Login or Register for best CarDekho experience
Login

अपनी इन कारों पर मारुति देगी 5 साल तक की फ्री वॉरन्टी

संशोधित: अगस्त 21, 2019 07:36 am | भानु | मारुति डिजायर 2017-2020

देश की लीडिंग ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी कुछ डीज़ल कारों पर 5 साल या 1 लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वॉरन्टी देने की घोषणा की है। इस वॉरन्टी ​स्कीम का फायदा डीज़ल इंजन वाली स्विफ्ट, डिज़ायर, विटारा ब्रेज़ा और एस क्रॉस जैसी कारों के साथ दिया जा रहा है।

मारुति के डीज़ल कार लाइनअप में अर्टिगा और सियाज़ भी मौजूद है मगर कंपनी ने इन दोनों कारों को नए वॉरन्टी पैकेज में शामिल नहीं करने का फैसला लिया है। ग्राहकों को इन दोनों कारों के साथ 2 साल या 40,000 किलोमीटर का वॉरन्टी पैकेज स्टैंडर्ड दिया जा रहा है।

मारुति द्वारा हाल ही में अप्रेल 2020 से पहले अपने डीज़ल मॉडल को बंद करने की घोषणा की गई थी। ऐसे में अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि कंपनी ने ज्यादा से ज्यादा डीज़ल कार खरीदने वाले ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इस तरह के पैकेज की घोषणा की है।


गौर करने वाली बात ये है कि अर्टिगा और सियाज़ में कंपनी द्वारा विकसित किया गया 1.5 लीटर डीज़ल इंजन दिया गया है। जबकि कंपनी की अन्य कार लंबे वॉरन्टी पैेकेज और फिएट से लिए गए 1.3 लीटर इंजन के साथ आ रही है। कंपनी का कहना है कि वो 1.5 लीटर डीज़ल इंजन को बीएस6 उत्सर्जन मानकों पर अपग्रेड कर दोबारा से पेश कर सकती है। हालांकि, उसके लिए डीज़ल कारों की पर्याप्त डिमांड आना भी ज़रुरी है। हां, इतना साफ है कि कंपनी अब 1.3 लीटर डीज़ल इंजन को आगे बरकरार नहीं रखेगी।

यह भी पढ़ें:मारुति ने अर्टिगा एक्सएल6 के वेरिएंट, इंजन और कलर ऑप्शन से उठाया पर्दा

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 779 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति डिजायर 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on मारुति डिजायर 2017-2020

मारुति स्विफ्ट

पेट्रोल22.38 किमी/लीटर
सीएनजी30.9 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत