• English
  • Login / Register

15 अगस्त को महिंद्रा नई कॉन्सेप्ट कार से उठाएगी पर्दाः क्या कुछ नजर आ सकता है खास, जानिए यहां

संशोधित: अगस्त 14, 2023 03:50 pm | सोनू | महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

  • 512 Views
  • Write a कमेंट

Mahindra Thar EV and Scorpio N pickup teased

महिंद्रा साल 2020 से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने खास प्रोडक्ट को शोकेस कर रही है और इस बार भी कंपनी 15 अगस्त को यह ट्रेंड जारी रखेगी। हाल ही में महिंद्रा ने टीजर के जरिए दो नए कॉन्सेप्ट कंफर्म किए हैं, जिन्हें 15 अगस्त 2023 को शोकेस किया जाएगा और ये दोनों इलेक्ट्रिक मॉडल हो सकते हैं। कल के इवेंट में क्या कुछ रहने वाला है खास, जानेंगे आगेः

थार.ईः थार का इलेक्ट्रिक वर्जन

Mahindra Thar EV

महिंद्रा ने एक शॉर्ट वीडियो रिलीज किया है जिसमें थार के इलेक्ट्रिक वर्जन को शोकेस किया गया है जिस पर ‘थार.ई’ नाम दिया गया है। पहले इस 3-डोर मॉडल का कॉन्सेप्ट दिखाया जा सकता है और बाद में इसका प्रोडक्शन मॉडल पेश किया जा सकता है।

अगर थार ईवी का प्रोडक्शन वर्जन आता है तो यह बॉडी-ऑन-फ्रेम चेसिस पर बनी दुनियाभर में उन चुनिंदा कारों में से एक होगी, जिसमें इलेक्ट्रिक पावरट्रेन मिलेगा। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि नया ईवी प्लेटफार्म ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप भी सपोर्ट करेगा।

स्कॉर्पियो एन पिकअप वर्जन का भी होगा डेब्यू

Mahindra Scorpio N pickup teased

महिंद्रा ने टीजर में संकेत दिए हैं कि वह स्कॉर्पियो एन का पिकअप वर्जन भी लाने वाली है। इसका एक कारण ये है कि स्कॉर्पियो क्लासिक के पुराने मॉडल का पिकअप वर्जन मिलता था, जिसे दुनियाभर में काफी लोकप्रियता मिली थी।

कंपनी इसी को ध्यान में रखते हुए स्कॉर्पियो एन का पिकअप वर्जन उतार सकती है और इसे इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया जा सकता है। हमारा मानना है कि इसे महिंद्रा के नए इंग्लो प्लेटफार्म पर तैयार किया जा सकता है।

महिंद्रा ईवी के बारे में कुछ खास

Mahindra EV concepts

महिंद्रा ने अपनी ईवी डिविजन को दो सब-ब्रांडः एक्सयूवी और बीई (बॉर्न इलेक्ट्रिक) में डिवाइड किया है। एक्सयूवी.ई8 महिंद्रा एक्सयूवी 700 का ऑल इलेक्ट्रिक वर्जन है जिसकी बिक्री 2024 के आखिर तक शुरू होगी। बीई रेंज की इलेक्ट्रिक कारों को 2025 तक पेश किया जाएगा और इसमें सबसे पहले बीई.05 लॉन्च होगी। यह उन पांच इलेक्ट्रिक कारों में से एक है जिन्हें महिंद्रा ने 15 अगस्त 2022 को शोकेस किया था और हाल ही में इसे पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सयूवी.ई8 : तस्वीरों के जरिये डालिये इस कार पर एक नज़र

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience