डैटसन एक्सपीरियंस जोन का तीसरा चरण शुरू
डैटसन ने भारत में पांच साल पूरे कर लिए हैं। इस अवसर को सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी ने डैटसन एक्सपीरियंस जोन का तीसरा चरण शुरू किया है। तीसरे चरण का आगाज गुरूग्राम से हुआ है।
एक्सपीरियंस जोन का तीसरा चरण तीन महीने तक चलेगा। तीसरे एक्सपीरियंस जोन को सफल बनाने के लिए कंपनी ने 12 वैन लगाई है। यह टीम देश की 750 जगहों पर विजिट करेगी। एक्सपीरियंस जोन में कंपनी की रेडी-गो और गो प्लस समेत सभी कारें टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध रहेंगी। ग्राहकों को लुभाने के लिए कई दूसरी गतिविधियों का संचालन भी किया जाएगा।
डैटसन एक्सपीरियंस जोन के पहले और दूसरे चरण को मिली सफलता के बाद ही कंपनी ने तीसरे चरण को शुरू करने का फैसला लिया गया है। डैटसन एक्सपीरियंस जोन के पहले और दूसरे चरण साल 2017 में पूरे हुए थे।
यह भी पढें : एक अप्रैल से महंगी होंगी निसान-डैटसन की कारें