कुछ ऐसा होगा महिंद्रा बीई 05 का प्रोडक्शन रेडी वर्जन
संशोधित: अगस्त 16, 2023 06:31 pm | स्तुति | महिंद्रा be 05
- 618 Views
- Write a कमेंट
बीई 05 महिंद्रा की पहली बॉर्न इलेक्ट्रिक एसयूवी कार होगी जिसे भारत में 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है
- महिंद्रा बीई 05 प्रोडक्शन रेडी वर्जन में कॉन्सेप्ट वर्जन वाली ही कई समानताएं देखने को मिलेंगी।
- इसमें फिक्स ग्लास रूफ, फ्लश डोर हैंडल और कनेक्टेड सी-शेप्ड एलईडी टेललाइटें दी जाएंगी।
- इसके मॉडर्न इंटीरियर में टचस्क्रीन सिस्टम और ड्राइवर डिस्प्ले के लिए ड्यूल इंटीग्रेटेड स्क्रीन मिलेंगी।
- इस अपकमिंग कार में 60 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जा सकता है, जिसकी रेंज 450 किलोमीटर हो सकती है।
- महिंद्रा बीई 05 प्रोडक्शन रेडी वर्जन की कीमत 25 लाख रुपए के आसपास रखी जा सकती है। भारत में इसे अक्टूबर 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है।
महिंद्रा के चीफ डिज़ाइन ऑफिसर प्रताप बोस ने एक टीज़र के जरिए बीई.05 के प्रोडक्शन रेडी वर्जन की झलक दिखाई है। भारत में इस गाड़ी के कॉन्सेप्ट वर्जन से अगस्त 2022 में पर्दा उठा था। यह महिंद्रा का पहला 'बॉर्न इलेक्ट्रिक' मॉडल होगा। भारत में इसकी बिक्री अक्टूबर 2025 तक शुरू हो सकती है।
टीज़र में क्या हुआ है खुलासा?
तस्वीरों में बीई 05 कार का टॉप एंगल देखने को मिला है, जिससे हमें इसकी फ्रंट और रियर डिज़ाइन का क्लियर व्यू नहीं मिल सका। इस गाड़ी का बोनट कॉन्सेप्ट वर्जन की तरह ही थोड़ी उठा हुआ है और इस पर बोल्ड क्रीज़ लाइंस भी मिलती है। उम्मीद है कि इसमें फुल-लेंथ ग्लॉस ब्लैक एप्लीक भी लगा हुआ हो सकता है, जिस पर बड़ी एलईडी डीआरएल्स फिट की हुई हो सकती है।
यह महिंद्रा की पहली कार होगी जिसमें फिक्सड ग्लास रूफ मिलेगा जो इसके केबिन के आधे से ज्यादा हिस्से को कवर करेगा। बीई 05 कार में एक्सयूवी 700 की तरह ही फ्लश डोर हैंडल्स दिए जाएंगे। रियर साइड पर इसमें स्पॉइलर के साथ बूट लिड और फूल लेंथ कनेक्टेड सी-शेप्ड एलईडी टेललाइटें दी जाएंगी, जिससे यह गाड़ी काफी दमदार नज़र आएगी।
टीज़र में इस गाड़ी के इंटीरियर की भी झलक देखने को मिली है। इस गाड़ी का केबिन ड्यूल इंटीग्रेटेड डिस्प्ले स्क्रीन के साथ काफी मॉडर्न और प्रीमियम नज़र आएगा। अनुमान है कि बीई 05 प्रोडक्शन रेडी वर्जन के केबिन का लुक कॉन्सेप्ट वर्जन से मिलता जुलता हो सकता है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार ईवी कॉन्सेप्ट इमेज गैलरी: इस इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ मिलेगा खास, जानिए यहां
अन्य जानकारियां
महिंद्रा बीई 05 कार कंपनी के इंग्लो प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी, जिसे खासकर इलेक्ट्रिक कारों के लिए तैयार किया गया है। अनुमान है कि इस गाड़ी में 60 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जाएगा जिसकी रेंज 450 किलोमीटर हो सकती है। महिंद्रा का दावा है कि यह गाड़ी 175 किलोवाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। बीई 05 कार को 5 प्रतिशत से 80 प्रतिशत चार्ज होने 30 मिनट का समय लगेगा।
महिंद्रा के इंग्लो प्लेटफार्म पर फ्रंट, रियर और ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन से लैस कारों को तैयार किया जा सकेगा। कंपनी के अनुसार, इस प्लेटफॉर्म पर बने रियर-व्हील ड्राइव मॉडल्स 285 पीएस तक की पावर दे सकते हैं, जबकि ऑल-व्हील-ड्राइव मॉडल का पावर आउटपुट 394 पीएस हो सकता है।
यह भी पढ़ें: तस्वीरों के जरिए जानिए महिंद्रा ग्लोबल पिक अप व्हीकल में क्या कुछ मिलेगा खास
कीमत व कंपेरिजन
अनुमान है कि बीई 05 की कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला एमजी ज़ेडएस ईवी से रहेगा। इसके अलावा इसका कंपेरिजन अपकमिंग हुंडई क्रेटा ईवी और टाटा कर्व्व ईवी से भी होगा।
0 out ऑफ 0 found this helpful