हुंडई एक्सटर के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे इंजन-गियरबॉक्स ऑप्शन, जानिए यहां
प्रकाशित: मई 10, 2023 06:36 pm । स्तुति । हुंडई एक्सटर
- 882 Views
- Write a कमेंट
- हुंडई ने एक्सटर एसयूवी की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक इसे 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं।
- एक्सटर कार पांच वेरिएंट ईएक्स, एस, एसएक्स, एसएक्स (ओ) और एसएक्स (ओ) कनेक्ट में आएगी।
- इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ एमटी और एएमटी ऑप्शंस मिलेंगे।
- यह गाड़ी ऑप्शनल सीएनजी किट के साथ भी आएगी।
- एएमटी का ऑप्शन इसमें केवल मिड और टॉप वेरिएंट के साथ ही मिलेगा।
- इस एसयूवी कार में ऑप्शनल सीएनजी किट केवल मिड वेरिएंट एस और एसएक्स के साथ दी जाएगी।
- इस गाड़ी में सनरूफ, ऑटो एसी और वायरलैस फोन जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
- भारत में हुंडई एक्सटर की कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
हुंडई एक्सटर एसयूवी का पहला लुक हमें हाल ही में जारी हुई ऑफिशियल तस्वीरों के जरिए देखने को मिला था। कंपनी ने इस गाड़ी की बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है, इच्छुक ग्राहक इसे 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। इस माइक्रो एसयूवी के वेरिएंट, इंजन-गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन और कलर ऑप्शंस की जानकारी सामने आ चुकी है। अब कंपनी ने इसके वेरिएंट वाइज़ इंजन-गियरबॉक्स ऑप्शन की डिटेल साझा की है, तो चलिए इस पर डालते हैं एक नज़र:
वेरिएंट-वाइज़ इंजन गियरबॉक्स ऑप्शन
पावरट्रेन |
ईएक्स |
ईएक्स (ओ) |
एस |
एस (ओ) |
एसएक्स |
एसएक्स (ओ) |
एसएक्स (ओ) कनेक्ट |
1.2-लीटर एमटी |
हां |
हां |
हां |
हां |
हां |
हां |
हां |
1.2-लीटर एएमटी |
नहीं |
नहीं |
हां |
नहीं |
हां |
हां |
हां |
1.2-लीटर सीएनजी एमटी |
नहीं |
नहीं |
हां |
नहीं |
हां |
नहीं |
नहीं |
एक्सटर एसयूवी में पेट्रोल-मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन सभी वेरिएंट्स के साथ मिलेगा। वहीं, हुंडई इसमें एएमटी का ऑप्शन केवल मिड वेरिएंट एस और टॉप लाइन वेरिएंट्स एसएक्स, एसएक्स (ओ) और एसएक्स (ओ) कनेक्ट के साथ देगी। जबकि, सीएनजी किट का ऑप्शन (केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ) इसमें केवल मिड वेरिएंट्स एस और एसएक्स के साथ ही मिल सकेगा।
यह भी पढ़ें: क्या हुंडई ला रही है क्रेटा का इलेक्ट्रिक अवतार? हरियाणा में चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज होते दिखी ये कार
पावरट्रेन
हुंडई एक्सटर कार में ग्रैंड आई10 निओस वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (83 पीएस/114 एनएम) दिया जाएगा, जिसके साथ 5-स्पीड एमटी और एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलेंगे। इस माइक्रो एसयूवी कार के सीएनजी वर्जन में भी यही इंजन दिया जाएगा, जिसमें इसका पावर आउटपुट 69 पीएस और 95 एनएम होगा। निओस हैचबैक की तरह ही इसके सीएनजी वर्जन में केवल 5-स्पीड एमटी गियरबॉक्स मिलेगा।
डिज़ाइन व फीचर लिस्ट
हुंडई की नई एंट्री-लेवल एसयूवी कार एक्सटर बोल्ड लुक लिए होगी और यह गाड़ी बॉक्सी लेआउट में आएगी। इसमें चौड़ा व्हील आर्क, बॉडी क्लैडिंग और रूफ रेल्स मिलेंगे। इसके अलावा इसके एक्सटीरियर हाइलाइट्स में एच-शेप्ड एलईडी डीआरएल्स और टेललाइट्स में कई आकर्षक एलिमेंट्स, बड़ी स्किड प्लेट और प्रोजेक्टर हेडलाइट्स पर क्रोम सराउंड भी शामिल होगा।
कंपनी का एक्सटर कार की फीचर लिस्ट से पर्दा उठाना फिलहाल बाकी है। अनुमान है कि इस अपकमिंग कार में सिंगल-पेन सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, ग्रैंड आई10 निओस से बड़ी टचस्क्रीन, वायरलैस फोन चार्जिंग और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। सुरक्षा के लिए इसमें चार एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रिवर्स कैमरा भी मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: ये हैं अप्रैल 2023 में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 15 कारें
कब होगी लॉन्च?
भारत में एक्सटर कार को जून तक लॉन्च किया जा सकता है। अनुमान है कि इस गाड़ी की कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा पंच, सिट्रोएन सी3, मारुति फ्रॉन्क्स, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट से होगा।
0 out ऑफ 0 found this helpful