टाटा पंच माइक्रो एसयूवी भारत में लॉन्च, कीमत 5.49 लाख रुपये से शुरू
- 1.8K Views
- Write a कमेंट
टाटा पंच कार का कंपेरिजन मारुति इग्निस और महिंद्रा केयूवी100 से है।
- पंच टाटा की एंट्री लेवल एसयूवी कार है।
- इसकी इंट्रोडक्ट्री प्राइस 5.49 लाख से 9.4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
- यह चार वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके हर वेरिएंट में कस्टमाइज्ड फीचर पैक का ऑप्शन रखा गया है।
- पंच केवल 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है जिसके साथ मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है।
- इस कार का कंपेरिजन मारुति सुजुकी इग्निस, रेनो काइगर और महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी से है।
टाटा पंच माइक्रो एसयूवी कार भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत 5.49 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि पंच टॉप मॉडल की प्राइस 9.4 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसे चार वेरिएंट प्योर, एडवेंचर, अकंप्लीश्ड और क्रिएटिव में पेश किया गया है। इसके हर वेरिएंट के साथ कस्टमाइज्ड फीचर पैक का ऑप्शन भी मिलता है।
टाटा पंच प्राइस लिस्टः-
वेरिएंट |
मैनुअल |
एएमटी |
प्योर |
5.49 लाख रुपये |
- |
प्योर + रिदम पैक |
5.85 लाख रुपये |
- |
एडवेंचर |
6.39 लाख रुपये |
6.99 लाख रुपये |
एडवेंचर + रिदम पैक |
6.74 लाख रुपये |
7.34 लाख रुपये |
अकंप्लीश्ड |
7.29 लाख रुपये |
7.89 लाख रुपये |
अकंप्लीश्ड + डैजल पैक |
7.74 लाख रुपये |
8.34 लाख रुपये |
क्रिएटिव |
8.49 लाख रुपये |
9.09 लाख रुपये |
क्रिएटिव + आईआरए पैक |
8.79 लाख रुपये |
9.39 लाख रुपये |
टाटा पंच में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है। खराब रास्तों पर बेहतर पकड़ के लिए इसके एएमटी वेरिएंट्स में ट्रेक्शन प्रो मोड भी दिया गया है।
टाटा पंच फीचर लोडेड कार है। इसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, 7.0 इंच डिस्प्ले के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी और 16 इंच अलॉय व्हील जैसे फीचर दिए गए हैं।
टाटा पंच भारत की सबसे सुरक्षित कार की लिस्ट में शामिल हो गई है। ग्लोबल एनकैप के क्रैश टेस्ट में इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ऑटोमेटिक हेडलैंप्स और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर भी मिलते हैं।
टाटा पंच के डिजाइन में कुछ एलिमेंट्स कंपनी की दूसरी कारों से लिए गए हैं। इसका बॉडी शेप नेक्सन से इंस्पायर्ड है जबकि इसका फ्रंट लुक हैरियर से प्रेरित है। इसमें अल्ट्रोज की तरह 90 डिग्री में ओपन होने वाले डोर दिए गए हैं।
यह टाटा की एंट्री लेवल एसयूवी कार है। इसका कंपेरिजन महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी, मारुति इग्निस, मारुति स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से है। वहीं प्राइस के मोर्चे पर यह निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर सब-4 मीटर एसयूवी को भी टक्कर देगी।
यह भी देखें: टाटा पंच ऑन रोड प्राइस