• English
  • Login / Register

पिछले सप्ताह क्या रहा ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज

प्रकाशित: नवंबर 06, 2023 12:15 pm । सोनूफॉक्सवेगन टाइगन

  • 119 Views
  • Write a कमेंट

पिछले सप्ताह मर्सिडीज ने अपनी दो नई कारें जबकि फोक्सवैगन ने टाइगन का ट्रेल एडिशन लॉन्च किया, वहीं स्कोडा ने नई जनरेशन सुपर्ब सेडान से पर्दा उठाया

भारत के ऑटो सेक्टर में नवंबर महीने की अच्छी शुरुआत हुई। इस दौरान यहां मर्सिडीज-बेंज ने दो नई कारें लॉन्च की, वहीं फोक्सवैगन ने टाइगन एसयूवी का एक स्पेशल एडिशन मॉडल उतारा। इसके अलावा टाटा मोटर्स ने अपनी अपकमिंग ईवी को लेकर कुछ जरूरी घोषणाएं की, जबकि स्कोडा ने नई सुपर्ब सेडान से पर्दा उठाया। पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में खास, जानेंगे आगेः

फोक्सवैगन टाइगन ट्रेल एडिशन लॉन्च

Volkswagen Taigun Trail edition

फोक्सवैगन ने टाइगन ट्रेल एडिशन को भारत में लॉन्च किया है। यह स्पेशल एडिशन मॉडल टाइगन एसयूवी के जीटी वेरिएंट पर बेस्ड है, जिसमें केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं, साथ ही कुछ नए फीचर भी जोड़े गए हैं। हमनें टाइगन ट्रेल एडिशन का हुंडई क्रेटा एडवेंचर एडिशन से कंपेरिजन भी किया है।

इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए टाटा और जेएलआर में पार्टनरशिप

Tata Avinya

टाटा की इलेक्ट्रिक व्हीकल यूनिट टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबोलिटी (टीपीईएम) ने जगुआर लैंड रोवर के साथ पार्टनरशिप की है, जिसके तहत ये दोनों कपंनियां एक-दूसरे को ईवी प्लेटफार्म टेक्नोलॉजी शेयर करेगी। इस पार्टनरशिप के तहत टाटा जेएलआर के इलेक्ट्रिक मॉड्यूलर आर्किटेक्चर प्लेटफार्म पर टाटा अविन्या को तैयार करेगी।

महिंद्रा थार.ई की पेटेंट इमेज हुई लीक

Mahindra Thar EV patent image

महिंद्रा थार के इलेक्ट्रिक वर्जन थार.ई को सबसे पहले भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर साउथ अफ्रीका में शोकेस किया गया था। अब महिंद्रा थार ईवी की कुछ पेटेंट इमेज ऑनलाइन लीक हुई है जिनका डिजाइन इसके कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा ही है।

टाटा मोटर्स ने जीता सिंगूर प्लांट केस

Tata Sanand plant

लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद अब आखिरकार टाटा ने सिंगूर प्लांट केस जीत लिया है और इसके एवज में पश्चिम बंगाल सरकार कंपनी को 766 करोड़ रुपये से ज्यादा मुआवजा देगी। टाटा मोटर्स की योजना सिंगूर प्लांट में टाटा नैनो को तैयार करने की थी लेकिन टाटा और पश्चिम बंगाल इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बीच विवाद के चलते यह प्लांट बंद करना पड़ा था।

भारत एनकैप क्रैश टेस्ट जल्द होगा शुरू

Tata Safari Crash Test

अगस्त 2023 में भारत की खुद की कार क्रैश टेस्ट एजेंसी भारत न्यू कार असिस्टमेंट प्रोग्राम (भारत एनकैप) की घोषणा हुई थी। तब यह कहा गया था कि यह एजेंसी 1 अक्टूबर से अपना काम शुरू कर देगी, लेकिन अब कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत एनकैप दिसंबर से कारों का क्रैश टेस्ट शुरू करेगी

टाटा कर्व फिर टेस्टिंग के दौरान दिखी

Tata Curvv side spied

टाटा कर्व एसयूवी को फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार कर्व को काफी नजदीक से देखा गया है, जिससे इसके डिजाइन से जुड़ी कुछ नई जानकारियां सामने आई है।

दो नई मर्सिडीज-बेंज लॉन्च

Mercedes-Benz GLE facelift
Mercedes-AMG C 43

मर्सिडीज-बेंज ने पिछले सप्ताह भारत में दो नई कार को लॉन्च किया। इनमें एक मर्सिडीज-बेंज जीएलई का फेसलिफ्ट वर्जन था, जिसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव किए गए हैं और इंजन को अपडेट किया गया है। दूसरी मर्सिडीज एएमजी सी43 थी जो एक 4 डोर सेडान कार है।

2024 स्कोडा सुपर्ब से उठा पर्दा

4th-gen Skoda Superb

स्कोडा ने चौथी जनरेशन सुपर्ब सेडान से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पर्दा उठाया है। नई सुपर्ब में कई नए इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिनमें पेट्रोल, डीजल, माइल्ड-हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड शामिल है। हमनें तस्वीरों के जरिए 2024 स्कोडा सुपर्ब का पुराने मॉडल से कंपेरिजन भी किया है।

यह भी देखेंः फोक्सवैगन टाइगन ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

फॉक्सवेगन टाइगन पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience