मारुति ग्रैंड विटारा का एक्सपोर्ट हुआ शुरू, भारत से 60 देशों में ये कार भेजने का प्लान बना रही है कंपनी
संशोधित: जनवरी 19, 2023 02:40 pm | सोनू | मारुति ग्रैंड विटारा
- 889 Views
- Write a कमेंट
पहले बैच में ग्रैंड विटारा को लैटिन अमेरिका में एक्सपोर्ट किया गया है।
- ग्रैंड विटारा के साथ अब मारुति की भारत से एक्सपोर्ट होने वाली व्हीकल की संख्या 17 हो गई है।
- मारुति की योजना इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को करीब 60 देशों में एक्सपोर्ट करने की है।
- मारुति ग्रैंड विटारा में तीन पावरट्रेनः स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड, माइल्ड-हाइब्रिड और सीएनजी का विकल्प मिलता है।
- भारत में ग्रैंड विटारा की कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू होती है और 19.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम एसयूवी ग्रैंड विटारा का एक्सपोर्ट शुरू कर दिया है। पहले बैच में कंपनी ने भारत से लैटिन अमेरिका में ग्रैंड विटारा की खेप भेजी है। कंपनी की योजना लैटिन अमेरिका, अफ्रिका और मिडिल ईस्ट समेत करीब 60 देशों में ग्रैंड विटारा को एक्सपोर्ट करने की योजना है।
यह भी पढ़ें: मारुति कारों के एयरबैग कंट्रोलर में मिली खराबी, कंपनी ने वापस बुलाई 17,000 से ज्यादा गाड़ियां
ग्रैंड विटारा का एक्सपोर्ट शुरू होने के बाद अब मारुति के पोर्टफोलियो में कुल 17 कारें शामिल हो गई हैं जिनका कंपनी भारत से विदेशों में एक्सपोर्ट करती है। ग्रैंड विटारा की बात करें तो भारत में यह कई पावरट्रेन ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें तीन इंजन ऑप्शनः 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड (103पीएस), 1.5-लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड (116पीएस) और 1.5-लीटर पेट्रोल-सीएनजी (87.83पीएस/121.5एनएम) का विकल्प रखा गया है। इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन में तीन ड्राइविंग मोडः पेट्रोल, हाइब्रिड और प्योर ईवी दिए गए हैं। इसमें माइल्ड-हाइब्रिड इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटामेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ केवल ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है। सीएनजी मॉडल में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। इसमें ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन केवल टॉप माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट में मिलता है। इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन का सर्टिफाइड माइलेज 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर है।
भारत में मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू होती है और 19.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। सेगमेंट इसका कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फॉक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर से है।
यह भी पढ़ें: मारुति ग्रैंड विटारा ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful