मेड-इन-इंडिया सिट्रोएन सी3 का एशियन और अफ्रिकन देशों में एक्सपोर्ट हुआ शुरू
प्रकाशित: मार्च 31, 2023 06:51 pm । सोनू । सिट्रोएन सी3
- 1.7K Views
- Write a कमेंट
सिट्रोएन ने फरवरी 2023 में मेड-इन-इंडिया कार को विदेशों में एक्सपोर्ट करने क लिए कामराजर पोर्ट लि. के साथ एमओयू साइन किया था
सिट्रोएन ने सी3 हैचबैक को भारत में जुलाई 2022 में लॉन्च किया था और अब कंपनी ने मेड-इन-इंडिया सी3 हैचबैक को तमिलनाडु के चेन्नई में कामराजर पोर्ट से एशियन और अफ्रिकन देशों में एक्सपोर्ट करना शुरू कर दिया है।
फरवरी 2023 में सिट्रोएन ने कारों को विदेशों में एक्सपोर्ट करने के लिए कामराजर पोर्ट लि. (केपीएल) के साथ एमओयू साइन किया था। इसी पोर्ट से मारुति भी कुछ देशों में ग्रैंड विटारा कार को एक्सपोर्ट कर रही है।
सिट्रोएन सी3 की बात करें तो यह दो इंजन ऑप्शनः 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (82पीएस और 115एनएम) और 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (110पीएस और 190एनएम) में उपलब्ध है। दोनों इंजन के साथ इसमें क्रमशः 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए गए हैं। इस हैचबैक कार में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 10.2 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हाइट एडजस्टेबल ड्राइव सीट जैसे फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: सिट्रोएन सी3 की प्राइस में फिर हुआ इजाफा, 18,000 रुपये तक बढ़ी कीमत
हाल ही में सिट्रोएन ने भारत में सी3 हैचबैक का इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च किया है, जिसे ईसी3 नाम से उतारा गया है। इसमें 29.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में एआरएआई रेंज 320 किलोमीटर है। अप्रैल में सिट्रोएन सी3 का बड़ा वर्जन भी आएगा, जिसे सी3 एयरक्रॉस नाम दिया जा सकता है। भारत में रेगुलर सी3 दो वेरिएंट्स - लाइव और फील में उपलब्ध है, और इसकी कीमत 6.16 लाख रुपये से 8.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है।
यह भी देखेंः सी3 ऑन रोड प्राइस