• English
  • Login / Register

नई फोर्स गुरखा 3-डोर और गुरखा 5-डोर की डिलीवरी हुई शुरू

प्रकाशित: जून 19, 2024 11:38 am । सोनूफोर्स गुरखा

  • 302 Views
  • Write a कमेंट

गुरखा के दोनों वर्जन में 2.6-लीटर डीजल इंजन दिया गया है और 4x4 ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड मिलता है

New Force Gurkha 3-door And Gurkha 5-door Deliveries Begin

नई फोर्स गुरखा 3-डोर और गुरखा 5-डोर की डिलीवरी शुरू हो गई है। 3-डोर वेरिएंट की कीमत 16.75 लाख रुपये जबकि 5-डोर वर्जन की प्राइस 18 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है। दोनों की फीचर लिस्ट एक समान है, हालांकि 5-डोर मॉडल में दो एक्सट्रा दरवाजें और बड़ा व्हीलबेस मिलता है।

एक्सटीरियर

Force Gurkha 5 door

गुरखा को बॉक्सी डिजाइन के साथ पेश किया गया है, जिसमें एलईडी डीआरएल के साथ सर्कुलर एलईडी हेडलाइट, कंपनी फिटेड स्नोर्कल, 18-इंच अलॉय व्हील, एलईडी टेल लाइट, रूफ रेक तक पहुंचने के लिए फंक्शनल लेडर, और टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील जैसे फीचर शामिल है।

फीचर और सेफ्टी

Force Gurkha 5 door cabin

दोनों वेरिएंट्स में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, मैनुअल एसी और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं। गुरखा 5 डोर में सभी पावर विंडो जबकि 3-डोर वर्जन में केवल फ्रंट पावर विंडो दी गई है।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए दोनों एसयूवी में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

इंजन और ट्रांसमिशन

Force Gurkha 5 door diesel engine

गुरखा के दोनों वर्जन में 2.6-लीटर डीजल इंजन दिया गया है और इसमें 4x4 ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड मिलती है। दोनों के स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

इंजन

2.6-लीटर डीजल इंजन

पावर

140 पीएस

टॉर्क

320 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी

यह भी पढ़ें: फोर्स गुरखा 5 डोर फोटो गैलरी: तस्वीरों के जरिए जानिए इसमें क्या कुछ दिया गया है खास

कंपेरिजन

फोर्स गुरखा 5 डोर का मुकाबला महिंद्रा थार 5-डोर से रहेगा, इसके अलावा इसे मारुति जिम्नी से बड़े विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है। वहीं फोर्स गुरखा 3-डोर का मुकाबला रेगुलर महिंद्रा थार से है। इस बजट में आपके पास स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर, हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार के विकल्प भी मौजूद है।

यह भी देखेंः फोर्स गुरखा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फोर्स गुरखा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience