• English
    • Login / Register

    सिट्रोएन सी3 की बुकिंग हुई शुरू, 20 जुलाई को होगी लॉन्च

    प्रकाशित: जुलाई 01, 2022 11:04 am । स्तुतिसिट्रोएन सी3

    • 4.2K Views
    • Write a कमेंट

    Citroen C3

    • सिट्रोएन सी3 हैचबैक कार की प्री-लॉन्च बुकिंग फिलहाल जारी है। 

    • यह गाड़ी दो वेरिएंट्स लाइव और फील में आएगी। 

    • इसे डीलरशिप पर ऑरेंज और व्हाइट शेड में ग्रे रूफ के साथ देखा गया है। 

    • इसमें केवल पेट्रोल इंजन का ऑप्शन ही दिया जाएगा, लेकिन इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स नहीं मिलेगा। 

    • भारत में सिट्रोएन सी3 को 20 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।  

    सिट्रोएन अपनी दूसरी कार सी3 को भारत में 20 जुलाई को लॉन्च करेगी। अब कंपनी ने इस गाड़ी की बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है। यह हैचबैक कार डीलरशिप्स पर पहुंचना भी शुरू हो गई है। सिट्रोएन सी3 कार दो वेरिएंट्स लाइव और फील में आएगी।  

    Citroen C3 cabin

    इसका साइज़ मिड-साइज़ हैचबैक कारों के बराबर है, लेकिन इसकी स्टाइलिंग एसयूवी कारों के जैसी रखी गई है। सिट्रोएन सी3 कार सी5 एयरक्रॉस एसयूवी का छोटा वर्जन लगती है। यह अपकमिंग कार 10 एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस (व्हाइट और ऑरेंज के साथ ग्रे रूफ समेत) में आएगी। इस गाड़ी के साथ चार कस्टमाइज़ेशन पैकेज भी मिलेंगे। 

    Citroen C3

    सिट्रोएन की इस अपकमिंग कार के साथ दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन (82 पीएस और 115 एनएम) और 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (110 पीएस और 190 एनएम) दिए जाएंगे। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ क्रमशः 19.8 किलोमीटर/लीटर और 19.4 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देगी। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इन दोनों इंजन के साथ इसमें क्रमशः 5-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एमटी गियरबॉक्स मिलेंगे। कंपनी का इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स (लॉन्च के समय) को नहीं देने का निर्णय काफी आश्चर्यजनक है क्योंकि इसके मुकाबले में मौजूद सभी कारों के साथ एक ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन जरूर मिलता है।

    Citroen C3 side

    अनुमान है कि भारत में सिट्रोएन सी3 की प्राइस 5.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इस हैचबैक कार का मुकाबला मारुति स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड आई10 से होगा। इसके अलावा इसका कम्पेरिज़न निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर जैसी सब-4 मीटर एसयूवी कारों से भी रहेगा।  

    यह भी पढ़ें : भारत में सिट्रोएन सी3 में लॉन्च के वक्त नहीं मिलेगा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन

    was this article helpful ?

    सिट्रोएन सी3 पर अपना कमेंट लिखें

    2 कमेंट्स
    1
    J
    jose antony
    Jul 3, 2022, 12:22:59 PM

    I hope Feel will be given a defogger

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      V
      vivekanand pattar
      Jul 3, 2022, 11:56:14 AM

      C3 WILL BE A GAME-CHANGER IN THE INDUSTRY.

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply

        और देखें on सिट्रोएन सी3

        कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

        नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

        कार न्यूज़

        • ट्रेंडिंग न्यूज़
        • ताजा खबरें

        ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience