सिट्रोएन इंडिया सी3 हैचबैक की लॉन्चिंग से पहले खोलेगी नए डीलरशिप टच पॉइंट्स
प्रकाशित: जून 08, 2022 07:00 pm । स्तुति । सिट्रोएन सी3
- 1.1K Views
- Write a कमेंट
- सिट्रोएन ने अपने शोरूम शुरुआत में दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई और पुणे जैसे शहरों में स्थापित किए थे।
- कंपनी के नए शोरूम का विस्तार अब जयपुर, इंदौर और सूरत जैसे शहरों में भी किया जाएगा।
- कस्टमर्स को डिजिटल एक्सपीरिएंस देने के लिए इन शोरूम में कई तरह की स्क्रीन और 3डी कॉन्फिग्रेटर दिए जाएंगे।
- सिट्रोएन सी3 कार को भारत में 20 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 5.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
सिट्रोएन ने भारत में अपनी डीलरशिप्स को 2021 की पहली तिमाही में स्थापित करना शुरू किया था। कंपनी के पिछले साल सी5 एयरक्रॉस कार की लॉन्चिंग के दौरान 10 शहरों में कुल 11 शोरूम (ला मैसन सिट्रोएन) मौजूद थे। अब कंपनी सी3 कार की लॉन्चिंग से पहले 19 शहरों में अपने 20 नए आउटलेट्स खोलने वाली है।
कंपनी के डीलरशिप्स पहले फेज़ में दिल्ली, अहमदाबाद, पुणे और चेन्नई जैसे शहरों में खोले गए थे। अब जल्द ही सिट्रोएन जयपुर, चंडीगढ़, लखनऊ, इंदौर, सूरत, नागपुर, विशाखापटनम, कालीकट और कोयंबटूर जैसे शहरों में भी अपनी डीलरशिप खोलेगी।
पहले राउंड में स्थापित की गई कुछ डीलरशिप की तरह ही इन नए शोरूम में भी एल'एटेलियर सिट्रोएन आफ्टरसेल्स वर्कशॉप रखी जा सकती है।
कस्टमर्स को डिजिटल एक्सपीरिएंस देने के लिए यह नए शोरूम्स कई तरह की स्क्रीन और 3डी कॉन्फिगरेटर से लैस हो सकते हैं। इन ला मैसन सिट्रोएन आउटलेट में लाइफस्टाइल प्रोडक्ट और मिनिएचर मॉडल्स की शॉप भी उपलब्ध रहेंगी।
अगर आपके शहर में सिट्रोएन डीलरशिप अभी तक स्थापित नहीं हुई है तो आपको कंपनी सी3 को ऑनलाइन खरीदने का विकल्प भी दे रही है। इस कार को डिजिटली खरीदने की प्रक्रिया में 3डी कॉन्फिगरेशन से लेकर इंश्योरेंस और फाइनेंस तक सभी सुविधाएं मिल सकेंगी, साथ ही इसमें सर्विस पैकेज और व्हीकल एक्सचेंज भी शामिल होगा। सिट्रोएन ऑनलाइन खरीदारों को कार को फ़ैक्ट्री से सीधा घर पर डिलीवर करवाने का भी ऑप्शन देगी।
सिट्रोएन सी3 एक सब-4 मीटर हैचबैक कार है जिसमें 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड और 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस दिए जाएंगे। इसमें नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा, जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड एमटी गियरबॉक्स मिलेगा। अनुमान है कि भारत में इसकी प्राइस 5.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।