टाटा नेक्सन, अल्ट्रोज, हैरियर और सफारी के डार्क एडिशन को मिल रही है 20 प्रतिश त सेल्स: राजन
प्रकाशित: जुलाई 11, 2022 03:15 pm । सोनू
- 280 Views
- Write a कमेंट
भारत में इन दिनों लोग ब्लैक कलर की एसयूवी लेना ज्यादा पसंद करने लगे हैं। टाटा मोटर ने अपनी पॉपुलर एसयूवी कारों के ऑल ब्लैक डार्क एडिशन उतारकर इस मौके को भुनाने की पूरी कोशिश की है।
टाटा माटर के वीपी सेल्स, मार्केटिंग एंड कस्टमर राजन अंबा ने कहा कि ‘हमने नोटिस किया है कि ब्लैक थीम एक्सटीरियर और इंटीरियर कारों ने एक यूनिक पहचान बनाई है और हमारे ग्राहकों ने इन्हें काफी ज्यादा पसंद भी किया है।’
टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो में वर्तमान में अल्ट्रोज, नेक्सन, नेक्सन इलेक्ट्रिक, हैरियर और सफारी के डार्क एडिशन उपलब्ध हैं। कंपनी ने इन्हें ना केवल ब्लैक एक्सटीरियर पेंट स्कीम में पेश किया है बल्कि इनके व्हील पर ब्लैक टच, फ्रंट और रियर प्रोफाइल पर क्रोम एलिमेंट्स और ऑल ब्लैक इंटीरियर भी दिया गया है। डार्क थीम वाले मॉडल्स की प्राइस रेगुलर वेरिएंट्स से करीब 30,000 रुपये ज्यादा है।
राजन आंबा के अनुसार ऊपर बताए मॉडल की कुल सेल्स में डार्क एडिशन की हिस्सेदारी 10 से 20 प्रतिशत है। हाल ही में हुंडई ने भी क्रेटा एसयूवी का नाइट एडिशन लॉन्च किया है जिसे इसी तरह का ट्रीटमेंट दिया गया है। इसके अलावा स्कोडा ने रैपिड मैट एडिशन (अब बंद) और किआ ने सेल्टोस एक्स-लाइन को पेश किया था।