाइट्स का फीचर मिलेगा। कंपनी ने इस कार की ग्रिल और बंपर में भी बदलाव किए हैं। इसके साइड प्रोफाइल में केवल नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स के तौर पर ही बदलाव हुआ है। हालांकि इसके रियर पोर्शन में नए डिजाइन की एलईडी टेललाइट दी गई है। नई बलेनो में 6 कलर के ऑप्शंस मिलेंगे

नई बलेनो में 90पीएस 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। इसके माइलेज फिगर की जानकारी भी लीक हो चुकी है।

फेसिलफ्ट बलेनो कार की प्राइस मौजूदा मॉडल से ज्यादा होगी। वर्तमान में इस मारुति कार की कीमत 6.14 लाख से 9.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस प्रीमियम हैचबैक कार का कंपेरिजन हुंडई आई20, टाटा अल्ट्रोज, होंडा जैज और फोक्सवैगन पोलो से होगा।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 1386 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति बलेनो पर अपना कमेंट लिखें

M
mukarram muneer
Feb 17, 2022, 1:06:32 PM

Same old tin box with some cosmetic changes, am sure it will score more than 2 stars NCAP crash test. Total unsafe car to buy, but we indian still buys on good numbers and make it a hit

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत