• English
  • Login / Register

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस प्लस इमेज गैलरीः इस वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास, जानिए यहां

प्रकाशित: नवंबर 01, 2023 06:59 pm । सोनूसिट्रोएन एयरक्रॉस

  • 381 Views
  • Write a कमेंट

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस भारत के कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे नई कार है। इसे यूनिक डिजाइन में पेश किया गया है और यह 5 सीटर व 7 सीटर दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है। सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी को तीन वेरिएंट्सः यू, प्लस और मैक्स में पेश किया गया है। यहां हम तस्वीरों के जरिए जानेंगे इसके मिड वेरिएंट प्लस में क्या कुछ मिलता है खासः

कैसा है एक्सटीरियर डिजाइन?

Citroen C3 Aircross Front

सी3 एयरक्रॉस के प्लस वेरिएंट में आगे की तरफ ग्रिल पर ग्लोस-ब्लैक फिनिश और सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है। इसमें बेस वेरिएंट से स्प्लिट हेडलाइट और एलईडी डीआरएल मिलती है, लेकिन आगे की तरफ फॉग लैंप्स का अभाव है।

यह भी पढ़ें: भारत एनकैप क्रैश टेस्ट 15 दिसंबर से होगा शुरू

Citroen C3 Aircross Side

साइड वाले हिस्से में प्लस वेरिएंट में बॉडी कलर डोर हैंडल और ब्लैक ओआरवीएम दिए गए हैं। सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस प्लस वेरिएंट में राइडिंग के लिए 17-इंच व्हील दिए गए हैं, हालांकि फोटो में दिख रहे मॉडल में व्हील कैप का अभाव है।

Citroen C3 Aircross Rear

पीछे की तरफ इसमें रैपअराउंड टेललाइटें दी गई है जो एक ब्लैक एलिमेंट से कनेक्टेड है। इसके अलावा हाइलाइट फीचर के तौर पर यहां सिट्रोएन का लोगो, सी3 एयरक्रॉस बैजिंग और सिल्वर स्किड प्लेट भी दी गई है।

यह भी पढ़ें: 20 लाख रुपये के बजट में इन 7 कारों में मिल रहा है हेड्स-अप डिस्प्ले फीचर, देखिए पूरी लिस्ट

केबिन हाइलाइट

Citroen C3 Aircross Interior

सी3 एयरक्रॉस के प्लस वेरिएंट में ब्लैक और ग्रे केबिन थीम के साथ डैशबोर्ड पर ब्रॉन्ज इनसर्ट दिया गया है। इसके केबिन में गियर लेअर, डोर हैंडल और स्टीयरिंग व्हील पर सिल्वर फिनिश भी देखी जा सकती है। सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस प्लस वेरिएंट में 10.2-इंच टचस्क्रीन यूनिट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल एसी, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल्स, और 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।

Citroen C3 Aircross Second row

सी3 एयरक्रॉस के इस वेरिएंट में ग्राहकों को 7 सीटर लेआउट का ऑप्शन मिलता है, जिसकी थर्ड रो की सीटों को जरूरत ना होने पर हटाया जा सकता है। 7 सीटर वर्जन में रियर रूफ माउंटेड एसी वेंट्स, थर्ड रो बॉटल होल्डर, बूट लैंप्स, और थर्ड रो में दो फास्ट चार्जिंग पोर्ट दिए गए हैं। सेकंड रो सीटों पर 1-टच टंबल फीचर और रिक्लाइनिंग बैकरेस्ट दिया गया है, जबकि 7 सीटर मॉडल में सभी पैसेंजर के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट दिए गए हैं।

केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध

Citroen C3 Aircross Engine

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110पीएस की पावर और 190एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-सपीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसका सर्टिफाइड माइलेज 18.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसमें अभी कोई दूसरा इंजन ऑप्शन नहीं दिया गया है, लेकिन आने वाले समय में कंपनी इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प शामिल करेगी।

प्राइस और कंपेरिजन

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस प्लस वेरिएंट की कीमत 11.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी का मुकाबला स्कोडा कुशाक, मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, फोक्सवैगन टाइगन, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट और एमजी एस्टर से है।

यह भी देखेंः सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

सिट्रोएन एयरक्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience