पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
भारत के कार बाजार में पिछले सप्ताह टाटा ने एक नई स्मॉल एसयूवी कार पंच और एमजी ने एस्टर का नया टॉप मॉडल सेव्वी लॉन्च किया। इसके अलावा फेसलिफ्ट क्रेटा के ऑफिशियल स्केच भी हमें देखने को मिले। पिछले सप्ताह कौनसे कार समाचार सबसे ज्यादा सूर्खियों में रहे, जानेंगे यहांः-
टाटा पंच लॉन्च: पिछले सप्ताह टाटा की स्मॉल एसयूवी पंच भारत में लॉन्च हुई। इसे चार वेरिएंट में पेश किया गया है और सभी वेरिएंट के साथ कस्टमाइज्ड फीचर पैक का ऑप्शन भी रखा गया है। यहां देखिए टाटा पंच की प्राइस और फीचर्स की जानकारी। इसके अलावा एक आर्टिस्ट ने पंच का डिजिटल मॉडिफिकेशन भी किया है और रेंडर इमेज में इसे ऑल-व्हील-ड्राइव कार वाला लुक दिया गया है।
एमजी एस्टर सेव्वी वेरिएंट लॉन्च: एमजी मोटर ने एस्टर का नया टॉप मॉडल सेव्वी लॉन्च किया है। इस कार का यह एडीएएस फीचर वाला नया अफोर्डेबल वेरिएंट है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एस्टर एसयूवी इस साल के लिए आउट ऑफ स्टॉक हो गई है। अब कंपनी इसकी 2022 में डिलीवरी मिलने वाली यूनिट की बुकिंग ले रही है।
वोल्वो एक्ससी60 और एस90 फेसलिफ्ट लॉन्च: वोल्वो ने एक्ससी60 और एस90 फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये दोनों कारें केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है जिसके साथ इनमें 48वॉट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी दिया गया है।
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के डिजाइन स्केच जारी: हुंडई ने फेसलिफ्ट क्रेटा का डिजाइन स्केच जारी किया है। इसमें कई कॉस्मेटिक अपडेट हुए हैं। भारत में इसे 2022 की शुरूआत में लॉन्च किया जाएगा।
महिंद्रा एक्सयूवी700 की डिलीवरी टाइमलाइन जल्द होगी कंफर्म: महिंद्रा एक्सयूवी700 को 65,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। कंपनी इस कार की डिलीवरी 30 अक्टूबर से शुरू करेगी। सबसे पहले इसके पेट्रोल वेरिएंट्स की डिलीवरी दी जाएगी जबकि डीजल वेरिएंट्स की डिलीवरी नवंबर के आखिरी सप्ताह से मिलेगी। कंपनी के अनुसार 27 अक्टूबर से ग्राहकों को इसकी डिलीवरी टाइमलाइन की जानकारी मिलने लग जाएगी।