महिंद्रा ने 5 नई इलेक्ट्रिक कारों से उठाया पर्दा, 2024 में सबसे पहले एक्सयूवी700 का इलेक्ट्रिक वर्जन होगा लाॅन्च
प्रकाशित: अगस्त 15, 2022 09:26 pm । भानु
- 9.3K Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा ने अपनी ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी काॅन्सेेप्ट्स से पर्दा उठा दिया है। इनका प्रोडक्शन 2024 से शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी ने अपने ईवी प्रोडक्ट्स को भी लाॅन्च किया है। इनमें से एक ब्रांड को एक्सयूवी जबकि दूसरे ब्रांड को बीई नाम दिया गया है।
इन पांच में से तीन ईवी काॅन्सेप्ट्स बीई लाइनअप के तहत उतारे जाएंगे जबकि बाकी दो एक्सयूवी ब्रांड के तहत लाॅन्च किए जाएंगे। डिजाइन के अलावा इनमें महिंद्रा का ट्विन पीक लोगो भी अलग सा नजर आएगा जिसे काॅपर फिनिशिंग दी गई है।
नए इंग्लो प्लेटफाॅर्म पर तैयार किया गया है इन्हें, अलग अलग कैपेसिटी की बैट्री,रेंज और परफाॅर्मेंस भी होगी अलग
महिंद्रा ने इन सभी इलेक्ट्रिक कार काॅन्सेप्ट्स को नए इंग्लो प्लेटफाॅर्म पर तैयार किया है जिसमें फोक्सवैगन एमईबी प्लेटफाॅर्म जैसे बैट्री पैक्स और मोटर्स का इस्तेमाल किया जाएगा। इस प्लेटफाॅर्म पर 170 केडब्ल्यू के फास्ट चार्ज कैपेसिटी वाली 60 से लेकर 80 केडब्ल्यूएच तक की अलग अलग कैपेसिटी वाली बैट्रियों वाली कारें तैयार की जा सकती है। सबसे ज्यादा कैपेसिटी वाली बैट्री की डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 450 किलोमीटर बताई गई है।
इन कारों में रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के ऑप्शंस दिए जाएंगे और इनका पावर आउटपुट 285 पीएस से लेकर 394 पीएस होगा।
महिंद्रा के इन 5 ईवी काॅन्सेप्ट्स पर एक एक कर डालिए नजरः
एक्सयूवी ई8
संभावित लाॅन्च,दिसंबर 2024
ये इन 5 इलेक्ट्रिक कारों में से पहली होगी जो एक्सयूवी700 का ऑल इलेक्ट्रिक वर्जन होगा। इसकी सिंगल चार्ज रेंज 400 किलोमीटर हो सकती है जिसमें सिंगल और ड्युअल मोटर ड्राइवट्रेन की चाॅइस रखी जा सकती है। इसका डिजाइन थोड़ा इलेक्ट्रिक कार जैसा ही होगा और ये एक्सयूवी रेंज की कार होगी। ग्रिल और एयरडैम के बजाए इसके फ्रंट में कुछ स्मूद से दिखने वाले एलिमेंट्स नजर आएंगे। इसमें एलईडी लाइट सिग्नेचर दिया गया है जो फ्रंट के दोनों सिरों पर चमकने के साथ फिर नीचे की तरफ क्लैडिंग तक जाएगा।
एक्सयूवी ई9
संभावित लाॅन्चः अप्रैल 2025
ये इलेक्ट्रिक एक्सयूवी700 का कूपे स्टाइल्ड वर्जन है जिसमें स्पोर्टी डीटेलिंग नजर आएगी। इसमें स्लोपी रूफलाइन दी गई है जो पिछले हिस्से में जाकर मिल रही है। इसे किआ ईवी6 का एक उंचा और ज्यादा दमदार वर्जन कहा जा सकता है। इसे एक्सयूवी ई8 जैसी ही डिजाइन लेंग्वेज दी गई है जहां काॅपर की हाइलाइटिंग भी नजर आ रही है।
महिंद्रा ने एक्सयूवी ई9 का इंटीरियर भी दिखाया है जिसके डैशबोर्ड का लेआउट एक्सयूवी700 जैसा लग रहा है। इसमें एक बड़े साइज की इंटीग्रेटेड डिस्प्ले यूनिट दी गई है और साथ ही पैसेंजर के लिए एक तीसरी स्क्रीन भी इसमें दी गई है। इसके अलावा इस काॅन्सेप्ट में 2 स्पोक स्टीयरिंग और इलेक्ट्रिक ट्विन पीक्स के लिए नया लोगो भी दिया गया है।
बीई05
संभावित लाॅन्चः अक्टूबर 2025
ये बीई लाइनअप की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार होगी। हुंडई क्रेटा के साइज की ये कार मार्केट में हुंडई कोना और एमजी जेडएस ईवी को एक स्पोर्टी काॅम्पैक्ट ईवी के तौर पर कड़ी टक्कर दे सकती है। बीई माॅडल को एक अलग तरह की डिजाइन लेंग्वेज दी गई है जहां उभरे हुए व्हील आर्क नजर आ रहे हैं। इसके फ्रंट में काफी कट्स नजर आ रहे हैं। वहीं रियर में बंपर के नीचे डिफ्यूजर और रूफ इंटीग्रेटेड 2 पार्ट स्पाॅयलर दिया गया है।
बीई 05 का केबिन ड्राइवर सेंट्रिक रखा गया है सेंट्रल कंसोल ड्राइविंग साइड और को पैसेंजर साइज को अलग से बांट रहा है। यहां कंट्रोल्स भी ड्राइवर साइड पर ही रखे गए हैं जिन्हें को पैसेंजर से थोड़ा दूर रखा गया है। इसमें इंफोटेनमेंट के लिए डैशबोर्ड के टाॅप पर पैनोरमिक इंटीग्रेटेड डिस्प्ले सेटअप दिया गया है और साथ ही पैसेंजर डिस्प्ले और इंटीग्रेटेड इंस्टरुमेंट क्ल्स्टर भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें स्कवायर शेप का 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जो काफी माॅर्डन और स्पोर्टी है। इसपर बीई की ब्रांडिंग भी की गई है।
बीई07
संभावित लाॅन्चः अक्टूबर 26
बीई07 टाटा हैरियर के साइज की प्रीमियम एसयूवी नजर आ रही है। इसका बोनट काफी उंचा है और इसमें स्लोपी रूफलाइन भी नजर आ रही है। इसमें बीई05 की तरह लाइट सिग्नेचर डिजाइन दी गई है और इसकी ओवरऑल स्टाइलिंग थोड़ी कम अग्रेसिव नजर आ रही है।
बीई07 में महिंद्रा ने पूरी डिस्प्ले को घेरता हुई एक लंबी सी डिस्प्ले दी है। इसमें ज्यादा खुलेपन का अहसास कराने के लिए बड़ी ग्लास रूफ और ग्रे इंटीरियर थीम रखी गई है। इसमें ड्राइव मोड सलेक्टर को भी काफी यूनीक डिजाइन दिया गया है।
बीई09
महिंद्रा के नए बीई लाइनअप का ये फ्लैगशिप माॅडल हो सकता है। ये एक प्रीमियम कूपे एसयूवी नजर आ रही है जो काफी लंबी भी है। ये कुछ कुछ एक्सयूवी ई9 जैसी लग रही है मगर इसमें ज्यादा आकर्षक फ्रंट और रियर एलईडी लाइटिंग दी गई है। इसका एलईडी लाइट सिग्नेचर दूसरे बीई माॅडल्स जैसा ही है।
बीई 09 महिंद्रा की ग्लोबल ईवी हो सकती है जिसमें ज्यादा परफाॅर्मेंस वाला बड़ा बैट्री पैक दिया जाएगा और इसमें कंपनी लेटेस्ट टेक्नोलाॅजी का भी इस्तेमाल करेगी।
इन सभी इलेक्ट्रिक कारों से पहले महिंद्रा एक्सयूवी400 को लाॅन्च किया जाएगा। इसका डेब्यू सितंबर 2022 में होगा और ये जनवरी 2023 तक लाॅन्च की जाएगी। नई एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी मैक्स से होगा।