सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस प्लस इमेज गैलरीः इस वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास, जानिए यहां
प्रकाशित: नवंबर 01, 2023 06:59 pm । सोनू । सिट्रोएन एयरक्रॉस
- 381 Views
- Write a कमेंट
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस भारत के कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे नई कार है। इसे यूनिक डिजाइन में पेश किया गया है और यह 5 सीटर व 7 सीटर दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है। सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी को तीन वेरिएंट्सः यू, प्लस और मैक्स में पेश किया गया है। यहां हम तस्वीरों के जरिए जानेंगे इसके मिड वेरिएंट प्लस में क्या कुछ मिलता है खासः
कैसा है एक्सटीरियर डिजाइन?
सी3 एयरक्रॉस के प्लस वेरिएंट में आगे की तरफ ग्रिल पर ग्लोस-ब्लैक फिनिश और सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है। इसमें बेस वेरिएंट से स्प्लिट हेडलाइट और एलईडी डीआरएल मिलती है, लेकिन आगे की तरफ फॉग लैंप्स का अभाव है।
यह भी पढ़ें: भारत एनकैप क्रैश टेस्ट 15 दिसंबर से होगा शुरू
साइड वाले हिस्से में प्लस वेरिएंट में बॉडी कलर डोर हैंडल और ब्लैक ओआरवीएम दिए गए हैं। सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस प्लस वेरिएंट में राइडिंग के लिए 17-इंच व्हील दिए गए हैं, हालांकि फोटो में दिख रहे मॉडल में व्हील कैप का अभाव है।
पीछे की तरफ इसमें रैपअराउंड टेललाइटें दी गई है जो एक ब्लैक एलिमेंट से कनेक्टेड है। इसके अलावा हाइलाइट फीचर के तौर पर यहां सिट्रोएन का लोगो, सी3 एयरक्रॉस बैजिंग और सिल्वर स्किड प्लेट भी दी गई है।
यह भी पढ़ें: 20 लाख रुपये के बजट में इन 7 कारों में मिल रहा है हेड्स-अप डिस्प्ले फीचर, देखिए पूरी लिस्ट
केबिन हाइलाइट
सी3 एयरक्रॉस के प्लस वेरिएंट में ब्लैक और ग्रे केबिन थीम के साथ डैशबोर्ड पर ब्रॉन्ज इनसर्ट दिया गया है। इसके केबिन में गियर लेअर, डोर हैंडल और स्टीयरिंग व्हील पर सिल्वर फिनिश भी देखी जा सकती है। सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस प्लस वेरिएंट में 10.2-इंच टचस्क्रीन यूनिट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल एसी, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल्स, और 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।
सी3 एयरक्रॉस के इस वेरिएंट में ग्राहकों को 7 सीटर लेआउट का ऑप्शन मिलता है, जिसकी थर्ड रो की सीटों को जरूरत ना होने पर हटाया जा सकता है। 7 सीटर वर्जन में रियर रूफ माउंटेड एसी वेंट्स, थर्ड रो बॉटल होल्डर, बूट लैंप्स, और थर्ड रो में दो फास्ट चार्जिंग पोर्ट दिए गए हैं। सेकंड रो सीटों पर 1-टच टंबल फीचर और रिक्लाइनिंग बैकरेस्ट दिया गया है, जबकि 7 सीटर मॉडल में सभी पैसेंजर के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट दिए गए हैं।
केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110पीएस की पावर और 190एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-सपीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसका सर्टिफाइड माइलेज 18.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसमें अभी कोई दूसरा इंजन ऑप्शन नहीं दिया गया है, लेकिन आने वाले समय में कंपनी इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प शामिल करेगी।
प्राइस और कंपेरिजन
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस प्लस वेरिएंट की कीमत 11.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी का मुकाबला स्कोडा कुशाक, मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, फोक्सवैगन टाइगन, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट और एमजी एस्टर से है।
यह भी देखेंः सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस ऑन रोड प्राइस