पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
संशोधित: अगस्त 21, 2023 10:56 am | सोनू | महिंद्रा ग्लोबल पिकअप
- 140 Views
- Write a कमेंट
भारत ने पिछले सप्ताह अपना 77वां स्वतंत्रा दिवस मनाया और उस मौके पर महिंद्रा ने अपनी दो कॉन्सेप्ट कारों को शोकेस किया। इसी दौरान हुंडई ने अपनी एक एसयूवी कार का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया, तो वहीं ऑडी ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन उतारा। इसके अलावा टाटा की नई नेक्सन को यहां टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया। पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, जानेंगे आगेः
महिंद्रा की नई कॉन्सेप्ट कारों से उठा पर्दा
![Mahindra Thar EV](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
![Mahindra Global Pik Up](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
महिंद्रा ने भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर साउथ अफ्रीका में दो नई कॉन्सेप्ट कार - ग्लोबल पिक अप और थार.ई से पर्दा उठाया। इनके अलावा कंपनी ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों के लिए नए लोगो और नई ऑडियो थीम से भी पर्दा उठाया। महिंद्रा ने बीई 05 के प्रोडक्शन वर्जन का टीजर भी जारी किया और साथ ही भविष्य में स्कॉर्पियो एन और बोलेरो के इलेक्ट्रिक वर्जन लाने की भी जानकारी दी।
हुंडई वेन्यू का नया स्पेशल एडिशन लॉन्च
हुंडई ने वेन्यू का नया स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है, जिसे नाइट एडिशन नाम से पेश किया गया है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई कॉस्मेटिक अपडेट हुए हैं। इस नए एडिशन में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ प्रोपर मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है।
बीवाईडी ने दो नए नाम का कराया ट्रेडमार्क
चाइनीज कार कंपनी बीवाईडी ने भारत में दो मॉडल के नाम का ट्रेडमार्क कराया है, जिनमें एक सीगल और दूसरा एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी सी लायन है।
हुंडई की दो एसयूवी कारें हुईं महंगी
हुंडई ने अपनी दो एसयूवी कार - वेन्यू और ट्यूसॉन की प्राइस में इजाफा किया है। वेन्यू कार का केवल एक वेरिएंट महंगा हुआ है, जबकि ट्यूसॉन के सभी वेरिएंट्स की कीमत बढ़ी है।
होंडा एलिवेट डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू
होंडा ने एलिवेट एसयूवी को डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर दिया है। भारत में इस कार को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा, वहीं इसकी बुकिंग कंपनी जुलाई में ही शुरू कर चुकी है।
हुंडई करेगी जनरल मोटर्स के प्लांट का अधिग्रहण
हुंडई ने जनरल मोटर्स के तालेगांव स्थित प्लांट का अधिग्रहण करने के लिए एक एमओयू साइन किया है। इस प्लांट के अधिग्रहण के बाद हुंडई की भारत में तीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हो जाएगी।
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान आई नजर
नई टाटा नेक्सन कार को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार इसकी फ्रंट प्रोफाइल की साफ झलक देखने को मिली है। न्यू नेक्सन को फेस्टिव सीजन पर लॉन्च किया जा सकता है।
ऑडी क्यू8 ई-ट्रोन भारत में लॉन्च
ऑडी ने नई क्यू8 ई-ट्रोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। नई क्यू8 ई-ट्रोन पहले से ज्यादा स्टाइलिश है और इसमें बड़े बैटरी पैक का ऑप्शन और ज्यादा ड्राइविंग रेंज भी मिलती है।