• English
  • Login / Register

महिंद्रा थार ईवी की पेटेंट इमेज हुई लीक, जानिए क्या कुछ मिलेगा इसमें खास

संशोधित: नवंबर 01, 2023 11:13 am | rohit | महिंद्रा थार ई

  • 290 Views
  • Write a कमेंट

पेटेंट इमेज का डिजाइन इलेक्ट्रिक महिंद्रा थार के कॉन्सेप्ट वर्जन जैसा ही है

Mahindra Thar EV patent image

  • महिंद्रा ने अगस्त 2023 में साउथ अफ्रीका में 5-डोर थार ईवी (थार.ई) को शोकेस किया था।

  • भारत में इसे 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

  • पेटेंट इमेज में कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह ही स्क्वायर एलईडी डीआरएल और रग्ड अलॉय व्हील दिए गए हैं।

  • इसके डैशबोर्ड और सीट का कॉपीराइट लिया गया है जिनका डिजाइन और डीटेल्स भी कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा ही है।

  • थार ईवी में बड़ा बैटरी पैक दिया जा सकता है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 400 किलोमीटर से ज्यादा की हो सकती है।

महिंद्रा ने अगस्त 2023 में भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर साउथ अफ्रीका में थार ईवी का कॉन्सेप्ट वर्जन शोकेस किया था। अब महिंद्रा ने 5-डोर थाई ईवी का पेटेंट कराया है जिसकी कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई है। भारत में इलेक्ट्रिक थार को 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है।

पेटेंट इमेज से सामने आई ये जानकारी

पेटेंट इमेज में 5-डोर थार ईवी (महिंद्रा थार.ई) का डिजाइन साउथ अफ्रीका में शोकेस हुए मॉडल जैसा ही नजर आ रहा है। इसमें कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह ही स्क्वायर शेप की एलईडी डीआरएल, तीन एलईडी बार और ग्रिल पर ‘थार.ई’ नाम की बैजिंग दी गई है। पेटेंट इमेज में कॉन्सेप्ट मॉडल जैसे ही रग्ड अलॉय व्हील, बड़े व्हील आर्क और स्टाइलिश फ्रंट बंपर नजर आया है।

Mahindra Thar EV dashboard patent image

महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक थार के डैशबोर्ड का भी पेटेंट कराया है जिसमें बड़ा स्क्वायर टचस्क्रीन सिस्टम और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। हालांकि इसमें कॉन्सेप्ट वर्जन वाला 2-स्पोक ओक्टागोनल स्टीयरिंग व्हील नहीं दिया गया है, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि यह फीचर कंपनी इसके प्रोडक्शन मॉडल में दे सकती है।

Mahindra Thar EV front seat patent image
Mahindra Thar EV rear seat patented image

थार ईवी की फ्रंट और रियर बेंच सीट पर स्क्वायर पेटर्न दिया गया है जिसका भी कंपनी ने कॉपीराइट लिया है। यही चीजें इस इलेक्ट्रिक ऑफ रोडिंग कार के कॉन्सेप्ट मॉडल में भी देखने को मिली थी। कॉन्सेप्ट वर्जन में इसमे फ्रंट सीट पर कनेक्टेड हेडरेस्ट जबकि पीछे वाले पैसेंजर के लिए रूफ-माउंटेड हेडरेस्ट दिया गया था।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार 5-डोर फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर: रियर प्रोफाइल की दिखी झलक, मार्च 2024 तक हो सकती है लॉन्च

A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)

पावरट्रेन

थार ईवी के इलेक्ट्रिक पावरट्रेन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें बड़ा बैटरी पैक दिया जा सकता है और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 400 किलोमीटर से ज्यादा की हो सकती है। इसमें ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दिया जा सकता है, जबकि टेरेन ड्राइव मोड के साथ इसमें 4-व्हील ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड मिल सकता है।

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

Mahindra Thar EV

5 डोर महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक की कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। वर्तमान में महिंद्रा थार ईवी के कंपेरिजन में मार्केट में सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है।

यह भी देखेंः टाटा मोटर्स ने जीता सिंगूर प्लांट केसः टाटा नैनो को किया जाना था तैयार, अब पंश्चिम बंगाल सरकार देगी कंपनी को 766 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुआवजा

यह भी देखेंः महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा थार ई पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience