सिट्रॉएन भारतीय बाजार में कदम रखने को तैयार, 3 अप्रैल को उठाएगी अपनी पहली कार से पर्दा
संशोधित: अप्रैल 03, 2019 05:35 pm | nikhil
- Write a कमेंट
ग्रुप पीएसए 3 अप्रैल 2019 को आधिकारिक तौर पर भारत में सिट्रॉएन ब्रांड को पेश करने के लिए तैयार है। इसी दिन कंपनी भारत में अपने पहले मॉडल की घोषणा भी करेगी। ग्रुप पीएसए ने दो साल पहले सीके बिड़ला समूह के साथ साझेदारी कर भारतीय बाजार में प्रवेश करने की घोषणा की थी।
सिट्रॉएन अपनी कारों और उनके इंजन का निर्माण तमिलनाडु स्थित अपने प्लांट में ही करेगी। कंपनी की योजना भारत में बड़े पैमाने पर कारों को लॉन्च करने की है। भारत में सिट्रॉएन की पहली कार सी5 एयरक्रॉस हो सकती है। यह एक मिड-साइज एसयूवी है। कंपनी लंबे समय से भारत में इसकी टेस्टिंग भी कर रही है। अगर सी5 एयरक्रॉस को भारत में लॉन्च किया जाता है तो इसका मुकाबला हुंडई ट्यूसॉन, जीप कंपास और अपकमिंग एमजी हेक्टर से होगा।
इसके अलावा ग्रुप पीएसए भारत में डीएस ऑटोमोबाइल को भी लॉन्च कर सकती है। डीएस ऑटोमोबाइल सिट्रॉएन का एक प्रीमियम सब-ब्रांड है। डीएस 7 क्रॉसबैक को भी देश में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चूका है। यदि डीएस 7 क्रॉसबैक को भारत में लॉन्च किया जाता है, तो इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स1, ऑडी क्यू3 और मर्सिडीज-बेंज जीएलए के साथ होगा।
अपनी योजना की
सिट्रॉएन और डीएस ऑटोमोबाइल के अलावा ग्रुप पीएसए में प्यूज़ो, ओपल और वॉक्सहॉल जैसी कार कंपनियां शामिल हैं, लेकिन फ़िलहाल इन्हें भारत में पेश नहीं किया जाएगा। सिट्रॉएन की तत्काल योजनाओं के अनुसार कंपनी 2021 से हर साल भारत में एक नई कार पेश करेगी।
यह भी पढ़ें: 2021 से सिट्रॉएन हर साल लॉन्च करेगी एक नई कार